Web series kya hai? popular web series in hindi मे जाने।
Web series kya hai – क्या आपको पता है की वेब सीरीज क्या है? यदि आप भी web series क़े बारे मे पूरी जानकारी चाहते है। तों इस लेख को पढ़ रहे है तों आप बिलकुल सही जगह पर है। यहाँ आपको web series kya hai से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी। आपको कही और जाने की जरुरत नहीं हैं। बस आप इस लेख को पूरा पढ़ ले।
दोस्तों आजकल वेब सीरीज की काफ़ी ज्यादा चर्चा हो रही है। और आये दिन new web series था सीरियल रिलीज़ भी हो रही है। पर आज भी बहुत से लोग को पता भी नहीं की web series kya hota hai.
आपको सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि पर वेब सीरीज क़े सबसे लोकप्रिय यानि चर्चित किरदारों क़े बारे मे बात करते हुए देखे जा सकते है। क्योंकि अब हिन्दी फ़िल्म की तरह वेब सीरीज क़े भी काफ़ी ज्यादा फैन्स होते जा रहे है और उनकी संख्या भी दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है।
अब काफ़ी ज़्यदा लोग वेब सीरीज देखना पसंद करते है। इसलिए वेब सीरीज की लोकप्रियता भी काफ़ी ज्यादा बढ़ रही है। इसे केवल भारत क़े लोग ही नहीं, पुरे विश्व भर क़े लोग वेब सीरीज को देखना पसंद करते है।
Web series अब आपको कई भाषा मे देखने को मिल जायेंगे। जैसे hindi, english क़े साथ कई सारे छेत्रीय भाषा मे भी अब वेब सीरीज रिलीज किये जा रहे है। जो popular web series क़े होने मे अहम योगदान दे रहे है।
चलिए आब हम जानते है। वेब सीरीज क्या है ? ( what is web series in hindi ) क़े बारे मे।
वेब सीरीज का मतलब क्या है ? Web series kya hai ?
वेब सीरीज क्या है ? What is web series in hindi.
वेब सीरीज एक सीरियल या वीडियो का एक ऐसी श्रृंखला होता है। जिसको टेलीविजन यानि tv चैनल पर नहीं दिखाया जाता। इसकी उबलब्धता केवल ऑनलाइन होती है। इसे केवल ऑनलाइन ही रिलीज़ किया जाता है।
वेब सीरीज को Webisode नाम से भी जाना जाता है।
वेब सीरीज फ़िल्म और टीवी सीरियल से काफ़ी अलग होता है। इसे केवल इंटरनेट पर रिलीज किया जाता है। और आप इसे जब जाहे तब देख सकते है।
दोस्तों एक वेब series मे 10 से 15 एपिसोड तक हो सकते है इसके अलावा वेब सीरीज क़े session एक दो या ज्यादा session भी हो सकते है। क्योंकि इसमें समय कई कोई लिमिट नहीं होती है।
वेब सीरीज का रिलीज़ भी हप्ते मे एक एपिसोड या फिर पूरी वेब series session को भी एक बार मे ही रिलीज किया जा सकता है।
भारत मे hindi web series देखने क़े लिए कई apps available है। जिसपर आप असानी से वेब सीरीज online play कर देख पाएंगे। जैसे amazon prime, Netflix, youtube, hotstar इत्यादि इस तरह क़े कुछ और भी लोकप्रिय एप्प है। जहाँ से वेब सीरीज प्ले कर ऑनलाइन देख पाएंगे।
मुझे उम्मीद है की आपको वेब सीरीज क्या है ? ( What is web series in hindi ) क़े बारे मे पूरी जानकारी को अच्छे से समझ चुके होंगे। इसलिए अब जान लेते है वेब सीरीज कैसे देखे क़े बारे मे।
वेब सीरीज कैसे देखे in hindi.
दोस्तों जैसे कोई टीवी चैनल देखने क़े लिए हमें डिश केबल या D2h की जरूत होती है। और हमें डिश केबल ऑपरेटर और d2h कम्पनी को भुगतान करना पड़ता है।
ठीक उसी तरह हमें वेब सीरीज देखने क़े लिए amazon prime video, Netflix, hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफार्म apps पर हमें subscription लेना होता है। जिसके लिए हमें कुछ भुगतान करना पड़ता है।
जरुरी नहीं है की आप भुगतान करके ही वेब series देखे आप youtube और इसके जैसे कुछ और प्लेटफार्म पर फ्री मे वेब सीरीज देख पाएंगे। क्योंकि यहाँ पर उपलब्ध कोई भी वेब सीरीज देखने क़े लिए subscription चार्ज नहीं लगता है।
पर youtube apps से free online web series देखने पर आपको विज्ञापन यानि Advertisement भी देखने पड़ते है। जो netflix, amazon prime videos आदि जैसे subscription प्लेटफार्म पर आपको विज्ञापन यानि Advertisement देखने को नहीं मिलते है।
एक बात और यदि आप youtube और hotstar आदि जैसे free प्लेटफार्म से वेब सीरीज देखते है। तों यहाँ पर आपको latest web series free मे नहीं देख पाएंगे। क्योंकि आपको यहाँ केवल free मे old वेब सीरीज ही देखने को मिल जायेंगे। पर कुछ ऐसे website है। जहाँ आपको न्यू वेब सीरीज फ्री मे देखने को मिल जायेंगे।
Popular web series apps in hindi.
दोस्तों यहाँ हम आपको कुछ Popular web series apps का list निचे दे रहा हूँ। जहाँ से आप online वेब सीरीज देख पाएंगे।
- Amazon prime video
- Netflix
- Hotstar
- Zee5
- Mx player
- Sonyliv
- TvFplay
- Ullu
इसके अलावा कुछ और भी एप्प है जो वेब सीरीज पेश करते है। मैंने ऊपर मे केवल आपको Popular web series apps क़े बारे मे बताया हूँ जो भारत मे काफ़ी पॉपुलर है।
मै उम्मीद करता हूँ आब आपको वेब सीरीज क्या है और वेब सीरीज का मतलब क्या है क़े बारे मे आपको पूरी जानकारी मिल चुकि होंगी। और आप भी अच्छे से समझ चुके होंगे। फिर भी कोई परेशानी हो तों हमें comment करें जरूर बताए।
आज का लेख पसंद आये तों इसे आपने दोस्तों क़े साथ और सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्विटर पर शेयर जरूर कर दे। और फेसबुक पेज लाइक कर दे।