Which business is best in village, Best business ideas for village in hindi मे जाने पूरी जानकारी।
Which business is best in village – क्या आप बिज़नेस शुरू करने क़े लिए best business ideas in village area क़े बारे मे इंटरनेट पर सर्च कर रहे है। परन्तु आपको कोई idea नहीं आ रहा की कौन सा business शुरू की जाये। और उसे low investment मे बिज़नेस शुरू किया जा सके।
दोस्तों यदि आप भी अपने village मे business करने क़े लिए विचार कर रहे है। तों आज का आर्टिकल best business ideas for village in hindi को धयान से पढ़े। क्योंकि मै यहाँ आपको कुछ बेहतर small business ideas in hindi मे आपको बताऊंगा। जिससे आपको अपना business चुनने मे काफ़ी मदद मिलेगी।
चलिए ज्यादा देर न कर अपने आर्टिकल मे आगे बढ़ते है। और जानते है best business ideas in village area in hindi क़े बारे मे।
Best business ideas in village area in hindi.
यहाँ पर आपको मै कुछ चुनिंदा business ideas in village area in hindi क़े बारे मे बतानेवाला हूँ। जिससे आपको अपना बिज़नेस चुनने मे काफ़ी हेल्प मिलेगी। और उस business को करके आप अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
किराना शॉप Business
दोस्तों village business मे सबसे अच्छा और ज्यादा चलनेवाला बिज़नेस है। इसमें आपको बहुत सारे आइटम आ जाते है। जिनकी जरूरत हर एक घर मे होती है। ऐसे मे आपके पास एक अच्छा विकल्प होता है। किराना स्टोर शॉप का। इसमें प्रॉफिट भी अच्छी हो जाती है।
यदि आप गॉव मे बिज़नेस शुरु करना चाहते है। तों एक किराने की दुकान खोल सकते है। क्योंकि यह low investment business ideas क़े अंदर आता है। इसे काम लागत मे शुरू किया जा सकता है.
फिर भी आपके मन मे कोई सवाल आता हो तों आप अपने नजदीक किसी किराने की दुकान पर जाकर पता कर सकते है।
दोसो village मे किराने शॉप का business करने से दोनों तरफ से फायदा होता है। क्योंकि गॉव मे लोग सामान खरीदने क़े लिए चावल, गेहूं किराने शॉप पर बेचकर ही समान खरीदते है। इसलिए किराने शॉप का मालिक गेहूं और चावल को सस्ते दम पर लेता है।
इस कारण किराने शॉप मे ग्राहक का माल खरीदते वक्त और ग्राहक को माल बेचते वक्त दोनों तरफ से फायदा हो जाता है। इस बिज़नेस से दिनभर मे आप एक हजार से दो हजार रुपये आराम से कमा सकते है।
सिंगार स्टोर in village area.
which business is best in village – सिंगार स्टोर शॉप भी best business ideas in village area क़े लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस बिज़नेस को low investment मे शुरु किया जा सकता है। यह हर समय ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है। परन्तु त्यौहार और शादी क़े मौसम मे इसकी सेल कभी बढ़ जाती है।
यदि आप कोई महिला है। और आप गाँव मे बिज़नेस करने क़े लिए सोच रही है। तों सिंगार शॉप बिज़नेस आपके लिए एक best ऑप्शन हो सकता है। आप इस बिज़नेस को शुरू कर अच्छे पैसे कमा सकती है।
इस बिज़नेस को महिलाओ क़े द्वारा करने से काफ़ी अच्छी सेल हो जाती है। क्योंकि इसमें हमारा ग्राहक भी केवल महिलाएं ही होती है। और वो कोई भी सामान निःसंकोच खरीद सकती है।
मेरा कहने का मतलब है की इसमें महलाये क़े लिए कुछ प्राइवेट चीज भी होती है। जो किसी पुरुष से खरीदने मे उन्हें परेशानी होती है। पर महिला से वो सामान आराम से खीरीद सकती है।
यदि आपको इस बिज़नेस को अपने गाँव मे करने का मन है पर आप शुरु करने से घबरा रही है तों आप काम लागत मे इस business को शुरू करके ट्राई कर सकती है। और जब आपका business चलने लगे तों इसमें ज्यादा पैसे लगा सकती है।
कपड़ा सिलाई business ideas
Village business ideas मे कपड़ा सिलाई बिज़नेस idea आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस बिज़नेस को करके आप अच्छे पैसे कमा सकते है। इस बिज़नेस को महिला व परुष दोनों क़े द्वारा किया जा सकता है।
यदि आप गॉव मे ही बिज़नेस खोलने क़े लिए विचार कर रहे है। तों यह बिज़नेस आपके लिए best हो सकता है। यदि आप कोई महिला है और आपको सिलाई नहीं आती तों आप सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों से प्रशिक्षण लेकर अपना बेवसाय शुरुआत कर सकती है। इसमें आपको कपडे सिलाई करने का आर्डर सालो भर मिलता है। और त्यौहार व शादी क़े महीनों मे काफ़ी ज्यादा आर्डर मिलते है।
इस business की शुरआत भी बहुत काम पैसे मे की जा सकती है। क्योंकि इसमें केवल एक सिलाई मशीन, धागा, फीता व कैची की जरूर होती है जो आप अपने नजदीकी शहर से ले सकेंगे।
इसमें आपको पर पीस कपडे सिलाई क़े अनुसार पैसे मिलते है। आप जितना ज्यादा कपडे सिलेंगे उतना ही आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे। आप इस बिज़नेस से 500 रुपये से 1000 रुपये प्रतिदिन कमा पाएंगे।
ब्रेकफास्ट शॉप in hindi मे।
ब्रेकफास्ट शॉप भी best business ideas in village area क़े लिए अच्छा विकल्प है। इस business की शुरुआत गाँव मे की जा सकती है। आपको बहुत से ऐसे गाँव देखने को मिल जायेंगे जहाँ पर ब्रेकफास्ट शॉप मौजूद है। और उनकी सेल भी काफ़ी अच्छी होती है।
ऐसे मे ब्रेकफास्ट शॉप खोलना आपके लिए काफ़ी हेल्पफुल हो सकता है।
बच्चे, बूढ़े और जवान सभी लोग ब्रेकफास्ट करते है। और किसी को भूख लगने पर ब्रेकफास्ट घर पर समय से न बनने क़े कारण भी लोग ब्रेकफास्ट शॉप पर जाते है।
होने खुद देखा है जो लोग गाँव मे ठेले पर पुरे गाँव घूमकर एक निश्चित समय पर ब्रेकफास्ट सेल करते है। और वो किसी दिन समय से गाँव क़े किसी स्थान पर लेट पहुंचते है तों लोग उनका आने का इंतजार करते रहते है।
इस business मे भी काफ़ी अच्छी प्रोफिट हो जाहि है। जो लोग सिर्फ गाँव मे 2, 3 घंटे धूमकर केवल एक आइटम ब्रेकफास्ट सेल करते है। वो केवल दो, तीन घंटो क़े अंदर 500 से 700 रुपये तक कमा लेते है।
यह भी पढ़े 👇
Small business ideas in hindi for village
Small business ideas in hindi.
Business ideas online in hindi.
Business ideas in Rajasthan in hindi.
Manufacturing business ideas in hindi.
Small business ideas for-village
अंतिम शब्दों Which business is best in village क़े बारे मे।
दोस्तों मेरा काम अपटक सही जानकारी ( Which business is best in village ) पहुंचना है। जिससे आपको अपना business चुनने मे असानी हो। बिज़नेस करना या न करना वो केवल आपके ऊपर निर्भर है। पर यदि आप बिज़नेस करने को लेकर सीरियस है और बिज़नेस करना चाहते है। तों आप बिज़नेस चुनकर सबसे पहले लोकल रिसर्च जरूर कर ले।
इससे आपको पता चलेगा की उस बिज़नेस की डिमांड आपके यहाँ कितना है। और बिज़नेस शुरू करने पर क्या क्या परेशानी आ सकती है।
यदि आपको उस बिज़नेस की परेशानीयों क़े बारे मे पता रहेगी तों आप बिज़नेस शुरू करने क़े बाद उसमे आनेवाली परेशानियों का सामना करने क़े लिए आप पहले से ही तैयार रहेंगे।
अंत मे मै आपसे यही कहूँगा की आप जो भी business शुरू करें। उसे पुरे मन से और मेहनत क़े साथ करें। इससे आपको एक दिन जरूर सफलता मिलेगी।
आज का लेख Which business is best in village, Best business ideas for village in hindi मे आपको पसंद आया हो तों इसे social media website जैसे Facebook, Tweeters पर share जरूर कर दे। और Facebook पेज लाइक करें।