9+ best wordpress plugins for seo in hindi – वेबसाइट को serarch engine में जल्द ही rank कराने के लिए हमे website को अच्छे से seo optimize करना पड़ता है ! और यदि आपका website wordpress पर है ! तो site का seo optimize करने के लिए plugins की जरूरत होती है! यदि आपको best seo plugins के बारे में नही पता है ! तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ ले।
क्योकि जबतक आप अपने site seo को ठीक नही करेंगे ! तब तक आपकी website या blog की ट्रैफ़िक inquiries नही होगी ! इसलिए हमने best wordpress seo plugins की एक लिस्ट तैयार की है ! जिनकी मदद से आप अपने blog website seo में काफी सुधार कर सकते है ।
Blogger par free blog website kaise banaye
अब ज्यादा बात न करते हुए ! अपने topic best seo plugins के list को देखते है।
best wordpress plugins for seo in hindi
Yoast seo plugins
यह wordpress में सबसे popular seo plugins है ! जिसका use करके आप अपने वेबसाइट का seo में काफी सुधार कर सकते है ! आप इस प्लगइन को free या प्रीमियम use कर सकते है। बस आपको वर्डप्रेस plugins page में जाकर install करके activate करना होगा। उसके बाद आप अपने wordpress साइट पर yoast seo plugins का उपयोग करके की चीजें जोड़ सकते है ! जैसे कि
- Home page का में meta disruption जोड़ सकते है।
- आप अपने अलग अलग post और page में अलग अलग meta discription जोड़ सकते है।
- अपने साइट का xml sitemap create कर सकते है।
- आप अपने साइट का robot. txt और .htaccess file edit कर सकते है।
All in one seo pack plugins
यह Yoast SEO प्लगइन का alternative plugin है ! यदि आपको yoast seo plugins पसंद नही तो आप All in one seo pack plugins का इस्तेमाल कर सकते है! यह काम भी yoast seo प्लुगिन्स की तरह ही करता है ! इसे अपने साइट पर install करने के लिए आपको wordpress plugins page पर जाना पड़ेगा ! और install करके एक्टिव करना होगा।
WordPress Free website blog kaise banaye
Akismet Anti – spam
जब आप अपने वेबसाइट पर wordpress install करते है ! तो Akismet Anti – spam प्लुगिन्स को वर्डप्रेस डिफाल्ट रूप से इनस्टॉल कर देता है ! पर बहुत से न्यू b l o g g e r इसे अनइंस्टॉल कर देते हैं ! पर आप इसे अनइंस्टॉल न करे! क्योकि यह आपकी साइट के स्पैम कमेंट्स को ब्लॉक कर देता है। जो आपकी साइट का seo के लिए बेहतर होता है।
Easy Tebal of contents plugins
Easy Tebal of contents plugins आपके साइट के सभी heading को एक जगह लिस्ट कार दरशाता है ! जिसपर user एक क्लिक में पहुच जाता है ! और साथ ही साथ search engane को बताता है कि इस post में क्या क्या है। जिसकी वजह से आपकी साइट को rank होने की संभावना बढ़ जाती है।
Google analytics for wordpress by monster insights
Google analytics for wordpress by monster insights इस plugins की मदद से आप अपनी साइट के पोस्ट और कीवर्ड को ट्रैक कर अपने साइट का seo में सुधार कर सकते है! इसमें आपको यह पता चलता है कि आपकी कौन सी पोस्ट और केवर्ड पर ट्रैफिक कितना है! और कौन सी पोस्ट सबसे टॉप पर है। आप इसे भी wordpress प्लुगिन्स पेज पर जाकर इनस्टॉल कर एक्टिवेट करके google analytics code को add कर दे।
WordPress website optimization kaise kare
Jetpack by wordpress plugins
Jetpack by wordpress plugins यह एक मल्टी परपस यूज़ प्लगइन है! जो आपके on page seo के साथ साथ off page seo में भी काफी मदद करता है ! जैसे जब आप कोई भी पोस्ट लिखकर publish करते है तो यह आपके पोस्ट को ऑटोमेटिक social media पर शेयर कर देता है! पर इसके लिए आपको इसे वर्डप्रेस प्लुगिन्स पेज पर जाकर इनस्टॉल कर एक्टिवेट करे । और अपने social media account को Jetpack से कनेक्ट कर दे!
W3 Total cache plugins
W3 Total cache plugins wordpress में सबसे पॉपुलर और बेस्ट cache plugins में से एक है ! यह प्लुगिन्स आपके वेबसाइट का लोड स्पीड इनक्रीज करता है जो आपके साइट के seo के हिसाब से अच्छा होता है ! आप इसे भी वर्डप्रेस प्लुगिन्स पेज में जाकर इनस्टॉल कर एक्टिव करने के बाद full सेटअप करना पड़ेगा।
Autoptimize plugins
Autoptimize plugins एक speed बूस्टर प्लुगिन्स है। जो आपकी साइट को optimize करके उसे फ़ास्ट कर देता है ! और साथ ही images optimize करने के साथ google फॉन्ट को भी रिमूव कर देता है। यदि आप अपनी साइट को फ़ास्ट और हल्का रखना चाहते है तो यह प्लुगिन्स आपकी काफी मदत कर सकता है।
WP – Optimize plugins
WP – Optimize plugins यह प्लुगिन्स आपकी साइट के डेटा बेस को क्लीन रखने में आपकी मदत करता है! जैसे temp file , trass file, auto draf file इत्यादि को delete कर आपकी साइट स्पीड को बरकरार रखने में आपकी मदत करता है। आप इसे भी wordoress plugins page पर जाकर install करके एक्टिवेट कर दे ।
AMP Plugins for seo
AMP Plugins – यह plugins आपके website mobile user के लिए काम करता है। दिन प्रतिदिन mobile यूजर की संख्या में बृद्धि होने के कारण अपनी website को mobile frindly बहुत जरूरी होता हूं। और amp plugins के द्वारा आप चंद मिनटों में अपने साइट को यूजर फ्रिण्डली और बहुत तेज कर सकते है।
आज का टॉपिक 9+ best wordpress plugins for seo in hindi me आपको कैसा लगा आप हमें जरूर comments के द्वारा बताए । और share भी जरूर करे।