Web hosting kya hai kitne prakar ke hote hai ! जब हमें एक website या blog बनाना होता है तो हमे दो चीजों की जरूरत होती है पहला है domain name और दूसरा web hosting की ! जितना एक domain name providers चुनना महत्वपूर्ण है । उतना ही ज्यादा महत्वपूर्ण है! एक सही web hosting company का चुुुनाव कारना ! क्योंकि Web hosting खरीदना तो आसान काम है ! इसे कोई भी बड़ी आसानी से पैसे देकर खरीद सकता है।
लेकिन hosting खरीदने से पहले इसके बारे में जान लेना बहुत जरूरी होता है ! क्योंकि hosting अलग अलग प्रकार के होते है। और हमे कौन सी web hostting लेनी चाहिए ! और कौन सी नही लेनी चाहिए।
इसलिए आज हम जानेंगे होस्टिंग क्या है? और कितने प्रकार के होते हैं। तो आइए जानते है।
Web hosting kya hai ? In hindi
जब कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाते है। तो उसके सारे contents, file जैसे pages, video, text, images को इंटरनेट पर store करना होता है। ताकि कोई भी इंटरनेट यूजर उसे 24 घंटे बिना कोई समस्या के access कर देख सके।
web hosting एक प्रकार का servece है। जो हमे अपने वेबसाइट, ब्लॉग को इंटरनेट पर अपलोड करने की सुविधा देती है।
website host करने के लिए हमे एक server की जरूरत होती है। जो 24 घण्टे इंटरनेट कनेक्टेड यानी हमेशा online हो! यूजर उसे जब चाहे असानी दे देख सकें।
अभी अपने जाना web hosting kya hai? और अब जानेगे हमे kaisa hosting leni chahiye.
हमे कैसा web hosting लेनी चाहिए।
हमें ऐसा वेब होस्टिंग लेनी चाहिए किसका uptime 99.99 , unlimited bandwidth, unlimited space हो costomer saport अच्छा हो! आप indian traffic को target करके ब्लॉग बना रहे हैं ! तो web hosting server india में ही स्थित हो।
Inernet पर आपको सैकड़ो की संख्या में web hosting servece देने वाली company है । जिनमे से सबसे पॉपुलर कंपनिया है। Bluehost, hostgator, godaddy, hostinger, host raja, इत्यादि। ये सभी conpany काफी भरोसे मंद है।
अभी अपने जाना web hosting kya hai अब हम जानेगे ये kitne prakar ke hote hai
वेब होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं ! [ Type of web hosting ]
मुख्यतः web hosting 4 तरह के होते है।
- Shared web hosting service
- Vps web hosting service
- Dedicated hosting service
- cloud web hosting service
आइये इनके बारे में जानते है।
1. Shared web hosting service
जब हम दोस्तो के साथ कही घूमने फिरने केे लिये जाते है ! और एक room लेकर आपस मे share करते है! ठीक उसी तरह उसी तरह shared hosting में एक ही server को आपस मे कई लोगों के साथ शेेेेेयर किया जााता है।
यानी एक ही sarver का इस्तेमाल की लोग करते है। और shared hosting दूसरे hosting के मुकाबले काफी सस्ता होता है ! आपकी साइट छोटी है और traffic काम है या आप नई ब्लॉग , वेबसाइट बना रहे हैं ! तो यह होस्टिंग आपके लिए बेस्ट है।
2. Vps web hosting service
vps hosting एक फ्लैट की तरह होता है ! जैसे किसी building मेंं हम एक फ्लैट खरीदते है तो हमारा अधिकार केवल उस फ्लैट पर होता है ! न कि उस पूरी buildingपर, उसी तरह vps hosting के server को virtual servers में बाँट दिया जाता है ! और एक website के लिए एक वर्चुअल सर्वर दिया जाता है। और उस हिस्से पर केवल उसका ही अधिकार होता है।
vps hosting shared hosting के मुकाबले काफी अच्छी होती है! और थोड़ी महंगी भी! जब आपको लगे कि आपके website पर ज्यादा ट्रैफिक आने वाला है! तो आप इस hosting को buy कर सकते है। क्योकि इसमे आपको space, computing power मिलने के कारण website , blog काफी फ़ास्ट open होती है।
3. Dedicated hosting service
Dedicated hosting एक पूरे मकान की तरह होता है। मानलीजिए अपने एक पूरा मकान खरीदा तो उस पर सिर्फ आपका अधिकार होगा ! ठीक वैसे ही जब आप dedicated hosting खरीदते है तो आपको एक पूरा का पूरा server मिलता है ! जो केवल आपका ही काम करेगा। इसपर सिर्फ आपकी ही website host होगी। इसलिए इसका पूरा control आपके पास रहेगा ! आप जब भी चाहे इसमे जरूरी बदलाव कर सकते हैं!
dedicated hosting का सबसे बड़ा फायदा है !कि आप हाई ट्रैफिक के होने वाले नुकशान से बच सकते है! इससे आपकी ब्लॉग ,वेबसाइट की speed performance increase होती है। पर यह काफी महंगी होती हैं। आपकी अगर एक बड़ी साइट है! और हाई ट्रैफिक है या आपकी कोई e-commerce website है! तो इसे buy कर सकते है।
4. cloud web hosting service kya hai
vps और कलाउड होस्टिंग के समस्या यह है कि इसमे resources काम होते है। इसकी store और capacity की एक लिमिट होती है ! हालांकि ज्यादातर वेबसाइट उस limitations तक पहुच नही पाते लेकिन कभी भी वेबसाइट के contents वायरल हो सकते है। और अचानक से traffic बढ़ने लगता है। तो उसे हैण्डल करना मुस्किल हो जाता है।
तो इन सभी समस्याओं का सलूशन Dedicated hosting में मिल सकता है! क्योंकि यहाँ पर कई सारे सर्वर एक साथ मिलकर आपके वेबसाइट को होस्ट करते है !इसलिए high volume traffic इसकी लोडिंग गति को प्रभावित नहीं करता है।
अगर आपकी साइट बहुत ही बड़ी साइट है तो आप इसे buy कर सकते है।
दोस्तो आज का टॉपिक Web hosting kya hai kitne prakar ke hote hai आपको कैसा लगा हमे comments के द्वारा जरूर बताएं।