WordPress plugin install, activate, wordpress plugin, in hindi. जाने विस्तार से।
WordPress plugin install – आज क़े लेख मे हम बात करने वाले हैँ। wp plugins install और activate कैसे करते हैँ क़े बारे मे। यदि आप wordpress यूजर हैँ तो आपको plugin download और install तथा activate करने क़े बारे मे पूरी जानकारी होनी चाहिए। क्योंकि wordpress मे लगभग सभी काम plugins क़े मदद से ही किये जाते हैँ।
आसान भाषा मे कहे तो wordpress plugins mobile phone क़े apps की तरह होते हैँ। जैसे हम अपने mobile मे कुछ एक्स्ट्रा फिचर जोड़ने क़े लिए apps install करते हैँ। ठीक वैसे ही हम अपने wordpress blog पर एक्स्ट्रा चीजे add करने क़े लिए plugin को install करते हैँ। wordpress blog पर हमें कोई भी चीजे जोड़नी होती हैँ तो plugins install करके बड़ी ही असानी क़े साथ जोड़ सकते हैँ।
WordPress पर हजारों की संख्या मे plugins उपलब्ध हैँ। जिनसे से कुछ plugins को आप मुफ्त मे इस्तेमाल अपने wordpress blog पर कर सकते हैँ। और कुछ ऐसे plugin भी wordpress website क़े लिए आते हैँ। जिनको यूज़ करने क़े लिए आपको paise देकर खरीदने पड़ते हैँ। तो आइये जानते हैँ wordpress plugin install in hindi क़े बारे मे।
WordPress plugin install, activate कैसे करें।
WordPress plugins को अपने wordpress blog पर यूज़ करने क़े लिए तीन तरीके से install कर सकते हैं।
- WordPress plugins search से plugins install करें।
- WordPress plugins upload से plugins install करें।
- cpanal से wordpress plugins install करें।
WordPress plugins search से plugins install करें।
wordpress blog क़े लिए plugins install और activate करने का यह सबसे आसान तरीका हैँ आप इस तरीके से wordpress plugins directory मे मौजूद कोई भी plugins install कर activate सकते हैँ। लेकिन आपको यहाँ पर केवल free wordpress plugins ही install करने को मिलेगी। यदि आप कोई premiume plugins install करना चाहते हैँ तो वो आपको wordpress plugins directory मे नहीं मिल पायेगी।
WordPress plugins install करने क़े लिए niche दिए गए निर्देशों का पालन कर plugins install कर activate करें।
- wordpress account मे log in करें।
- plugins क़े ऑप्शन पर click करें।
- AAdd new पर click करें।
- ऊपर दाहिने साइड मे दिए गए search box मे plugins क़े नाम type कर search करें।
- Search result मे दिए गए plugins क़े सामने install क़े ऊपर click करे।
- Plugins install होने क़े बाद activate पर click कर plugins को activate कर दे।
यह भी पढ़े 👇
Blogger par free blog website kaise banaye.
How to add free website blog ahrefs tools in hindi.
WordPress website optimization kaise kare.
WordPress plugins upload से plugin install करें।
आप जिस भी wordpress plugins को install करना चाहते हैँ। सबसे पहले यूज़ download करें। उसके बाद ही आप उस wordpress plugins को install कर पाएंगे। यदि आप कोई free plugins install करना चाहते हैँ तो आपको सभी free wordpress plugins, wordpress plugins directory मे मिल जाएगी। इसलिए आप वहाँ से free plugins install कर activate कर ले। निचे मे बताए जाये तरीके से premiume wordpress plugins install करना आपके लिए अच्छा रहेगा।
- WordPress मे log in करें
- Plugins क़े ऑप्शन पर click करें।
- Add new पर click करें।
- ऊपर बाये साइड मे दिए गए upload plugins पर click करें।
- Choose file पर click करके अपना wordpress plugins का file चुने।
- Install पर click कर plugins को install कर ले।
- plugins install करने क़े बाद आपके सामने plugins activate का ऑप्शन आ जायेगा activate पर click कर plugins को activate कर ले।
cpanal से wordpress plugin install करें।
यदि आप ऊपर पटाये गए तरीके से wordpress plugins install नहीं करना चाहते हैँ। तो आप पहले wordpress plugins download करें। फिर उस file को FTP सॉफ्टवेयर क़े द्वारा यूज़ अपने wordpress site पर upload कर सकते हैँ। पर plugins file को upload wp-content क़े अंदर बने plugins क़े फोल्डर मे ही करें।
WordPress plugins को upload करने क़े बाद wordpress dashboard मे जाकर plugins को activate कर पाएंगे। लेकिन इस तरीके से plugins को upload करने क़े लिए आपके होस्टिंग मे cpanel होना अनिवार्य हैँ अन्यथा आप इस तरीके का उपयोग plugins install करने क़े लिए नहीं कर पाएंगे।
सलाह
यदि आप कोई wordpress plugin install करना चाहते हैँ तो आप ऊपर मे बताए गए दोनों तरीके आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैँ। क्योंकि हर किसी होस्टिंग मे cpanel नहीं होता हैँ। और इस तरीके का यूज़ new blogger क़े लिए भी सही नहीं होते हैँ।
आज का लेख WordPress plugin install, activate, wordpress plugin, in hindi. आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों क़े साथ और social media site जैसे Facebook, Tweeters पर share जरूर दे। आपके मे कोई सवाल हो तो भी आप हमसे comments क़े माध्यम से पूछ सकते हैँ। और Facebook Pages Like दे।