What is seo in hindi me एसईओ क्या है 2021 seo tips की पूरी जानकारी hindi मे।
“एसईओ क्या है? (What is seo in hindi ) “इस सवाल से नए blogger को बहुत परेशानी होती है क्योंकि आज के इस डिज़िटल युग में आपको लोगो के सामने आना हैं तो online ही मात्र एक सहारा हैं। जहां पर आप एक साथ करोडों लोगो के सामने उपस्थित हो सकते है।
आप चाहें तो अपना खुद का video बनाकर या आप contents के द्वारा लोगो के सामने उपस्थित हो सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए आपको search engine के farst page पर आपको आना होगा। क्योंकि यहि वो पेज होता है। जो visitor को सबसे ज्यादा पसंद आता है। और इस पेज पर लोग भरोसा भी करते हैं।
On page seo kya hota hai esse blog optimize kaise kare
लेकिन search engine के फर्स्ट पेज पर आना कोई आसान काम नही है। इसके लिए आपको अपने article को सही तरीके लिखकर एसईओ करना होगा। यानी optimize करना ताकि वो search engine में रैंक हो सके। और इसी प्रक्रिया को seo कहते हैं। इसलिए आज हम जानेंगे ‘एसईओ क्या हैं (what is seo in hindi) और कैसे करे’।
Seo ब्लॉगिंग की जान होती हैं ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि आप चाहे कितना भी अच्छा article लिख ले पर आपकी article search engine में सही ढंग से rank नही हुईं तब उसमें traffic आने की संभावना न के बराबर होती है। ऐसे में article writer की सारा मेहनत पानी में चला जाता है।
एसईओ क्या होता है- what is seo in hindi में
अगर आप blogging करना चाहते हैं तो आपको seo के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। ऐसे seo के कोई रूल नही होते ये algorithm पर आधारित होता हैं जो निरन्तर बदलते रहते हैं।
यदि आपसे कोई कहे कि मैं seo एक्सपर्ट हूँ और आपकी blog या website को search इंजन के farst page पर ला सकता हूँ तो आप उस पर विश्वास न करे। क्योंकि आजतक कोई भी seo पर mestery नहीं कर पाया है।
Seo ऐसी चीज है जो समय के साथ और जरुरत के हिसाब से हमेशा बदलता ही रहता हैं। फिर भी search engine seo guide के कुछ Fundamentals हैं जो हमेशा समान होते हैं। इसलिए जरूरी है कि bloggers हमेशा नए seo तकनीक से खुद को अपडेट रखे।
इससे आपको चल रहे trend s के बारे में पता रहेगा। जिससे आप भी अपने article में जरूरी बदलाव ला सकते है जो आगे चलकर search engine में rank कराने में आपको मदत मिलेगी।
2021 मे एसईओ की जानकारी हिंदी में।
blogging कैरियर में सफलता पाने के लिए seo की महत्व बहुत ज्यादा होती है।
मान लिजिए हम google search engine में जाकर कुछ keyword type करके search करते हैं! तो उस keyword से releted contents google हमे दिखा देता है ये contents जो हमे नजर आते हैं ! वो अलग अलग वेबसाइट और ब्लॉग के होते हैं।
जो result हमें सबसे उपर दिखाई देता है! वो गूगल सर्च इंजिन में No-1 पर rank कर रहा होता है। तभी वो सबसे ऊपर अपनी जगह बनाए हुए होता हैं।
No-1 पर जगह बनाने का का मतलब है ! कि उस blog में एसईओ का इस्तेमाल बहुत ही अच्छे तरीके से किया गया होता हैं! इसलिए उस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा visitor मिलते है। और इसी वजह से ब्लॉगर (populer) मशहूर हो जाता हैं।
एसईओ हमारे ब्लॉग को search engine में No-1 पर लाने में बहुत सहायता करती है! ये एक ऐसी तकनीक है ! जो आपके blog को सर्च इंजन के search result में सबसे ऊपर रख उसमे विजिटर की संख्या बढ़ाती हैं।
आपका blog, website search result में सबसे ऊपर होते हैं! तो internet users सबसे पहले आपके वेबसाइट को visit करेंगे जिससे आपके site पर ज्यादा traffic बढ़ने की संभावना होती हैं! इसलिए अपने site पर organic traffic बढ़ाने के लिए seo का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी होता है।
seo का फूल फार्म Search Engine Optimization जिसका हिन्दी रूपांतर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन होता हैं।
Seo किसी blogs के लिए क्यों जरूरी है? 2021 मे।
अभी अपने जाना seo क्या है? चलिए अब हम जानेगे । ये blog के लिये क्यों जरूरी है।
मैंने एक वेबसाइट बनाकर उसमें अच्छे से अच्छा high quality content लिखकर publish कर दिया! अगर मैं उस content में seo का इस्तेमाल नही किया है तो मेरा blog, website लोगो तक नही पहुँच पायेगा! और मेरा वेबसाइट बनाने का कोई भी फायदा नही होगा।
seo कितने प्रकार के होते है? In hindi
Seo दो प्रकार के होते है।
- On page seo
- Off page seo
अब आप सोच रहे होंगे on page और off page seo क्या है? और इसका इस्तेमाल कहा पर किया जाता है! तो चलिए जानते है।
On page seo का इस्तेमाल post को लिखकर पब्लिश करने से पहले अपने website को search engine में रैंक करने के लिए जो कार्य करते है । तो वो on page seo होते है।
जैसे की post में title, discription, को अच्छे से लिखना ! उसमे अपना कीवर्ड लिखना! Post लिखते time अपने पोस्ट में सही जगह कीवर्ड लिखना, alt tag में कीवर्ड डालना इत्यादि।
off page seo का काम blog post लिखकर publish करने के बाद में शुुुरु होता है! जैसे अपने backlink बनाना , facebook, twitter, google+ , instagram, LinkedIn पर share करना , web directory submissions, इत्यादि।
आज अपने जाना एसईओ क्या है? (what is seo in hindi me) यह पोस्ट आपको कैसा लगा। आप हमें comments के द्वारा हमे जरूर बताएं।