seo kaise kare website blog ka | 2021 मे एसईओ क़े बेहतरीन तरीके in hindi
Website blog ka seo kaise kare in hindi – आप टाइटल पढ़ के जान ही चुके होंगे की आज का लेख किस बारे मे हैं! फिर भी मै आपको बताता चालू की आज लेख अपने वेबसाइट का एसईओ कैसे करें क़े बारे मे हैं! यदि आपको seo क़े बारे मे पूरी जानकारी नहीं हैं तो आप इस लेख को पूरा पढ़ ले।
जब हमें को परेशानी आती हैं या हमारा कोई सवाल होता हैं!तो हम google पर keyword type कर search करक़े अपने सवाल का जबाब पाते हैं! लेकिन kya आपको पता हैं! की जो हमें सबसे ऊपर no 1 पोजीशन पर जो रिजल्ट दिखाई हमें देता हैं! उस वेबसाइट का seo बाकि सारी website से बेहतर होने क़े कारण ही google search engine उसे टॉप टेन की लिस्ट मे सबसे ऊपर दिखता हैं।
Googel पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन हैं! इसके अलावा भी कुछ और search engine हैं जैसे bing, yahoo इत्यादि।
Seo kya hota hai what is seo in hindi.
Seo ( search engine optimization ) website से सम्बंधित एक टर्म होता हैं! जिसे कोई new website शुरु करने से पहले जान लेना आवश्यक होता हैं! क्योंकि google, bing, yahoo जैसे सभी search engine search results मे जानकारियों को दिखाने क़े लिए एक तरह का एल्गोरिथ्म ( algorithm ) का इस्तेमाल करते हैं।
इसे सामान्य भाषा मे समझें तो search engine optimization ( seo ) का सही इस्तेमाल कर आप अपने वेबसाइट की सर्च रैंकिंग मे काफ़ी सुधार ( improve ) कर उसे search result मे अच्छी पोजीशन पर ला सकते हैं! और अपने वेबसाइट को search engine friendly बना सकते हैं! इससे आपकी website की आर्गेनिक ट्रैफिक इनक्रिज ( organic traffic increase ) होती हैं! और इसी प्रक्रिया को search engine optimization ( seo ) कहा जाता हैं।
Seo का full form search engine optimization होता हैं! और seo का मुख्य कार्य किसी भी website को ऑर्गेनिक सर्च रिजल्ट ( organic search result ) मे बेहतर करना होता हैं।
मै उम्मीद करता हु की आपको seo kya हैं क़े बारे मे आप पूरी तरह समझ चुके होंगे! तो आइये हम अब website ब्लॉग का seo kaise kare क़े बारे मे समझ लेते हैं।
Website blog ka seo kaise kare in hindi. 2021
seo ( Search Engine Optimization ) करने क़े लिए आपके पास एक वेबसाइट या ब्लॉग होना चाहिए! यदि आपके पास पहले से वेबसाइट or ब्लॉग है तो अच्छी बात है और यदि नहीं है तो आप अपनी वेबसाइट बना ले। उसके बाद आप अपनी site को सभी search engine जैसे google, याहू, बिंग इत्यादि मे सबमिट करें और वेबसाइट का site मैप बनाकर भी सभी search engine मे सबमिट कर दे।
क्योंकि ऐसा करने से आप जब भी कोई कंटेंट पब्लिश करेंगे तो सभी search engine अपने आप ही आपके कंटेंट के url को क्राल कर लेगा! इसका बेनिफिट यह होता है की जब कोई आपके कंटेंट क़े keyword क़े अनुसार search engine मे search करता है तो आपकी वेबसाइट को search result मे आने की संभावना बढ़ जाती है।
दोस्तों ऐसा नहीं है की अपने वेबसाइट or ब्लॉग बना ली और उस पर कंटेंट लिखकर पब्लिश कर देने से ही आपके website or blog पर ट्रैफिक आने लगेंगे उसके लिए आपको अपने साइट का बेहतर तरीके से seo करना होगा। इसलिए आपको seo क़े बारे मे अच्छे से जान लेना जरूरी होता है.
अभी आप वेबसाइट blog का seo kaise kare क़े बारे मे समझ रहे! Seo को समझने से पहले seo कितने प्रकार क़े होते है जान लेना जरुरी होता है! इसलिए लेख को आगे बढ़ाते हुए जानते seo कितने तरह क़े होते है।
seo कितने प्रकार क़े होते है type of seo in hindi.
मुख्यतः seo दो तरह क़े होते है
- On page seo
- Off page seo
On page seo क्या होता है.
ऑन page seo का काम वेबसाइट और blog पर ही किया जाता है जैसे हम अपने वेबसाइट को search engine मे रैंक करने क़े लिए क्वालिटी कंटेंट है, अपना blog डिजाइन seo friendly करते है, कंटेंट मे keyword सही पुट करते है, अच्छे से लेख का टाइटल लिखें है और इसी काम को करने की प्रकिया को ही हम on page seo कहते है।
ऑन पेज एसीईओ कैसे करें। on page seo kaise kare in hindi
वेबसाइट का on page seo बेहतर तरिके से करने क़े लिए निम्नलिखित बातो पर ध्यान दे।
- अपने blog पर कोई भी कंटेंट लिखने से पहले अच्छे से keyword रिसर्च करें! क्योंकि सही keyword blog क़े लिए बहुत ही फायदे मंद होते है।
- जब आप एक सही keyword चुन लेते है तो उसे अपने कंटेंट लिखते समय सही जगह पर प्लेसमेंट करें।
- आप अपने कंटेंट या पोस्ट क़े पहले पैराग्राफ मे मेन keyword उपयोग करें।
- टाइटल मे भी keyword का उपयोग करें।
- अपने पोस्ट क़े परमालिंक यानि पोस्ट का url मे keyword का उपयोग करें।
- पोस्ट क़े heding H2, H3 मे भी keyword को लिखें।
- imeges क़े ALT tag मे अपने keyword को लिखें।
- Imeges को उपलोड करने से पहले उसे कंप्रेस कर ले।
- अपने पोस्ट को एक दूसरे रेलेटेड post को इंटर लींकिंग करें।
- अपने पोस्ट का डिस्क्रिप्शन काम से काम 70 शब्दों मे ही लिखें।
- अपने टाइटल से सम्बन्धित ही डिस्क्रिप्शन लिखें।
- Blog और website लोडिंग टाइम काम करें।
- अपने blog पर responsive template, theme का उपयोग करें।
ऑन पेज seo कैसे करें क़े बारे मे ज्यादा जानकारी क़े लिए यह post पढ़े – On page seo kya hota hai esse blog optimize kaise kare
off page seo क्या होता है।
off page seo मे आपका सारा काम website or blog क़े बाहर करना होता है! जैसे blog प्रमोशन करना, social media site जैसे facebook, Instagram, Twitter इत्यादि पर blog क़े नाम से page बनाना,अपने site से रेलेटेड किसी दूसरे पॉपुलर site पर comments करना और अपने site का उसमे लिंक देना इत्यादि।
off page seo kaise kare in hindi
Off page seo करना या यु कहे की बैकलिंक बनाना ही ऑफ पेज seo का मुख्य उदेश्य है। इसमें किसी भी तरिके से आपको अपने site क़े लिए क्वालिटी बैकलिंक बनाना होता है! फिर भी मै आपको ऑफ पेज seo कारने क़े कुछ तरीके दे रहा हूँ जो निम्नलिखित है
- जब आप कोई post लिखकर पब्लिश कर देते है तो उसका url फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर share जरूर कर दे।
- Infographics का इस्तेमाल करें।
- अपने site से रेलेटेड किसी दुसरे high authority site पर comments करें और वहाँ अपने site का url दे।
- अपने site क़े लिए हमेशा high क्वालिटी dofollow बैकलिंक ही क्रिएट करें।
- High authority site पर gest पोस्टिंग करें।
- Form submition site पर अपना url सबमिट करें।
- अबने site क़े imeges को फोटो shareing website पर share करें।
ऑफ पेज seo कैसे करें क़े बारे मे ज्यादा जानकारी क़े लिए यह post पढ़े – off page seo strategy kya है
Seo करने क़े फायदे क्या है।
वेबसाइट क़े लिए seo बहुत फायदे मंद होता है! क्योंकि आप बिना seo किये site को कभी search engine मे रैंक नहीं करा पायंगे और यदि आपकी site search engine मे रैंक नहीं होंगी तो आपके site पर न् क़े बराबर ट्रैफिक आएगी! इसलिए seo किसी भी छोटी या बड़ी site क़े लिए महत्वपूर्ण होता है।
आज का लेख Website blog ka seo kaise kare in hindi मे आपको पसंद आये तो आप इसे अपने दोस्तों क़े साथ और social media पर share जरूर करें तथा हमारा फाफेबुक पेज like कर दे! यदि आप कोई इस लेख से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते है तो हमें कमेंट क़े द्वारा दे सकते है। Blog seo