WordPress free website blog kaise banaye in hindi – आप भी अपना ब्लॉग , वेबसाइट फ्री में बनाना चाहते है और अपनी नॉलेज को वेबसाइट ब्लॉग के माध्यम से शेयर करना चाहते है ! तो यह पोस्ट केवल आपके लिए ही है। क्योकि आज हम free website blog kaise banaye स्टेप बाई स्टेप जानेगे।
आप के पास एक ब्लॉग होना बहुत अच्छी बात होती है! जिसकी माध्यम से आप बहुत से लोगो की मदद कर सकते हैं ! और आप इंटरनेट की दुनिया मे अपना एक अलग पहचान बना सकते हैं ! और कुछ पैसे भी कमा सकते है।
इंटरनेट पर बहुत से ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है जो हमे free blog website बनाने की सुविधाएं प्रदान करते है ! But इनमे सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म हैं wordpress. com और दूसरा है blogger. com ये दोनों ही हमे free website, blog create करने की सुविधा प्रोवाइड करते है ! जिसका यूज़ करके हम free में ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है। इसलिए आज हम जानेगे वर्डप्रेस फ्री ब्लॉग के बारे में।
WordPress website optimization kaise kare
तो आइए जानते हैं कि वर्डप्रेस फ्री वेबसाइट ब्लॉग कैसे बनाते है।
WordPress पर free website blog kaise banaye.
1. आपको free wordpress blog website बनाने के लिए wordpress. com जा कर start your website के बटन को क्लिक करे।
2. उसके बाद अगले पेज में आपको एक वर्डप्रेस एकाउंट बनाना पड़ेगा ! इसलिए सबसे ऊपर में आप अपना email id टाइप करें और उसके नीचे में आपको एक usser name टाइप करें उसके बाद एकदम लास्ट में आपको अपना password टाइप करें और create your account के बटन को क्लिक कर दे।
4. अब आपका वर्डप्रेस account बन गया तो आप wordpress में Log in कर ले। log in करने के बाद search box में अपने साइट का नाम दर्ज करके पता कर ले की वो साइट नाम अबलेबल है या नही ।
5. अब आपको निचे में अबलेबल साइट नाम का लिस्ट दिखाई देगा। जिसमे कुछ प्रीमियम डोमेन नाम भी रहेंगे । जिनको खरीदना पड़ेगा ! और सबसे ऊपर में फ्री साइट नाम रहेगा ! आप उसे सलेक्ट कर ले।
6. इस page में आप Start with a free site पर click करे।
7. अब आपका Free website blog create हो चुका है । और अब आप अपने अनुसार ब्लॉग वेबसाइट का सेटिंग करके या फिर wp Admin को क्लिक करके आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते है।
मैंने आपको WordPress Free website blog kaise banaye के पोस्ट में पूरी जानकारी दी है ! अगर फिर भी आपको कही पर परेशानी आती है तो आप हमसे पूछ सकते है।