• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Hinditech net blog

hindi tech

hindi tips and tricks

  • Home
  • About
  • Online money
  • Application
  • हमसे संपर्क करें.
  • Gest post
You are here: Home / Blogging / Wordpress website optimization kaise kare | 2021 क़े तरीके।

WordPress website optimization kaise kare | 2021 क़े तरीके।

10/09/2020 by Ranjit Kumar

WordPress website optimization

WordPress website optimization kaise kare | 2021 क़े कुछ बेहतरीन तरीके जाने।

2021 WordPress website optimization kaise kare in hindi me – जब हम website, blog create करते है तो उसके बाद हमारा अगला काम होता है। website optimize करना ! अगर आप भी अपनी वेबसाइट का page view बढ़ाना चाहते हैं! तो आपको wordpress website optimize अच्छे से करना होगा।

सबसे पहले जानेगे कि wordpress website optimization क्यों करते है। और kaise kare।

अगर हमारी wordpress website optimize न हो तो यूजर के सामने वेबसाइट लोड होने में 1 सेकंड की भी देरी होगी तो 10 प्रतिसत यूजर साइट को स्किप करके दूसरी और चले जाते है! जिसकी वजह से हमारी पेज व्यू काम होने के साथ साइट यूजर भी कम होने लगते है।

और धीरे धीरे हमारी google ranking भी down होने लगती है ! google search engine भी हमारी साइट को इग्नोर करने लगता है ! और ये हमारे वेबसाइट के लिए अच्छे नही होते है। क्योंकि हमारे website यूज़र का 85 प्रतिसत सिर्फ़ और सिर्फ़ google search इंजन से ही आते है।

blogger vs wordpress koun sa platform best hai

आइये अब जानते है कुछ कॉमन मिस्टेक जो अक्सर न्यू ब्लॉगर करते है।

WordPress website optimization
Website optimization kaise kare

1. अन ऑप्टिमाइज़ इमेज यूज़ करना । जो हमारी साइट की लोडिंग स्पीड को बढ़ा देते है।

2. Home page पर चार पांच से ज्यादा पोस्ट को रखना ।

3. एक post में कई तरह के font को यूज़ करना

4. बिना किसी काम के प्लुगिन्स इनस्टॉल करना । और ज्यादा विडगेट्स यूज़ करना।

5. ज्यादा हैवी theme यूज़ करना।

अगर आप भी ऐसे मिस्टेक अपने साइट पर कर रहे है तो आप पहले उसे सही कर ले। आइये अब जानते है ! WordPress website optimization kaise kare के बारे में।

आज हम जानेंगे-

  • WordPress वेबसाइट optimization kaise kare. 2021
    • अभी आप website optimization के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

WordPress वेबसाइट optimization kaise kare. 2021

1. Home page optimize करना।

wordpress website के home page पर 4 या 5 post से ज्यादा न रखे। और काम से कम विडगेट्स का इस्तेमाल करे ! क्योंकि home page पर ज्यादा post और विडगेट्स होने के कारण आपकी website की लोड speed स्लो होगी ! और जब आपके site पर विज़िटर आएगा or site open करेगा ! तो साइट को open होने में देरी होगी ! तो वो विज़िटर ज्यादा इंतजार न करके आपकी साइट को स्किप करके आगे निकल सकता है। इसलिए साइट के home page को optimization करना जरूरी हो जाता है। kaise kare

अभी आप website optimization के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

2. Optimize imeges use करना।

आप जब भी अपने wordpress website पर imeges यूज़ करने के लिए उपलोड करते है ! तो आप उसे imeges compresser tool से compress करके ही साइट पर अपलोड कर ! इससे आपकी इमेजेस के क्वालिटी भी खराब नही होगी और इमेजेस का साइज भी कम हो जाएगा ! और आप कुछ Imege optimize plugins का भी इस्तेमाल कर है। जैसे EWWW Image Optimizer या S mush plugin

  • S mush plugins – यह प्लगइन आपके website के इमेज़ को lazy load कर देता है। इसका मतलब की जब तक यूजर उस इमेजेस तक पहुच न जाये तब तक इमेज़ load नही । होता । और आपका साइट फ़ास्ट लोड होने लगता है।
  • EWWW Image Optimizer plugin – यह प्लगइन आपके इमेज के क्वालिटी को खराब किये बिना उसे optimize कर देता है! यानी ज्यादा kb के imeges को कम kb में कन्वर्ट कर देता है।

एसईओ क्या है?

3.अपने website या post में ज्यादा font का इस्तेमाल न करें।

कई बार ऐसा होता है ! कोई वेबसाइट ओनर यूजर को अट्रैक्ट करने के बहुत सारी फॉन्ट का इस्तेमाल कर देते है! जैसे title अलग font में , सब हेडिंग अलग फॉन्ट में और पोस्ट का फॉन्ट अलग ! लेकिन ऐसा करने से वेबसाइट को optimize करने में बहुत परेशानी होती है ! इसलिये आप जब भी कोई अपने site पर पोस्ट लिखे एक ही फॉन्ट का इस्तेमाल करे।

4. Theme को optimize करे ।

wordpress पर हजारों की संख्या में फ्री थीम मौजूद है । जिसका आप यूज़ कर सकते है ! लेकिन फ्री theme के साथ कुछ लिमिटेस होती हैं ! इसका मतलब की इसमे सुविधाये बहुत कम मिलती ! जिसके करन हम इसे ज्यादा Customize या ऑप्टिमाइज़ नही कर सकते हैं।

इसलिए जहा तक हो सके आप अपने साइट पर फ़ास्ट लोडेड प्रीमियम थीम ही यूज़ करे। ये थीम पूरी तरह पहले से ऑप्टिमाइज़ होती है !

5. plugins का इस्तेमाल काम करे।

आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट पर जहा तक हो सके काम से कम प्लुगिन्स का उपयोग करे ! अगर आपको कोडिंग आती है । आपको प्लुगिन्स का इस्तेमाल न के बराबर करे ! और अपना सारा काम कोडिंग के द्वारा ही करे।

6. Wordpres website update करे

wordpress पर कुछ न कुछ हमेशा अपडेट आते ही रहते है ! आप इसे इग्नोर न करे। अपने वेबसाइट के थीम , प्लुगिन्स और वर्डप्रेस को हमेशा अपडेट करते रहे।

7. Java script और css को optimize करे।

WordPress blog kaise banaye.

वर्डप्रेस साइट को जल्द लोड न होने का कारण होता है java script और css यह आपकी साइट हेल्थ को काफी खराब कर देता है ! इसे भी प्लुगिन्स के द्वारा ऑप्टिमाइज़ किया जा सकता है।

  • WP Rocket plugin – यह एक प्रीमियम प्लुगिन्स है और सबसे बेस्ट है ! क्योंकि यह java script और css को optimize करने के साथ बहुत कुछ ऑप्टिमाइज़ करता है जैसे cache, database, optimization, lazy load, page caching, G zip compression, google font optimization, इत्यादि।
  • WP Super Minify – यह भी एक बेस्ट प्लगइन है। जो आपके साइट के css और java script को ऑप्टिमाइज़ करता है।

8. Cache plugin का इस्तेमाल करें

आप अपने साइट पर cache प्लुगिन्स का इस्तेमाल करे ! क्योंकि इससे आपके साइट पर जो भी यूजर आयगा उसके ब्राउज़र में cache सेव हो जाएगा। और वो आपके साइट पर दुबारा आता है तो आपकी साइट पहले से ज्यादा फ़ास्ट लोड होगा।

आज टॉपिक WordPress website optimization kaise kare in hindi me आपको कैसा लगा हमे comments के द्वारा जरूर अपनी राय दे

Filed Under: Blogging

Primary Sidebar

Featured post

What is cpu in computer in hindi - सीपीयू क्या होता है.

What is cpu in computer in hindi – सीपीयू क्या होता है.

Computer information in hindi - कंप्यूटर की जानकारी.

Computer information in hindi – कंप्यूटर की जानकारी.

Microprocessor kya hota hai in hindi | what is माइक्रोप्रोसेसर हिन्दी मे.

Microprocessor kya hota hai in hindi | what is माइक्रोप्रोसेसर हिन्दी मे.

Categories

Subscribe Now

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Copyright © 2022 hinditech