Google keywords rank checker | website ranking check in Hindi.
Google keywords rank checker, website ranking check in Hindi. जाने हिन्दी मे पूरी जानकारी।
Keywords checker – आज क़े इस लेख मे हम बात करने वाले है। keywords rank checker tools क़े बारे मे क्योंकि अक्सर new blogger जो अभी अपना bloggings करियर शुरू करते है। और अपने blog पर कुछ पोस्ट लिख लेते है। और अपने लिखें गए पोस्ट क़े keywords को google search result मे keywords checker tools क़े द्वारा अपनी पोस्ट क़े पोजीशन चेक करना चाहते है। इसलिए आज हम उन लोगो को बताने वाले है की आप कैसे अपने blog और website क़े keyword को गूगल सर्च मे पोजीशन चेक कर सकते है। rank tracker का यूज़ करके।
दोस्तों यदि आप भी अपने blogg और website क़े keywords को google search result मे पोजीशन को check करके अपने site क़े परफॉर्मेंस पर नजर रखना चाहते है तों यह लेख आपके काम का हो सकता है।
आज हम जो भी rank tracker tools क़े बारे मे बतायंगे वो सभी free मे available होंगे। क्योंकि जो अभी new blog create किये होंगे। हो सकता है वो paid keywords checker tool एफ़ोर्ड न कर पाए। तों चलिए बिना देर किये अपने टॉपिक की ओर चलते है। और जानते है। site keywords ranking check करना क्यों जरूरी है।
Note – दोस्तों मेरा नाम रंजीत कुमार है मै ब्लॉगिंग के छेत्र मे सन 2013 से काम कर रहा हु. इस पोस्ट लिखने का उदेश्य यह है की आप जैसे न्यू ब्लॉगर को अपनी वेबसाइट के कीवर्ड को गूगल मे रैंकिंग पोजीशन चेक कर पाए.
यहाँ दिए गए सभी कीवर्ड्स रैंकिंग टूल्स बिलकुल मुफ्त और आपके काम के साबित होने वाले है.
क्योंकि मै भी इसे use करता हु. इसके रिजल्ट काफ़ी अच्छे होते है.

Contents List
Google keywords rank checker tools क्यों जरुरी है।
आप यदि blogging करते है। तों आपको पाता ही होगा की एक website or blog क़े लिए सही keywords कितना महत्वपूर्ण होता है। इसलिय जब आप एक बेहतर keyword चुनकर एक आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते है। तों आपके द्वारा लिखें गए आर्टिकल google search मे कैसा परफॉर्म करता है। जानने क़े लिए keywords rank checker tool का उपयोग किया जाता है।
आप ब्लॉगिंग करते है और keywords ranking check tool का उपयोग नहीं करते है। तों आपको पता ही नहीं चल पायेगा की आपका पोस्ट गूगल सर्च रिजल्ट मे किस पोजीशन पर शो हो रहा है। इसलिए keyword rank checker tools एक blogger क़े लिए बहुत जरुरी होता है।
इससे आपको आपकी सभी पोस्ट की गूगल सर्च रिजल्ट मे पोजीशन और आपके सारे वेबसाइट क़े rank keywords का पता चल जाता है। जिससे आप अपने site को और बेहतर कर सकते है।
कभी कभी कोई ब्लॉग पोस्ट किसी दूसरे कीवर्ड्स पर रैंक कर जाता है । जो किसी साइट के लिए अच्छी बात नही होती है। इसलिए ऐसे कीवर्ड को खोजने में भी कीवर्ड ranking check tool हमारी काफी हेल्प करता है।
अब आप अच्छी तरह से समझ चुके होंगे कि keywords checker टूल हमारे लिए क्यो जरूरी होता है।
Google keywords position checker tool in hindi.
हम आपको Google keywords position checker tool के बारे में बताने से पहले बता दु। की कीवर्ड rank tracker tools दो तरह से यूज़ होते है। पहले में आपको एक ब्लॉग पोस्ट के url और उस पोस्ट के कीवर्ड को डालकर दूसरे में सिर्फ एक ब्लॉग का url डालकर कीवर्ड पोजीशन चेक किये जाते है।
मैं इस लेख में आपको सिर्फ ब्लॉग url डालकर कवर्ड रैंक पोजीशन चेक करने के बारे में बताऊंगा। और सबसे अच्छे कुछ फ्री टूल्स के बारे में।
Google search consol keywords rank checker tools.
Google search consol का इस्तेमाल सभी ब्लॉगर करते है। क्योकि यहाँ पर हमारी ब्लॉग, वेबसाइट ऐड होती है । पर क्या आपको पता है की गूगल सर्च कंसोल एक बेस्ट कीवर्ड rank tracker टूल्स है। जहा पर आप अपने साइट के सारे रैंक कीवर्ड देख सकते है। और साथ मे सर्च रिजल्ट पोजीशन भी पता कर सकते है। अपने ब्लॉग के keywords ranking check करने के लिए निम्नलिखित चरणों को पालन करे ।
Google keywords rank checker | website ranking check in Hindi.Google keywords rank checker | website ranking check in Hindi.
- Google search consol डैशबोर्ड ओपन करे।
- Performance के सामने दाये साइड में open Report पर क्लिक करे।
- Date सलेक्ट करे जैसे 7डे, 28डे, 3 months इत्यादि।
- नीचे बाये साइड में Queries के ऑप्शन को सलेक्ट करे।
- अब आपके सामने आपके साइट के सारे रैंक कीवर्ड्स दिख जाएंगे और वो कीवर्ड गूगल सर्च रिजल्ट में कौन से पोजीशन पर रैंक कर रहे है उसे भी यहाँ से देख सकते है।
Small seo tools keywords rank checker tools
स्माल एसईओ टूल्स भी एक बेहतरीन free keywords rank checker tools है। जिसके उपयोग से आप अपनी साइट के कीवर्ड्स ranking check बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है।
अपने साइट के रैंक कीवर्ड्स चेक करने के लिये नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
Google keywords rank checker | website ranking check in Hindi.Google keywords rank checker | website ranking check in Hindi.
- smallseotools वेबसाइट पर जाए।
- By url के ऑप्शन को सलेक्ट करे।
- अपना ब्लॉग url टाइप करें। कैप्चा verify करे।
- check position पर क्लिक करे।
Thehoth google keywords rank tracker tools
Thehoth भी एक काफी पॉपुलर और फ्री keywords rank checker tools है। आप इस टूल्स का भी इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग के सारे कीवर्ड्स के रैंकिंग और पोजीशन चेक कर सकते है। इसका टूल्स का उपयोग काफी आसानी से किया जा सकता है।
Google keywords rank checker | website ranking check in Hindi.Google keywords rank checker | website ranking check in Hindi.
- Thehoth वेबसाइट पर जाए।
- अपने ब्लॉग url टाइप करें।
- View google rankings पर क्लिक करे।
- अब आप यहाँ अपने साइट के रैंकिंग कीवर्ड्स और पोजीशन को देख सकते है।
आज का लेख Google keywords rank checker, website ranking check in Hindi. आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ और social media website जैसे facebook, tweeters पर share जरूर कर दे। और facebook page like कर दे। यदि आपके मन मे कोई सवाल हो तो भी आप हमसे पूछ सकते है।