On page seo kya hai, kaise kare apne blog me.
यदि आप आप कोई blogger है जो blogging करते है। तो अपने on page seo के बारे में सुने ही होंगे। और अपने blog पर अप्लाई भी कर चुके होंगे। ऑन पेज एसईओ भी एक एसईओ का ही भाग है। जिसे आज के इस पूरे लेख में हम जानने वाले है।
दोस्तो internet एक बहुत बड़ा online marketplace है। जहा पर लाखों की संख्या में आपको ब्लॉग मिलेंगे। और हजारों की संख्या में हर रोज blog बनाएं भी जा रहे है। और इतने सारे ब्लॉग होने के कारण किसी new blog को सर्च इंजन में रैंक करा पाना मुश्किल सा लगता है। पर इसका भी समाधान है। on page seo.
Seo का full form search engine optimization होता है। और किसी भी blog को search engine optiimize करके ही अच्छी पोजीशन पर रैंक कराया जा सकता है।
On page seo क्या है।
वह सभी काम जो blog को search engine के सर्च result में अच्छी पोजीशन पर शो कराने के लिए ब्लॉग post लिखते और पब्लिश करने से पहले किया जाता है। उसे on page seo कहा जाता है।
जैसे ब्लॉग पोस्ट लिखते समय अच्छा सा पोस्ट टाइटल बनाना, उसमे कीवर्ड ऐड करना, मेटा डिस्क्रिप्शन लिखना, इमेजेस के alt टैग में कीवर्ड लिखना इत्यादि।
On page seo blog का क्यों जरूरी है।
ऑन पेज एसईओ ब्लॉग का इसलिए करना जरूरी हो जाता है। की आप चाहे कितना भी अच्छा हाई क्वालिटी कंटेंट लिखकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश करे दे। पर बिना ऑन पेज एसईओ किये उस पोस्ट का आप कभी भी उसे सर्च इंजन में रैंक नही करा पाएंगे।
Seo friendly blog post kaise likhe.
वही यदि आप कोई ब्लॉग पोस्ट ऑन पेज एसईओ optimize करते हुए लिखते है। तो उस ब्लॉग पोस्ट को आप आसानी से सर्च इंजिन में रैंक करा पाएंगे।
सर्च इंजन टॉप 10 सर्च रिजल्ट में वही ब्लॉग पोस्ट शो करता है जिसका ऑन पेज एसईओ सबसे बेहतर होता है।
On page seo kaise kare apne blog me.
ऑन पेज एसईओ अपने ब्लॉग पर करने के लिए सबसे जरूरी होता है अच्छे से कीवर्ड्स रिसर्च कर एक बेहतरीन कीवर्ड निकलना। और फिर जाके आप अपने ब्लॉग के ऑन पेज एसईओ को ध्यान में रखकर ब्लॉग पोस्ट लिखना शुरू कर सकते है।
- अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखना शुरू करने से पहले कीवर्ड रिसर्च करे।
- अपने पोस्ट टाइटल में मेन कीवर्ड ऐड करे।
- पोस्ट के पहले पैराग्राफ में मेन कीवर्ड लिखे। या पोस्ट के 100 शब्द पूरे होने से पहले केवर्डस लिखे।
- पोस्ट के हैडिंग में जैसे h1, h2, h3 keywords लिखे।
- ब्लॉग पोस्ट के यूआरएल में केवर्डस लिखे। और यूआरएल को ज्यादा लंबा न बनाकर छोटा करने की कोशिश करे।
- ब्लॉग के पुराने रिलेटेड पोस्ट को नई पोस्ट internal linking करे।
- अपने ब्लॉग से रिलेटेड किसी दूसरे high authority ब्लॉग को outbound link करे।
- ब्लॉग पोस्ट के इमेज के alt टैग में अपना कीवर्ड्स लिखे।
- Meta डिस्क्रिप्शन में केवर्डस का उपयोग करे और बेहतर तरीके से लिखे।
ऊपर में बताए गए निर्देशों को फॉलो करके आप अपने ब्लॉग पोस्ट को on page seo optimize बनाकर पब्लिश कर। ब्लॉग पोस्ट को सभी सर्च इंजन आसानी से रैंक कर पाएंगे।
दोस्तो यदि हम अपने ब्लॉग पोस्ट को सही से on pege seo optimize करके सर्च इंजन में रैंक करते है। तो उससे हमे काफी ऑर्गेनिक ट्रिफिक मिलता है। और हमारी Earning भी बढ़ती है। और हमारे पूरे blog का फायदा भी होता है।
आज का लेख On page seo kya hai. kaise kare apne blog me आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्वीटर पर शेयर जरूर कर दे। और आपके मन मे कोई सवाल हो तो भी हमसे कमैंट्स करे बेझिझक पूछ सकते है।