Successful blog Kaise banaye, best blogger tips in hindi. 2021 जाने कुछ बेहतर tarike क़े बारे मे हिन्दी मे।
Successful blog in hindi – क्या आप एक blogg शुरू करने क़े लिए विचार कर रहे है। यदि हैं तों यह लेख आपक़े बहुत काम आ सकता है। क्योंकि आज क़े इस लेख मे हम बात करने वाले है की अपने blog को successful blog kaise banaye क़े बारे मे।
आज क़े समय मे आपके पास एक ब्लॉग होना बहुत अच्छी बात है। क्योंकि हमें ऑनलाइन आने और अपने विचार व्यक्त कर लोगो क़े सामने रखने क़े लिए सभी संसाधनों मे से बेहतर माध्यम एक ब्लॉग है।
एक blogger बनना तों काफ़ी आसान होता है। लेकिन एक successful blogger बनना काफ़ी मुश्किल भरा काम होता है। क्योंकि internet पर हर रोज बहुत से new blog banaye जाते है। पर उनमे से कुछ ब्लॉग ही आगे चलकर successful blog बन पाते है।
दोस्तों हमें एक ब्लॉग को successful बनाने क़े लिए काफ़ी मेहनत करनी पडती है। और जो लोग अपने ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाने क़े लिए काफ़ी मेहनत, धैर्य, और कुछ समय देते है। और बिना पैसे मिले ही लगातार काम करते रहते है। वही successful blogger बन पाते है।
Successful blog Kaise banaye
दोस्तों अपने ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाने क़े लिए हमें उसपर लगातार काम करने क़े बाद भी कुछ बातो क़े ऊपर ध्यान देना भी आवश्यक होता है। यदि आप भी ब्लॉगिंग करके ही पैसे कामना चाहते है तों निचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करके एक अपना सक्सेसफुल ब्लॉग बना सकते है।
1. सही ब्लॉग टॉपिक चुने।
यदि आप successful blog बनाना चाहते है तों आपको अपने ब्लॉग क़े लिए एक सही ब्लॉग टॉपिक का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। आप हमेसा ऐसा टॉपिक चुने जिसमे आपको इंटेस्ट हो।
किसी दूसरे सक्सेसफुल blogger का ब्लॉग देखकर कभी अपने ब्लॉग क़े लिए टॉपिक न चुने। यदि आप दूसरे का ब्लॉग देखकर अपने ब्लॉग क़े लिए टॉपिक चुन लेते है। और उसमे आपको इंस्टेस नहीं होता है तों आपको उस टॉपिक क़े ऊपर पोस्ट लिखने मे काफ़ी मुश्किल होता है।
मानलीजिए आप 10 या 20 पोस्ट पूरी मेहनत करके लिख भी लिए तों उससे आपका काम चलने वाला नहीं। क्योंकि आपको अपने ब्लॉग क़े लिए हमेशा आर्टिकल लिखने होते है। इसलिए आपको जिस टॉपिक मे इंटेस्ट नहीं है। उसपर आप बहुत ज्यादा समय तक पोस्ट नहीं लिख पाएंगे।
बड़े सक्सेसफुल ब्लॉगर भी आपको अपने इंटेस्ट की टॉपिक क़े ऊपर ही काम करने क़े लिए ही बोलते है। क्योंकि आपको जिस टॉपिक मे इंटेस्ट रहता है। उस टॉपिक पर आप बहुत बेहतर ब्लॉग पोस्ट लिख पाएंगे।
2. Keywords research करें।
किसी ब्लॉग क़े successful होने क़े पीछे एक keywords का अहम योगदान होता है। इसलिए आप ब्लॉग पोस्ट लिखने से पहले प्रॉपर कीवर्ड रिसर्च करें ताकि आपकी ब्लॉग की रैंकिंग सभी सर्च इंजन मे बेहतर हो सके।
एक नए blogger को हमेशा लॉन्गटेल कीवर्ड पर ही काम करना चाहिए। क्योंकि sort कीवर्ड क़े मुकाबले लोंगटेल कीवर्ड गूगल मे असानी से रैंक कर जाते है। जैसे blog kaise banaye, क़े मुकाबले successful blog kaise banaye एक बेहतर लॉन्गटेल keyword है।
3. Blog पोस्ट अच्छे से लिखें।
जब भी आप अपने ब्लॉग क़े लिए पोस्ट लिखे तों सरल भाषा मे पोस्ट लिखने की कोशिश करें। ताकि आपके ब्लॉग यूजर को उसे समझने मे असानी हो। यदि आप ऐसा लिखते है जो आपके ब्लॉग यूजर को समझ मे असानी से आता है तों वह यूजर आपके ब्लॉग पर फिर से आएगा।
जबकि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को ऐसा लिखते है जो यूजर को समझने मे काफ़ी दिकते आती है या उसे यूजर अच्छे से नहीं समझ पता तों कोई भी यूजर आपके ब्लॉग पर आने क़े बाद दुबारा नहीं आना चाहेगा।
इसलिए जब भी आप एक न्यू पोस्ट अपने ब्लॉग क़े लिए लिखें तों पूरा पोस्ट लिख लेने क़े बाद पब्लिश करने से पहले उसे दुबारा जरूर पढ़े। यदि आपको उस पोस्ट मे कोई भी दिकत लगे तों पहले उसे सुधारे फिर उसे पब्लिश करें।
4. अपने यूजर क़े प्रॉब्लम को दूर करें।
आप खुद ही सोचे की आपके ब्लॉग पर यूजर क्यों आता है। और आप उसको क्या देते है। जैसे यदि कोई सवाल का जबाब पाने क़े लिए कोई यूजर आपके ब्लॉग पर आता है। तों उसे आपके ब्लॉग पर अगर सही जबाब मिल जाता है तों वह ख़ुशी से वहाँ से जाता है।
वही उसे उसका जब सही सही नहीं मिल पता या आधा अधूरा ही जबाब मिल पता है तों अगली बार से वह आपके ब्लॉग पर नहीं आएगा। क्यों उस यूजर का प्रॉब्लम को अपने दूर नहीं किया था।
इसलिए आप किसी भी टॉपिक पर क्यों ना लिखें उसे पूरी तरह से लिखें ताकि कोई भी यूजर आपके ब्लॉग पर आये तों उसका जबाब पूरी तरह उसे मिल पाए।
5. अपने ब्लॉग क़े लिए contact form banaye.
आपको अपने ब्लॉग पर एक कॉन्टेक्ट पेज बनाना जरुरी होता है। ताकि आपके ब्लॉग यूजर आपसे कॉन्टेक्ट कर पाए। इसे आप अपने यूजर क़े विचार भी जान लेते है। और आपका यूजर क़े साथ रिलेशन भी अच्छा बन जाता है।
wordpress पर आपको कांटेक्ट form बनाने क़े लिए बहुत सारे plugins मिल जायेंगे। पर आप अपने ब्लॉग पर कॉन्टेक्ट पेज बनाने क़े लिए wpform या contact form 7 plugins का उपयोग कर सकते है। क्योंकि यह सबसे बेहतर और free plugins है।
6. आप हमेशा kaise भी कुछ नया सिखने की कोशिश करें।
आप ब्लॉगिंग क़े छेत्र मे सफलता पाना चाहते है तों आपको हमेशा नयी जानकारियों क़े बारे मे जानना जरुरी होता है। इसलिए आप हर रोज कुछ नया सिखने का प्रयास करें।
इसके लिए आप दुशरे सक्सेसफुल ब्लॉग को देख सकते है। वहाँ आपके काम की जानकारी मिल सकती है। क्योंकि बहुत से blogger अपनी blog success story शेयर करते है। और नये ब्लॉगर क़े लिए कुछ टिप्स भी देते है।
7. Blog को मोबाइल फ्रेंडली बनाये।
अभी मोबाइल रीडर की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। इसलिए अपने ब्लॉग को मोबाइल फ़्रैंडली बनाये। यदि आपका ब्लॉग मोबाइल फ़्रैंडली नहीं रहेगा तों आपके रीडर क़े मोबाइल बार आपका ब्लॉग सही से नहीं खुलेगा। जिसके कारण आपके ब्लॉग रीडर वापस किसी दूसरे site पर चला जायेगा।
दोस्तों रीडर ऐसे ब्लॉग को ज्यादा पसंद करते है जो ब्लॉग मोबाइल, laptop और कंप्यूटर पर सही से वर्क करते है। आप इसके लिए अपने ब्लॉग पर रिस्पांससीव थीम का उपयोग कर सकते है। जिससे आपका ब्लॉग सभी डिवाइस पर सही से खुलेगा।
8. अपने ब्लॉग का seo करें।
ब्लॉग का seo करना एक महत्वपूर्ण फैकटर होता है। यही वह चीज है जो आपके ब्लॉग को सर्च रिजल्ट क़े टॉप 10 रिजल्ट क़े टॉप पर ला सकता है। यदि आप न्यू ब्लॉगर है तों seo सिखने की कोशिश करें। और फिर बाद मे अपने ब्लॉग पर अप्लाई करें।
Seo दो प्रकार क़े होते है।
On page seo
Off page seo
On page – ऑन पेज seo हमें अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखकर पब्लिश करने से पहले करते है। जैसे seo optimize पोस्ट title लिखना, keywords सही जगह पलेसमेंट करना, अपने ब्लॉग imeges मे alt tag ऐड करना इत्यादि। on page seo kya hai ज्यादा जाने।
Off page – ऑफ पेज seo मे हमारा काम सिर्फ अपने ब्लॉग क़े लिए backlink बनाना और अपने ब्लॉग का प्रमोशन करना होता है। आप अपने ब्लॉग क़े लिए हाई क्वालिटी backlink बनाये। आप ऑफ पेज क़े बारे मे ज्यादा जानकारी क़े लिए offpage seo strategy पोस्ट पढ़े।
9. ब्लॉगिंग प्लेटफार्म अच्छा चुने।
अपने ब्लॉग को सफल बनाने क़े लिए आप सही ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुने। यदि आप ब्लॉगिंग मे सफलता पाना चाहते है। blogger.com और wordpress.com न चुनकर सेल्फ होस्टेड wordpress.org को चुने।
क्योंकि ब्लॉगिंग ब्लॉगिंग करने क़े लिए सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म wordpress.org है। इसमें आपको best फिचर मिलते है। लेकिन आपको यहाँ पर ब्लॉग बनाने हेतु एक domain name और hosting की जरूर होती है।
10. best domain name ख़रीदे।
दोस्तों मेरा आपको सजेशन यह है की आप अपने ब्लॉग टॉपिक से मिलते जुलते ही domain name खरीदे। डोमेन खरीदने से पहले कीवर्ड रिसर्च करले ताकि आपको पता चल सके की उस किवर्ड का मार्केट मे सर्च वैल्यू और कीवर्ड डेफिकल्टी कितना है।
आप हाई डेफिकल्टी वाला कीवर्ड से मिलने वाला डोमेन buy न करें। क्योंकि उस कीवर्ड पर हाई कॉपटीशन होने क़े कारण न्यू blogger को सर्च इंजन मे रैंक करना काफ़ी मुश्किल होता है।
11. सही hosting का चुनाव करें।
आपको इंटरनेट पर बहुत सारी होस्टिंग प्रोवाइडर कम्पनी मिल जाएगी जो बेहतर सेवा देने क़े वादे करती है। पर उनमे से कुछ ही ऐसी कम्पनी होती है जो काफ़ी अच्छी साबित होती है।
आप अपने ब्लॉग क़े लिए सही hosting चुने। क्योंकि एक गलत होस्टिंग सर्विस आपके site को बर्बाद कर सकती है। इसलिए आप अपने ब्लॉग क़े लिए होस्टिंग खरीदने से पहले पूरी रिसर्च करें तब जाके होस्टिंग ख़रीदे।
12. अपने ब्लॉग पर हाई क्वालिटी इमेज का उपयोग करें।
एक imeges 1000 वर्ड्स क़े बराबर होता है। इसलिए आप अपने हर एक ब्लॉग पोस्ट मे इमेज का उपयोग करें। आप अपने ब्लॉग रीडर को समझने क़े लिए भी imeges का उपयोग कर सकते है।
क्योंकि ब्लॉग रीडर भी ऐसे ब्लॉग ज्यादा पसंद करते है। जो अपने कंटेंट को समझने क़े लिए इमेज का उपयोग करते है।
अपने ब्लॉग़ पर कॉपीराइट फ्री imeges का उपयोग करें।
13. Blog को update करें।
गूगल ऐसे ब्लॉग को पसंद करता है जो रेगुलर अपडेट होते रहते है। आप ब्लॉग को success बनाने क़े लिए उसे निरंतर update करते रहे।
यदि आप full टाइम या पार्ट टाइम ब्लॉगर है तों आप डेली एक ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करने की कोशिश करें। अगर आप डेली पोस्ट पब्लिश नहीं कर सकते है। तों हफ्ते मे काम से कम 1 या 2 ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करना अनिवार्य होता है।
14. Social media website पर ब्लॉग पोस्ट प्रमोशन करें।
आज हर यूजर किसी न किसी सोशल मीडिया वेबसाइट से जुड़े हुए होते है। इसलिए आपको ब्लॉग का प्रचार करने क़े लिए सोशल मीडिया साइट एक बेस्ट ऑप्शन होता है। इसलिए आप जब भी एक ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करें तों उसे फेसबुक, ट्विटर, लिंकडइन, पिंटरेस्ट जैसे सोशल मीडिया वेबसाइट पर शेयर जरूर करें।
इससे भी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक मिलेगा।
15. अपने ब्लॉग क़े लिए पैसे invest करें।
बहुत से न्यू ब्लॉगर अपने ब्लॉग प्रमोशन करने क़े लिए पैसे खर्च नहीं करते पर आप यह जान ले की बिना प्रमोशन क़े ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाना काफ़ी मुश्किल होता है। इसलिए अपने ब्लॉग को free प्रमोशन करने क़े साथ paid प्रमोशन करना अनिवार्य होता है।
यह भी पढ़े👇
blogging for beginners in hindi
blogging se paise kaise kamaye
Blogger par free blog website kaise banaye
Blogger par free blog website kaise banaye
WordPress website optimization kaise kare
आप मार्केट मे भी देख सकते है की कोई भी कम्पनी बहुत पॉपुलर होने क़े वावजूद भी अपने नए प्रोडक्ट का प्रमोशन जरूर करती है।
16. ब्लॉग पोस्ट राइटिंग मे सुधार करें।
ब्लॉग पोस्ट राइटिंग एक ब्लॉगर क़े लिए महत्वपूर्ण फैक्टर होता है। इसलिए आप अपने राइटिंग स्किल पर ध्यान दे। क्योंकि एक ब्लॉग को success बनाने क़े लिए आपका राइटिंग स्किल का अच्छा होना अनिवार्य होता है।
यदि आपका राइटिंग स्किल काफ़ी अच्छा है तों आपको सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने से आपको कोई रोक नहीं सकता।
17. हाई क्वालिटी कांटेक्ट लिखें।
अपने ब्लॉग पर हमेशा क्वालिटी कंटेंट लिखें। कही दुशरे वेबसाइट से कॉपी पेस्ट न करें। यदि आप अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे वेबसाइट का कंटेंट कॉपी करके पेस्ट करते है तों आप अपने blogg को कभी सक्सेसफुल नहीं बना पाएंगे। वो ब्लॉग यदि गूगल मे रैंक कर जाता है तों भी गूगल को पता चलने पर उसे डिसरैंक कर दिया जाता है।
18. ब्लॉग को अपना बिजनेस माने।
यदि आप केवल टाइमपास क़े लिए ब्लॉगिंग करते है तों आप इसमें कभी सफलता नहीं पा सकते। इसलिए आप ब्लॉग को अपना बिजनेस समझें। तब जाके आप ब्लॉग पर सही से वर्क कर पाएंगे।
successful blogger kaise bane क़े नियम।
सक्सेसफुल blogger बनने क़े लिए आपको कड़ी मेहनत करने क़े साथ साथ थोड़ा टाइम स्पेन भी करना पड़ता है। यदि आप ऐसा करते हुए ऊपर मे बताए गए best blogger tips को फ़ॉलो कर अपने ब्लॉगिंग करियर मे सफलता प्राप्त कर सकते है।
दोस्त यदि आज का लेख Successful blog Kaise banaye | best blogger tips in hindi. 2021 आपको पसंद आया हो तों इसे सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्विटर पर शेयर जरूर करदे। और फेसबुक पेज लाइक करें। induction program