What is sms in hindi , sms ka matlab kya hai जाने sms kya hai in hindi मे पूरी जानकारी।
आज क़े इस तकनिकी दुनिया मे बहुत से काम जिसे पहले करने मे कुछ समय लगते थे। वो अब चन्द सेकेण्ड मे हो जाते है। और हमें कही जाने की जरूरत भी नहीं होती। क्योंकि हम घर बैठे बैठे उस काम को कर सकते है।
उन सभी कामों मे एक है text messages यानि sms मैंने सोचा की आज आपलोगो को क्यों न sms क्या है? ( What is sms in hindi ) क़े बारे मे हिन्दी मे आपको पूरी जानकारी दू।
इसलिए यदि आप sms kya hai in hindi और sms ka matlab kya hai क़े बारे मे जानना चाहते है तों इस लेख को जरूर पढ़े। इस लेख को पढने क़े बाद आपके सारे डाउटस कलियर हो जायेंगे।
तों आइये बिना देर किये आपने टॉपिक की ओर चलते है और जानते है। Sms क्या है in hindi क़े बारे मे।
Sms kya hai ? What is sms in hindi.
दोस्तों एक मोबाइल फ़ोन से दूसरे मोबाइल फ़ोन पर भेजे गए text massages ( सन्देश ) को sms कहा जाता है। जैसे आप आपने दोस्त व रिलेटिव को आपने फ़ोन से उसके फ़ोन पर कोई सन्देश भेजते है। तों उसे ही sms कहते है।
सिधे शब्दों मे कहे तों एक सेलफ़ोन से दूसरे सेलफ़ोन पर text message सन्देश भेजना ही sms कहलाता है।
SMS को message क़े नाम से भी जाना जाता है। पर इसे hindi भाषा मे सन्देश कहते है। जहाँ पहले ज़माने मे एक सन्देश भेजनें व उसका उतर पाने मे महीनो गुजर जाते थे। वही मोबाइल फ़ोन क़े आने क़े बाद यें काम कुछ ही सेकेण्ड मे हो जाते है।
SMS यानि short message service या सन्देश भेजनें क़े माध्यम को texting क़े नाम से ज्यादा जाना जाता है। क्योंकि यह शब्द काफ़ी पॉपुलर है।
पर हमें एक sms करने क़े लिए cellular data network की जरूरत होती है। और आपको sms ( short message service ) क़े नाम से पता भी चल गया होगा की एक एसऍमएस मे कम characters क़े ही सन्देश भेजे जा सकते है।
क्योंकि एसऍमएस क़े characters लिमिट होते है। आप उससे अधिक characters क़े sms नहीं भेज पाएंगे। यदि आप को लम्बा सन्देश भेजना चाहते है तों थोड़ी थोड़ी text messages बारी बारी करके भेजे जा सकते है।
यदि एक standard sms characters limit बात करें तों 160 character पर text message होते है जिनमे space included है।
अब आपको sms क्या है क़े बारे मे अच्छे से समझ आ गया होगा। इसलिए अब हम sms क़े इतिहास क़े बारे मे जान लेते है।
Sms का इतिहास क्या है। Information in hindi.
Franco-German GSM cooperation ने सन 1984 मे इस sms कांसेप्ट को सबसे पहले डेवलप किया। इसे जिन लोगो ने डेवलप किया वो थे Friedhelm Hillebrand और Bernard Ghillebaert.
और सन 1992 मे सबसे पहला text messages Neil Papworth क़े द्वारा भेजा गया था। जो पेशे से एक डेवलपर थे।
तब मोबाइल फोन मे keyword नहीं होते थे। जिसके कारण Neil Papworth को pc मे अपना सन्देश type करके भेजना पड़ा था।
उनका पहला text था Merry Christmas जिसे उन्होंने Richard Jarvis को successfully send किया था।
उस समय सेलफ़ोन मे sms की फिचर भी नहीं होते थे। पर सन 1993 मे नोकिया ने आपने सेलफ़ोन मे एसऍमएस की फिचर ऐड की और सन 1997 मे अपना सेलफ़ोन केवोर्ड फेचर्स क़े साथ मार्केट मे लाया।
उसके बाद सन 2000 तक कई मोबाइल फ़ोन कंपनी ने sms मे कई implement किये। और आज नतीजा आपके सामने है।
जहाँ पहले क़े मोबाइल फ़ोन मे उस समय sms की फेचर भी नहीं थी लेकिन अब क़े मोबाइल इतना एडवांस हो चुके है। जिसमे आप घर बैठे बहुत सारे काम किये जा सकते है।
Sms का full form क्या होता है।
Sms का फुल फॉर्म Short Message Service होता है।
Sms कैसे भेजे।
आप मे कुछ लोगो को पता ही होगा की sms करने का सही तरीका क्या है। फिर भी मै आपको बता दू की एसऍमएस भेजनें क़े लिए एक सेलफ़ोन या sms sender apps की जरूत होती है।
बस आपको sms भेजनें क़े लिए एसऍमएस type करके मोबाइल नंबर इंटर करने क़े बाद send बटन प्रेस करना होता है। बस आपका संदेश भेज दिया जाता है।
इसे भी पढ़े 👇
बस कुछ ही सेकेण्ड मे आपका भेजा गया sms रिसीव हो जाता है यदि एसऍमएस रिसीवर का मोबाइल ऑफ है तों उसके मोबाइल फ़ोन ओपन करने क़े बाद massages रिसीव हो जायेंगे।
दोस्तों sms की तरह मंस भी काम करता पर इनके काम करने क़े तरीके अलग अलग होते है तों हम जान लेते है sms vs mms message ( what is mms sms ) क़े बारे मे।
What is mms sms, sms vs mms message in hindi.
Sms vs mms message – sms और mms मे क्या अंतर है हम जान लेते है।
Sms
दोस्तों sms का फुल फॉर्म होता है। Short Message Service जिसे आप text messages क़े नाम से भी जानते होंगे।
जिसमे आप 160 character तक ही massages type करके भेज सकते है। यदि आप कोई लम्बा मैसेज type करके भेजते है।
तों वह messages automatic ही छोटे text message मे बदल जाते है।
Mms
वही mms का फुल फॉर्म Multimedia Messaging Service होता है आप एक mms मे videos, photos, audio और कुछ conten भी भेजे जा सकते है।
अभी सारे न्यू मल्टीमीडिया सेल फ़ोन Mms को सपोर्ट करते है।
अब आपका sms vs mms message मे क्या अंतर है आपको पता चल गया होगा।
आज का लेख What is sms in hindi, sms ka matlab kya hai मे कुछ नया सिखने को मिला हो और sms vs mms message मे अंतर समझ मे आया हो तों आप इस लेख को आपने दोस्तों क़े साथ और सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्विटर पर शेयर जरूर करें और फेसबुक पेज लाइक कर दे।