Mx takatak apps kya hai इससे पैसे कैसे कमाए 2021 मे .
क्या आप जानना चाहते है की ऍमएक्स टकाटक ऐप्स क्या है और इसपर अकाउंट कैसे बनाते है,पासवर्ड कैसे लगाते है। or इससे पैसे कैसे कमाए। यदि आप भी mx takatak kya hai क़े बारे मे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप इस लेख को पढ ले। क्योंकि आज क़े इस लेख मे हम पूरी विस्तार क़े साथ जानने वाले है की Mx Takatak apps kya hai और इसपर पासवर्ड कैसे लगाते है। और इससे पैसे कैसे कमाए क़े बारे मे।
भारत मे Chinese apps Tiktok क़े बैन होने क़े बाद बहुत से short video sharing apps का निर्माण भारत मे हुआ जैसी snake video apps, josh, zili, status video app इत्यादि पर अभी भी Tictok apps जैसी किसी भी sort video apps का निर्माण नहीं हो पाया। लेकिन mx takatak apps बिलकुल आपको देखने मे टिकटोक apps क़े जैसा ही प्रतीत होता है।
Mx Takatak apps kya hai.
Mx Takatak एक short video formet android apps है। जिसे भारत मे mx player द्वारा लांच किया गया था। यह एक ऐसी short video प्लेटफार्म जहा पर आप short video देखकर अपना टाइम पास कर सकते है और video share भी कर सकते है।
इस mx takatak apps पर आपको अलग अगग category ke short videos देखने को मिल जायेगे। जैसे entertainment video, dance videos, comedi videos, geming video इत्यादि। अगर आप चाहे तो आप भी इस apps पर अपना खुद क़े एक्सपीरियंस से short video बनाकर इसपर उपलोड कर सकते है।
अगर इस apps क़े फिचर की बात करें तो mx Takatak apps user friendly short videos apps है जिसे उपयोग करना काफ़ी आसान होता है। आप इसे डाउनलोड कर सिम्पल तरीके से इस्तेमाल कर सकते है। और यहाँ पर किसी भी video को like share comments, व डाउनलोड भी असानी क़े साथ कर सके है।
यदि कोई आपके नजदीक मे ही short video बनाकर इसपर अपलोड करता है तो आप इस apps मे दिए गए फिचर nearby से उस तक बड़ी ही असानी से पाता कर सकते है। इस app मे आपको उसकी दुरी ( kilometers ) भी पता चल जाता है। और आप उसे follow भी कर सकते है।
Mx Takatak किस देश का short video apps है।
आपकी जानकारी क़े लिए आपको बता दू की mx takatak short video apps इंडिया मे indian user क़े लिए ही development किया गया है। और यह app made in india है। इसे mx player ने भारत मे डेवलप किया है। इसलिय यह पूरी तरह से भारतीय apps है।
Mx Takatak short video का मालिक कौन है।
चुकि इस apps को mx midea player video community ने बनाया है। इसलिए इसका मालिक भी वही है। जिसका पाहले नाम J2 Interactive था।
Mx Takatak पर अकाउंट कैसे बनाये।
आप facebook id से और google email id, password से यहाँ लॉगिन कर सकते है। लेकिन यदि आप एक अपना अलग अकाउंट बनाना चाहते है तो आप अपने phone नम्बर से अकाउंट क्रिएट कर सकते है।
और जब आपका अकाउंट mx takatak apps पर बन जाये तो आप यहाँ पर short video बनाकर अपलोड कर सकते है। यदि आप अपना अकाउंट नहीं बनाते है तो यहाँ video अपलोड नहीं कर पाएंगे।
Mx Takatak apps कैसे download कैसे करें।
ऍमएक्स टकाटक apps को आप google play store से अपने phone मे install कर सकते है क्योकि mx Takatak short video apps play store पर available है। या आप निचे दिए गए link क़े द्वारा भी इसे डाउनलोड असानी से कर पाएंगे।
kya mx takatak mein private account banta hai।
मै आपको बता दू की mx takatak पर सभी अकाउंट एक सामान ही बनाये जाते है। लेकिन आप यदि private account बनाना चाहते है तो उसे बना सकते है। यह सुविधा इस apps मे मौजूद है।
आपको अपने mx Takatak account को private बनाने क़े लिए apps क़े setting को open करके वहाँ पर privacy setting क़े ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा। वही पर आपको private account का ऑप्शन मिलेंगे उसे आप ऑन कर अपने account को private account बना सकते है।
mx takatak ka price kya hai.
यह apps बिलकुल फ्री apps है यानि आपको Mx Takatak short video apps को इस्तेमाल करने व डाउनलोड करने क़े लिए पैसे नहीं देने पड़ते है। इसे हम मुफ्त मे ही इस्तेमाल कर सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है।
Password कैसे लगाते है mx takatak पर
यदि आप अपने mx takatak पर पासवर्ड लगाना कहते है तो आप अपने phone मे ही दिए गए apps lock क़े द्वारा password लगा सकते है। यदि आपके phone मे apps lock का ऑप्शन नहीं है तो आप इसपर पासवर्ड नहीं लगा पाएंगे।
mx takatak par followers kaise banaye
आपको अपनी follower बढ़ाने या बनाने क़े लिए अच्छी क्वालिटी की short video ही mx takatak apps पर उपलोड करें। जिससे आपकी video को बहुत like or share मिल सके।
जब आप यहाँ एक अच्छी video पब्लिश करते है तो वह video आपके user को पसंद आती है तो उस video को user like और share करने लगते है जिसकी वजह से आपके द्वारा बनायीं गई video लाखो user तक पहुंचने लगते और वैसी ही video देखने क़े लिए आपको follow भी करते है। जिससे आपकी follower की सख्या दिनों दिन बढ़ने लगती है।
ऍमएक्स टकाटक का id और phone no कैसे बदले।
आप अपना mx takatak account डिटेल बदलना चाहते है तो मै आपको बता दू की यदि आप user नाम बदलना चाहते है तो आपका account काम से काम 180 दिन पुरानी होनी चाहिए अन्यथा आप यहाँ कोई भी चेंज नहीं कर पाएंगे मान लीजिये की आपने आज account क्रिएट की तो आपको उसमे user नाम चेंज करने क़े लिए आपको 180 दिन पूरा करना ही होगा उसके बाद ही आप नाम चेंज कर पाएंगे।
यहाँ पर अभी mobile no चेंज करने क़े लिए कोई भी ऑप्शन मौजूद नहीं है। यदि आपने एक मोबाइल नम्बर से account क्रिएट कर ली है और उसे चेंज करना चाहते है तो आप पहले अपने mx takatak account से log out करें। फिर दूसरे no से account क्रिएट कर ले।
mx takatak par follower ko kaise delete or block kare.
यदि आप अपने किसी भी follower को डिलीट या block करना चाहते है तो आप उसे बड़ी ही असानी क़े साथ कर सकते है। और block किये गए user को भी भी देख सकते है। block user लिस्ट देखने क़े लिए आपको अपने mx takatak account क़े सेटिंग मे जाकर privacy setting क़े ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा। उसे सलेक्ट करने क़े बाद आपको सबसे निचे मे blocked user का ऑप्शन आपको मिलेगा उसपर click कर आपके द्वारा block किये गए user का लिस्ट देख सकते है।
यह भी पढ़े 👌
Online work se paise kaise kamaye
jio phone se paise kaise kamaye
अभी आपने Mx Takatak apps kya hai ke बारे मे और कुछ महत्वपूर्ण बातो को जाना आप हाँ बात करते है की mx takatak सा पैसे कैसे कमाते है।
पैसे कैसे कमाते है mx takatak apps से।
इससे पैसे कमाने के लिए बहुत तरीके है पर हम आपको उनमे से कुछ महत्वपूर्ण तरीके बताने वाले है। तो आइये निचे मे हम जानते है।
- Refer and Earn – जब आप mx takatak पर एक नई account open करते है तो आपको उसी समय एक link मिल जाता है यदि आप उस link को आपने किसी भी दोस्त को share करते है और वह उस link पर click कर apps को डाउनलोड करक़े उसे use करता है तो आपको इसके 100 रुपये तक मिल सकते है।
- Product review – आपके पसंद जब हजारों की सख्या मे follower हो जाये तो आप mx takatak पर किसी भी product का Review करके और उसका link share कर क़े भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
- Paid Review – जब आपके follower की संख्या बहुत ज्यादा हो जाये तो आप किसी भी कंपनी से कॉन्टेक्ट कर paid Review करके अच्छे पैसे कमा सकते है कभी कभी तो ऐसा भी होता है की खुद paid Review करने क़े लिए कंपनी ही आपसे कॉन्टेक्ट करती है। How to earn money in MX Takatak
आज का लेख Mx takatak kya hai | इससे पैसे कैसे कमाए 2021 मे। आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों क़े साथ और social midea site पर share जरूर करें। और यदि आपके मान मे कोई सवाल हो तो हमसे निसंकोच पूछे। or facebook page like कर दे।