Microprocessor kya hota hai in hindi. ( what is microprocessor in hindi ) what is माइक्रोप्रोसेसर इन हिन्दी मे.
आज हम सब कंप्यूटर का उपयोग करते है. यें हमारी कार्यों को करने की प्रकिया को काफ़ी हद तक आसान बना दिया है. पर क्या आपको पता है की computer microprocessor kya hai ( what is microprocessor in hindi )
और इसका उपयोग क्यों किया जाता है. क्या कंप्यूटर microprocessor क़े बिना कार्य करने मे संभव है.यदि आपको नहीं पता है तों कोई बात नहीं.
क्योंकि आज हम यहाँ बताएँगे की computer मे लगने वाला microprocessor क्या होता है ( what is microprocessor in hindi )आप भी इसके बारे मे अच्छे से समझना चाहते है
तों इस लेख को पूरा पढ़े. इसको पढ़ने क़े बाद आपको पता चल जायेगा की microprocessor kya hota hai in hindi मे.
इससे पहले वाले लेख मे हमने आपको बताया था की processor kya hai क़े बारे पूरी जानकारी दीं आपको.
तों चलिए लेख शुरू करते है और जानते है माइक्रोप्रोसेसर क्या है इन हिन्दी मे ( what is microprocessor in hindi )
what is microprocessor in hindi – माइक्रोप्रोसेसर kya hota hai.
माइक्रोप्रोसेसर का हिन्दी सूक्ष्मप्रक्रमक होता है. MicroProcessor एक ऐसा इलेक्ट्रोनिक डिवाइस होता है. जिसमे लाखो ट्रांजिस्टर को एकत्रित कर इंटीग्रेटेड सर्किट या आईसी रूप मे प्रयोग कर तैयार किया जाता है.
माइक्रोप्रोसेसर computer क़े CPU मे या फिर इसे पहले Cpu की तरह भी कार्यों मे लिया जाता था.
माइक्रोप्रोसेसर क़े अस्तिव मे आने से पहले कम्प्यूटर का cpu अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक उपकारणों को जोड़कर बनाया जाता था. वही माइक्रोप्रोसेसर क़े अविष्कार क़े बाद केवल यही पूरा cpu का काम करने मे सक्षम हुआ।
दोस्तों माइक्रोप्रोसेसर क़े अविष्कार होने क़े पहले जहाँ कंप्यूटर का आकार बहुत बड़ा हुआ करता था. यही इसके अविष्कार क़े बाद इसके आकार को भी छोटा करने मे सफलता मिली.
सिधे शब्दों मे शब्दो मे बोलू तों माइक्रोप्रोसेसर एक चिप की तरह होता है. और इसे कंप्यूटर का दिमाग़ भी कहा जाता है. इसे computer क़े cpu क़े मादरबोर्ड मे फिट किया जाता है।
लगातार ज्यादा समय तक computer की यूज़ होने से माइक्रोप्रोसेसर काफ़ी हिट हो जाता है. इसके हिट को निकलने क़े लिए microprocessor क़े ऊपर फैन लगाया जाता है.
दोस्तों माइक्रोप्रोसेसर का काम यूजर क़े द्वारा किये गए इनपुट को प्रोसेस कर आउटपुट क़े रूप मे परिणाम देना होता है.
इसलिए कम्प्यूटर से जो भी छोटे बड़े काम किये जाते है तों उसे माइक्रोप्रोसेसर से होकर गुजरना है पड़ता है.
आपकी जानकारी क़े लिए बता दू की माइक्रोप्रोसेसर का अविष्कार सबसे पहले सन 1970 मे Intel क़े चार इंजीनियर फेडेरिको फागिन, मार्सियन होफ़, स्टैनले मज़ोर और मासातोशी शिमा ने किया था. इसलिय इन्हे microprocessor का जनक कहा जाता है.
Microprocessor मे core kya hota hai in hindi.
माइक्रोप्रोसेसर मे कोर का सीधा सम्बन्ध इसके काम करने क़े speed से है. जैसे single core माइक्रोप्रोसेसर क़े मुकाबले dual Core microprocessor काफ़ी अच्छे माने जाते है.
यें काफ़ी तेजी से काम कर सकता है. क्योंकि सिंगल कोर मे एक प्रोसेसर होता है जबकि dual कोर मे दो होते है इसी कारण से dual कोर माइक्रोप्रोसेसर तेजी से काम करने मे सक्षम है.
माइक्रोप्रोसेसर कोर क़े सम्बन्ध मे यह कहना गलत नहीं होगा की इसमें जितना ज्यादा कोर होगा वह उतनी है असानी से और तेजी मे काम कर पायेगा.
इसलिए माइक्रोप्रोसेसर अलग अलग प्रकार क़े भी होते है. जिसे यूजर आपने काम क़े अनुसार है इसे खरीद सके. आइये जान लेते है माइक्रोप्रोसेसर क़े प्रकार क़े बारे मे.
- single core – इसमें केवल एक कोर होते है.
- Dual core – इसमें दो कोर होते है
- Quad Core – इसमें चार कोर होते है.
- Hexa Core – इसमें छः कोर होते है.
- Octa Core – इसमें आठ कोर होते है.
- Deca Core – इसमें दस कोर होते है.
Microprocessor मे generation kya hota hai hindi mein
माइक्रोप्रोसेसर जनरेशन का सम्बन्ध इसके विकाश से होता है. Microprocessor क़े ऊपर लगातार रिसर्च जारी हैं यही कारण है की computer की शुरुआत fast generation से होने क़े बावजूद आज मार्केट मे 12th generation तक आ चुके है.
ज़ब से कंप्यूटर का अविष्कार हुआ तब से इसके पीढ़ी दर पीढ़ी कुछ न कुछ विकास हुआ. इसमें हुए कुछ विशेष टेक्निकल विकास को है जनरेशन कहा जाता है.
इसे भी पढ़े 👇
Computer generation kya hota hai in hindi
FAQ
Q – माइक्रोप्रोसेसर का आविष्कार कब हुआ.
Ans – माइक्रोप्रोसेसर का अविष्कार का श्रेय Intel computer processor 4004 को जाता है. जिसका अविष्कार सन 1970 मे हुआ था।
Q – माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है.
Ans – माइक्रोप्रोसेसर 4th generation यही चौथी पीढ़ी का कंप्यूटर है.
Q – माइक्रोप्रोसेसर के उपयोग
Ans – पहले सिर्फ माइक्रोप्रोसेसर का उपयोग कंप्यूटर तक है सिमित था पर अब इसका उपयोग मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप आदि मे किया जाता है.
Q – माइक्रोप्रोसेसर का दूसरा नाम क्या है?
Ans – माइक्रोप्रोसेसर को प्रोसेसर और CPU चिप क़े नाम से भी जाना जाता है.
Q – माइक्रो प्रोसेसर के जनक कौन है?
Ans – माइक्रोप्रोसेसर क़े जनक फेडेरिको फागिन, मार्सियन होफ़, स्टैनले मज़ोर और मासातोशी शिमा है. इन्होने है पहली बार इसे सन 1970 मे बनाया था.
Q – प्रथम माइक्रोप्रोसेसर कौन सा है?
Ans – प्रथम माइक्रोप्रोसेसर इंटेल 4004 को माना जाता है. जिसे इंटेल ने सन 1971 मे बाजार मे सेल क़े लिए उतारा था.
Q – भारत की पहली स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चिप का नाम क्या है?
Ans – भारत की पहली स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चिप का नाम “शक्ति” था. जिसे भारत मे है बनाया गया था.
Q – कंप्यूटर के जनक के नाम से कौन जाने जाते हैं?
Ans – कंप्यूटर क़े जनक का नाम चार्ल्स बैबेज है. जो पेशे से एक इंजीनियर और गणितज्ञ क़े रूप मे जाने जाते थे. चार्ल्स बैबेज को computer का पिता भी माना जाता है.
Q – भारत में कंप्यूटर के जनक कौन है?
Ans – भारत मे कंप्यूटर क़े विकास मे वैज्ञानिक डॉक्टर विजय भटकर की अहम भिमिका थी। इसके नेतृत्व में सुपर कंप्यूटर परम 8000 और परम 10000 बनाए गए थे. इन्हे आप भारत मे कंप्यूटर का जनक भी कह सकते है.
अंतिम शब्द microprocessor kya hai in hindi क़े बारे मे.
मै आशा करता हुआ आपको Microprocessor kya hota hai in hindi. ( what is microprocessor in hindi ) क़े बारे मे अच्छे से समझ आ गया होया। फिर भी आपको कोई दिक्कत हो या कोई और सवाल हमसे आप पूछना चाहे तों कमेंट क़े जरिये पूछ सकते है. अब आपके सवाल का जबाब जरूर देंगे।
आज का लेख Microprocessor kya hota hai in hindi. what is microprocessor हिन्दी मे. आपको पसंद आये तों इसे आपने दोस्तों क़े साथ और सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्विटर पर share जरूर करें और facebook page like कर दे.