quora se paise kaise kamaye 2021 quora space kya hai जाने पूरी जानकारी हिंदी मे।
आप भी जानना चाहते है की क्वोरा से पैसे कैसे कमाए तो यह लेख आपके काम का हो सकता है क्योंकि आज क़े इस पुरे लेख मे हम बात करने वाले quora se paise kaise kamaye क़े बारे मे। यदि आप भी इससे पैसे कमाने का सोच रहे है तो इस पुरे post को पढने क़े बाद आप पूरी तरह से किलियर हो जायेंगे की quora se paise kaise कमाते है। साथ हम आपको यह भी बताएंगे की क्वोरा एप्प से पैसे कैसे कमाए क़े बारे मे।
चलिए इस लेख को शुरू करते है और जानते है की quora क्या है क़े बारे मे।
Quora kya hai?
Quora एक online जबाब सवाल forum वेबसाइट है जहा पर हर रोज पूरी दुनिया से करोड़ों लोग अपने queries से रेलेटेड सवाल क़े जबाब ढूंढ़ने क़े लिए इस site पर आते है। और वो अपने सवालों का जबाब यहाँ पर पाते है। और किसे क़े पूछे गए सालो का जबाब भी share करते है।आप मे से बहुत से लोग क्वोरा से पहले से ही परिचित होंगे। आप क्वोरा का इस्तेमाल आप अपने स्मार्ट mobile फ़ोन मे भी क्वोरा android apps को install करके कर सकते है।
इस वेबसाइट का यही खासियत है की जब आप कोई सवाल करके किसी एक वयक्ति से ही उसका जबाब देने क़े लिए रिक्वेस्ट करते है तो एक नोटिफिकेशन उस व्यक्ति को चला जाता है। जब उसका उसका जबाब क्वोरा पर आता है तो आप उस सवाल का जबाब किसने दिया है उसे आप देख सकते है।
Quora वेबसाइट की बात करें तो quora दुनिया क़े सभी वेबसाइट मे से 80 नम्बर पर है। क्वोरा पर देश विदेश क़े सभी लोग अपने सवालों क़े जबाब ढूंढ़ने क़े लिए यहाँ पर आते है। अगर क्वोरा की रैंकिंग keyword की बात करें तो यह website लगभग साढ़े सात कोरोड़ से मे ज्यादा आर्गेनिक कीवर्ड्स पर रैंक कर रही है और इसका पर डे यूजर की बाते करें तो इस site क़े यूजर 12 करोड़ से भी ज्यादा यूजर एक दिन मे यहाँ पर आते है। जो एक सामान्य ब्लॉगर क़े सोच से भी परे है।
आप क्वोरा क्या है क़े बारे मे पूरी तरह से समझ चुके होंगे। अब बात बात करते है क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम क्या है क़े बारे मे।
Quora Partner Program kya hai.
क्वोरा ने अभी कुछ समय पहले ही quora partner program लंच किया है। इस प्रोग्राम को क्वोरा द्वारा लांच करने क़े बाद बहुत से लोग क्वोरा से पैसे कमाने लगे है। इस प्रोगाम क़े माध्यम से आप भी पैसे कमा सकते है। इससे पैसे कमाने क़े लिए आपको लोगो द्रारा पूछे गए नये नये प्रश्नों का जबाब देना होगा। और नये सवाल भी आपको करना होगा। क्योंकि क्वोरा आपको सवाल और जबाब दोनों ही करने का पैसा आपको देता है।
क्वोरा आपको पैसे कैसे देता है।
जब आप कोई भी सवाल जबाब करते है तो क्वोरा उसपर ads चलता है। उसी ads से जो रेवेन्यू जनरेट होती है। तो उसमे से ही आपको कुछ पैसे क्वोरा दे देता है। आप अपने कमाए हुए उन पैसो को paypal अकाउंट क़े माध्यम से अपने बैंक अकाउंट मे ज़माने कर सकते है।
Quora Partner Program का मेंबर कैसे बने। और पैसे कमाए।
क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम क़े मेंबर बनने क़े लिए आपको क्वोरा वेबसाइट पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद आपको वहाँ पर नये नये सवाल करने होंगे और लोगो द्वारा पूछे गए सवाल का जबाब भी आपको देना होगा। ऐसा करने से आप क्वोरा क़े नजर मे आते है।
जब आप सवाल जबाब करते हुए कुछ दिन क्वोरा पर ब्यतीत करते है। और आपके द्वारा किये गए सवाल जबाब पर व्यू आने लगते है। और जब आपका views एक लाख से ज्यादा हो जाता है और आपके द्वारा किये गए सवाल जबाब पर यूजर का engagement अच्छा रहा तो क्वोरा team को लगता है की यह बहुत अच्छा आर्टिकल राइटर है।
तब जाकर क्वोरा क़े द्वारा क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम मे आपको शामिल होने क़े लिए invite link भेजा जाता है। आप उस link क़े जरिये ही quora partner program क़े मेंबर बैन सकते है।
अभी अपने क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम क़े मेंबर बनने क़े बारे मे जाना और अब हम जान लेते है की quora space kya hai. और quora space se paise kaise kamye क़े बारे मे।
quora space kya hai
पहले जहाँ केवल क्वोरा पार्टनर प्रोग्राम क़े सदस्य ही क्वोरा से पैसे कमा सकते थे जिनका काम केवल नये सवाल करना और नये सवाल का जबाब देना। बस उन्हें इसके ही पैसे मिलते थे।पर आप क्वोरा स्पेस से भी पैसे कमा सकते है।
क्वोरा स्पेस एक earning program है यह एक ऐसा मौका होता है जिसे केवल क्वोरा स्पेस एडमिन को ही प्रदान किया जाता है। जिससे की क्वोरा क़े द्वारा जनरेट हुए revenue मे हिसेदार बन सके। जैसी आप सभी लोगो को मालूम ही होगा की क्वोरा अपनी revenue advertising से ही जनरेट करती है
आप खुद को quora space क़े Eligibility चेक करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने स्पेस page पर जाना होगा यदि वहाँ पर आपको menu मे Earning tab दिखाई पड़ रहा है तो आप quora space क़े लिए Eligible है
इसके बाद केवल आपको यह चेक करना होता है की स्पेस एडमिन Eligible contry मे रह रहा है या नहीं। तो आइये जान लेते है।
मै आपको niche कुछ स्टेप बता रहा हो जिसे आप follow कर क़े चेक कर सकते है की आप क्वोरा स्पेस क़े लिए Eligible है या नहीं।
1. सबसे पहले आपको क्वोरा क़े द्वारा बनाये गए minimum threshold तक पहुंचना होगा जो की $10 डॉलर है।
2. आपको इसके बाद वेट करना होगा eligibility review क़े लिए जिसमे आपको क्वोरा क़े हिसाब से काम से कान 3 दिन लग ही जायेगे।
3. इसके बाद आपको सिर्फ अपने क्वोरा अकाउंट को अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना होगा।
Quora space क़े मेंबर कैसे बने।
Quora space क़े मेंबर बनने क़े लिए अभी तक कोई specified तरीका नहीं है। जिससे की आप अपने आपको क्वोरा स्पेस से जुड़ चुके।
इस space क़े मेंबर बनने क़े लिए खुद quara ही आपको invites करता है तब ही आप quora space क़े मेंबर बैन सकते है।
यदि आप quara space से सम्बंधित कुछ जानकारी चाहते है या आप क्वोरा space से जुड़ने की इच्छा रखते है तो आप ईमेल Id beta@quora.com पर कॉन्टेक्ट कर सकते है।
अब हम कुछ और तरीके जान लेते है quara से पैसे कैसे कमाए क़े बारे मे।
Quora se paise kaise kamaye.
आपको quara से पैसे कमाने क़े लिए बहुत से रास्ते है जिससे आप पैसे कमा सकते है. पर हम आपको उनमे से कुछ पॉपुलर तरीके क़े बारे मे बात करने वाले है। जिसका सबसे ज्यादा इसतेमाल करते है लोग क्वोरा से पैसे कमाने क़े लिए।
1. अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला कर
आप पहले ही ऊपर जान चुके है क्वोरा पर ट्रैफिक एक दिन मे कितना आता है फिर मै आपको बता दू की क्वोरा वेबसाइट पर एक दिन मे करोड़ों का ट्रैफिक अपना सवाल जबाब करने क़े लिए आता है।
यदि आप अपने ब्लॉग or वेबसाइट पर ट्रैफिक क्वोरा से ले आ कर google adsense से पैसे कमा सकते है। इसके लिए आप जब भी किसी सवाल का जबाब लिखते है तो उसके लास्ट मे अपने site का link दे दे।
और जब कोई यूजर आपके द्वारा लिखें गए जबाब को पढने आता है तो हो सकता है की link क़े ऊपर click कर दे। जिससे आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ेगा और आपकी कमाई भी ज्यादा होंगी।
2. Affiliate marketing करके। quora se paise kaise kamaye
जब आप क्वोरा का ही वेबसाइट open करते है तो आपको हिंदी english और कई भाषा मे यहाँ पर रिव्यु देखने को मिल जाते है जो की अलग अलग लोगो द्वारा share किया हुआ होता है। और रिव्यु क़े निचे मे प्रोडक्ट link दिया हुआ रहता है। उसी तरह से आप भी किसी भी प्रोडक्ट का क्वोरा पर रिव्यु करके उसे सेल करा कर अच्छे पैसे कमा सकते है।
3. Ebook sell करक़े। quora se paise kaise kamaye
क्वोरा पर वही लोग ज्यादा इकठा होते है जो लोग नये नये जानकारी क़े बारे मे जानना चाहते है। यहाँ पर वही लोग भी आते जिन्हे नई चीजों मे काफ़ी रूचि होती है। इसलिए क्वोरा पर ebook बेचना एक बेहतर ऑप्शन है।
आपको यदि लिखने की कौशल हो तो आप एक ebook लिखकर उसे pdf फ़ाइल मे कन्वर्ट करके उसे क्वोरा पर बड़ी ही असानी क़े साथ बेचकर पैसे कमा सकते है।
4. Advertisement करके। quora se paise kaise kamaye
आप जब भी google search engine मे किसी भी कम्पनी क़े बारे मे search करेंगे तो आपको पहला result क्वोरा से ही मिलेगा।
इसलिए यदि आपकी कोई कम्पनी है जिसका आप प्रचार करना चाहते है तो यहाँ पर कर सकते है। आपको अपनी कम्पनी का प्रचार करने क़े लिए यहाँ कम्पनी से रेलेटेड आपको सवाल और जबाब भी करना होगा। जो google मे सबसे पहले रैंक करेगा।
मै उम्मीद करता हूँ की आज का लेख quora se paise kaise kamaye आपको पूरी तरह से समझ मे आ गया होगा। फिर भी यदि आपको कही भी समझने मे परेशानी आ रही हो तो आप हमसे comments क़े द्वारा पूछ सकते है।
यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो आप इसे social media website जैसी facebook tweeter पर share जरूर कर दे और साथ ही साथ facebook page like करें।