यदि आप seo यानी search engine optimization की जानकारी रखते है! तब तो आपको ” offpage seo strategy क्या है? ( what is offpage seo strategy in hindi ) ” बारे में मालूम ही होगा। अगर नही मालूम है ! भी तो कोई बात नही! क्योकि आज हम इसी के बारे में जानने वाले है।
दोस्तो Internet एक बहुत ही बड़ा online marketplace है! जहाँ करोड़ों की संख्या में blog, website मौजूद है ! वही हजारो की तादाद में प्रतिदिन new blog website भी बन रहे है ! इसलिए अपने blog का एक अलग पहचान बनाना बहुत ही मुश्किल भरा काम है ! वही अगर search engine में पहले पेज पर न आ पाए ! तो ट्रैफिक की बहुत ही बड़ी समस्या हो जाती है।
अगर आप अपने साइट को search engine में रैंक करना चाहते है ! तो आपको off page के साथ on page seo भी करना जरुरी होता ! जैसे जब हम कोई पोस्ट लिखने के पहले on page seo के लिए keyword research करते है ! और तब जाके पोस्ट लिखने के लिए ! एक अच्छा title, discription, tag चुनकर पोस्ट लिखने के बाद publish करते देते है! उसके बाद काम शुरू होता हैं ऑफ पेज एसईओ का ।
off page seo strategy kya hai in hindi
offpage seo strategy या ऑफ पेज एसईओ उस techniques को कहा जाता है ! जो focus करते है आपकी domain की authority और page authority बढ़ाने को ! जिनके लिए वे दूसरे website के link के लिये निर्भर करते है! ऑफ पेज एसईओ का सबसे बड़ा factor होता है number of quality backlink जो कि हमारे वेबसाइट ब्लॉग को point करता है।
आसान भाषा मे कहे तो ऑफ पेज एसईओ करने का मतलब अपने site के लिए quality backlink बनाना होता है ! आप अपने blog वेबसाइट के लिए quality backlink बनाकर साइट का ऑफ पेज एसईओ बेहतर कर सकते है।
Read – How to add free website blog ahrefs tools in hindi
What is quality backlink. क्वालिटी बैकलिंक क्या है?
जिस वेबसाइट से हम बैकलिंक क्रिएट करते है ! उस वेबसाइट या ब्लॉग का domain authority और page authority high हो और उस साइट का spam score काम हो or वो हमें dofollow backlink देता हो ! तो हम उस link को Quality backlink हम उसे कह सकते है ।
Backlink कितने प्रकार के होते है। type of backlink
बैकलिंक मुख्यतः तीन टाइप के होते है।
- Dofollow backlink
- Nofollow backlink
- Sponsored backlink
Dofollow – do follow link juice को पास करने में सहायता करता है ! यानी एक website से दूसरे website तक जाने का रास्ता देता है तो हम उस link को dofollow backlink कहते है। यह link हमारे साइट को search engine में रैंक करने में सहायता करता है।
Dofollow tag – <a href=”yourwebsite.com“>Link Text</a>
Nofollow – no follow link juice को पास नही करता है! यानी एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट तक जाने से रोकता है! No follow link search engine के लिए कोई valuable नही होता फिर भी आपके साइट के कुछ हद तक फायदे मंद होता है! इसलिए यदि आप 80% dofollow backlink बनाते है तो आपको 20% nofollow back link बनाना चाहिए।
Nofollow tag – <a href=”yourwebsite.com“ rel=”nofollow”>Link Text</a>
Sponsored link – पहले बड़ी कंपनियों ने अपनेProduct को बेचने के लिए किसी भी वेबसाइट पर प्रमोट करती थी ! पर अब कोई भी साइट किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करता है तो उसे Sponsored link के थ्रू ही करना होगा ! अन्यथा अगर आप ऐसा नही करते है तो गूगल आपके वेबसाइट or blog को penalize भी कर सकता है।
Read – What is seo in hindi me एसईओ क्या है?
Best offpage seo strategy in hindi me
किसी भी website or blog को पॉपुलर होने में सबसे महत्वपूर्ण होता है! Gest posting और link 2.0 की।
Gest post – जब बात किसी नई साइट के लिए link बनाने की आती है! तो पहला और सबसे महत्वपूर्ण तरीका होता है! Gest post करना। इसमे आपको अपने niche से releted पॉपुलर साइट पर gest posting करे ! इससे आपको एक backlink मिलने के साथ उस साइट के user धीरे धीरे आपके साइट को भी जानने लगेंगे! जिसकी वजह से आपकी साइट की ranking search engine में improve होगी।
Link 2.0 – आप अपने website या ब्लॉग के लिए link2.0 जरूर बनाये ! जिसकी वजह से आपकी साइट की off page seo बेहतर होगी! Link 2.0 बनाने के लिए आप blogger, wordpress, wix, issuu, tumplr, xing, livejournal जैसी पॉपुलर साइट पर जाकर बना सकते।
इसके अलावा आप social site ओर url submition के द्वारा भी आप backlink create करके website का off page seo में भी और अधिक सुधार कर पाएंगे।
दोस्तो आज का topic offpage seo strategy kya hai in hindi me आपको कैसा लगा हमे comment के द्वारा जरूर बताएं ! और artical पसंद आये तो facebook, tweeter, पर share जरूर कर दे।