Best 2024 Short Story In Hindi With Moral For Kids – हिंदी कहानियाँ.

हिंदी कहानियाँ जो किसी भी बच्चे के नैतिक शिक्षा और मानसिक विकाश मे अहम योगदान देती है. Short story in hindi with moral for kids कहानियाँ बच्चों का मनोरंजन करने के साथ साथ उन्हें नैतिकता का पाठ भी सिखाती है.

इसलिए hinditech लेकर आया है कुछ बेहतर और चुनिंदा कहानियाँ जिसे आपको अपने बच्चे को जरूर सुनानी चाहिए.

तो आइये चलिए हिंदी कहानियो के सुहाना सफर मे जहाँ आप पढ़ेंगे short stories in hindi with moral for kids की कहानी.

1#. अकबर बीरबल की कहानी ( very short moral story in hindi )

short stories in hindi moral kahani for kids
short story in hindi moral kahani for kids

एक बार की बात है की महाराज अकबर शर्दी के समय शाम मे अपने महल के बाहर टहल रहे थे. वाह टहलते टहलते एक तालाब के किनारे जाकर आराम करने लगे,

और कुछ समय वही बढ़कर आराम करते समय उनका पैर तलाब के पानी से चला गया उसके बाद महाराज अकबर तुरंत अपना पैर पानी से निकल लिए.

क्योंकी तालाब का पानी बहुत ठंढा था, तभी उस तालाब के पानी को देखते हुए महाराज अकबर कुछ सोचने लगे, कुछ समय सोचते रहने के बाद उनके दिमाग़ मे एक आयी.

की क्यों न एक इस तालाब पर कोई प्रतियोगिता रखा जाये और जितने वाले प्रतिभागी को इनाम दिया जाय.

यही सब बिचार अपने मन मे कटे हुए महाराज अकबर अपनी महल की ओर चल दिए और महल पहुचे के बाद अपने दरबार मे यह एलान किये की

जो भी इंसान पानी से भरे तालाब मे पूरी रात खड़ा रहकर गुजरेगा तो उसे इनाम दिया जायेगा, और सभी नगर वासियो को इस को एलान करने बोल दिए.

महाराज अकबर द्वारा इस प्रतियोगिता को आयोजित करने के बारे मे नगरवासियो को लगा तो प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए बहुत लोग आगे आये पर इस प्रतियोगिता को कोई पूरा न कर सका.

कुछ समय बीतने के बाद एक बूढ़े आदमी को इस बात का पता चला तो वाह भी इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए आया और महाराज अकबर आग्रह किया.

तब महाराज अकबर ने उस आदमी को इजाजत दे दीं और बोले की आप समय को आना.

वाह आदमी शाम को दरबार मे आया तब महाराज ने उसे उस तालाब मे खड़े रहकर रात गुजरने के लिए काहा तो वाह बूढा आदमी तालाब मे गया और पूरी रात गुजार दीं.

अगली सुबह उस आदमी को दरबार मे पेश किया गया तब राजा ने उस बूढ़े आदमी से पूछा की तुम कैसे इतनी ठंढी पानी मे पूरी रात गुजारी.

तब उस आदमी ने कहा की महाराज दूर महल मे एक दीप जल रहा था मै उस दीप की रौशनी को देखते देखते पूरी रात गुजरा,

तब महाराज अकबर उस आदमी से बोले की तुम्हे उस दीपक की गर्माहट मिल रही थी इसलिए तुमने पूरी रात पानी मे बिता पाए.

और महाराज अकबर ने उसे बिना इनाम दिए ही दरबार से भगा दिए, तब यह बात की खबर जब बीरबल को हुई, तो बीरबल ने महाराज अकबर की आँख खोलने के लिए तरकीब सोचने लगा.

और एक दिन फिर बीरबल ने कुछ सोचकर एक पेड़ के ऊपर एक हांडी टांगी और उस पेड़ के निचे आग लगा दीं और खिचड़ी बनाने लगा.

उसी समय महराज अकबर ने किसी काम के सिलसिले मे बीरबल के बुलावा भेजा तब एक दरबारी ने बीरबल की खोज शुरू की तब उसे पता चला की बीरबल खिचड़ी बना रहा है.

दरबारी ने बीरबल से आकर कहा की आपको महाराज अकबर दरबार मे बुला रहे है, तब बीरबल ने उस दरबारी से कहा की मै अभी खिचड़ी बना रहा हूँ खिचड़ी बन जाने के बाद मै दरबार मे आजाऊंगा.

फिर दरबारी अकबर के दरबार लौट जाता है और उनसे सभी बात बताता है, तब महाराज अकबर बीरबल के आने का इंतजार करने लगते है,

महाराज को बीरबल का इंतजार करते करते साम हो जाता है फिर भी बीरबल दरबार मे नहीं पहुंच पता, तब महाराज खुद ही बीरबल से मिलने के लिए उस जगह पर जाने के लिए निकल जाते है,

महाराज अकबर वहा पहुंचकर देखते है की बीरबल एक पेड़ के ऊपर हांडी तंगकर उसके निचे जमीन पर आग जाला रहा है..

तब महाराज अकबर बीरबल से कहते है की अरे बीरबल तुम हाड़ी इतने ऊपर टांगे हो और आग निचे जाला रहे हो तो ये कैसे संभव है की तुम्हारी खिचड़ी बन जाएगी.

तब बीरबल कहता है महाराज जब वह बूढा आदमी को दूर से आ रही दीपक की रौशनी से गर्माहट मिल सकती है तो फिर मेरी खिचड़ी कैसे नहीं बन सकती है.

तब महाराज अकबर को पूरी बात समझ आया और महाराज ने उस बूढ़े व्यक्ति को बुलाकर इनाम दिए.

कहानी की सिख

इस कहानी से हमें यही सिख मिलता है मुश्किल वक्त मे भी हमें सचाई का साथ नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि अंत मे सचाई की ही जीत होती है.

2#. शेर और चूहें की कहानी ( small short moral stories in hindi )

short stories in hindi moral kahani for kids , बच्चों के लिए नैतिकता की शिख
short story in hindi moral kahani for kids

एक जंगल मे एक चूहा और एक शेर रहा करते थे. चूहा हमेशा शेर को परेशान किया करता था. शेर जब सो जाता तो उसके सर पर चढ़कर नाचने लगता और शेर के जागते ही भाग लेता था. इसलिए शेर उसे चाहकर भी पकड़ नहीं पता था.

ऐसे ही उन दोनों का दिन गुजर रहे थे. और एक दिन शेर पेड़ के निचे आराम कर रहा था तभी चूहा उसके पैर मे काट लेता है. और भागने लगता है,

तब शेर बोला, ” अरे चूहें तुम्हारी इतनी हिमत की तुम जंगल के राजा शेर को काटने की हिम्मत की तुम्हे मरने का डर नहीं है क्या?

चूहा बोला, ” यदि तुममें दम है तो मुझे पहले पकड़ के दिखाओ, और चूहा पूरी जान लगाकर भागने लगा.

और शेर चूहें को पकड़ने के लिए उसके पीछे पीछे दौड़ने लगा. चूहा भागते भागते कुछ दूर आया तो शेर से बोला रुको रुको शेर भाई.

तब शेर से कहा , ” क्यों निकल गई तुम्हारी हेकड़ी अब और भागने की तुम्हारी हिम्मत नहीं रही. अब मरने के लिए तैयार हो जाओ.

तब चूहें ने शेर से कहा, ” शेर भाई आप पहले मेरी पूरी बात तो सुनो उसके बाद आप मुझे मार डालना और मुझे कहा लेना या फिर मुझे आप छोड़ देना तुम्हारी मर्जी.

तब शेर ने कहा, ” ठीक है तुम कहो क्या कहना चाहते हो?

तब चूहा बोला, ” यदि मै आपको नहीं कटता तो आप मेरे पीछे कभी भी नहीं आते और आप मेरे पीछे नहीं आते तो आज यहाँ नहीं होते किसी सर्कस मे करतब दिखाओ रहे होते.

शेर ने कहा, ” मगर कैसे?

चूहें ने एक तरफ शेर को दिखाते हुए कहा, ” वो देखो सर्कस वालो ने आपको पकड़ने के लिए जाल बिछा रखा है.

कहानी की सिख

इस कहानी से हमें सिख मिलती है की जानवर भी इंसानियत की राह पर चलते हुए दूसरे जानवर की मदद करते है तो हमें भी हर किसी की मदद करनी चाहिए.

short stories in hindi with moral

FAQS

Short Stories in Hindi कहाँ पढ़े?

Hindi short stories आप सभी hinditech.net पर पढ़ सकते यहाँ आपको हर तरह के शार्ट स्टोरी हिन्दी मे पढ़ने के लिए मिल जाएगी.

लघु कहानियां क्या होती हैं?

लघु कहानियाँ हर एक बच्चे को नैतिकता का पाढ पढ़ाती है small stories के रूप मे जो बच्चे के लिए एक सिख साबित हो सकती है.

लघु कहानियां बच्चे के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं?

लघु कहानियाँ एक बच्चे के इसलिए महत्वपूर्ण होता है. क्योंकि यही वो कहानियाँ होती है जिनसे एक बच्चा को साहस और सही रास्ते पर चलने का सबक सिखाता है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *