Manufacturing business ideas in hindi, सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस, यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी, manufacturing business ideas in india with low investment हिन्दी मे जाने।
Manufacturing business ideas in hindi – पैसे कमाना हर किसी का सपना होता है। पर पैसा कमाने का तरीका सबका अलग अलग होता है। कुछ लोग सरकारी नौकरी करके पैसे कमाते हैं। तो कुछ लोग प्राइवेट नौकरी या बिज़नेस करके पैसे कमाते है। पैसा जिंदगी का एक महत्वपूर्ण चीज हैं। लेकिन पैसे कमाने के लिए सबका ideas अलग अलग होता है।
उन्ही ideas में एक manufacturing business ideas in india with low investment है। manufacturing business ideas in hindi से भी बहुत अच्छे पैसे कमाए जा सकते है। आप किसी भी प्रोडक्ट का मैनुफैक्चरिंग करके मार्केट में सेल कर अच्छे पैसे कमा पायंगे। और आप manufacturing product business को छोटे व बड़े दोनों स्तर पर कर सकते है।
लेकिन मैं यहाँ manufacturing business ideas in india with low investment के बारे में बताऊंगा। क्योकि low investment में business शुरू करना काफी अच्छा माना जाता है। और जब आपके बिज़नेस चलने लगते है। तो आप उस बिज़नेस को बड़े स्तर पर शुरू कर सकते है।
आइये जानते है।
Manufacturing business ideas india, सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस, यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी के बारे में।
Manufacturing business ideas in india with low investment.
यहाँ आपको कुछ बेहतर manufacturing business ideas in india in village के बारे में बताऊंगा। जिसे आप पढ़ कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। और जो लोग बिज़नेस शुरू करने के बारे में विचार कर रहे है। उन्हें इस लेख से काफी मदद मिलेगी।
Low investment business ideas तो बहुत है। पर यहाँ मैने कुछ चुनिंदा बिज़नेस के बारे में बताऊगा। जिसका अभी भी काफी डिमांड है। और भविष्य में इसका डिमांड और होगी।
सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस | यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी।
Led bulb manufacturing business ideas in india.
Led बल्ब का उपयोग उपयोग अभी हर जगह पर हो रहा है। चाहे कोई city हो या फिर village अब सबलोग led bulb का ही उपयोग करना पसंद करते है। क्योंकि 6w led बल्ब से हमे 100w सिंपल बल्ब के मुकाबले ज्यादा रौशनी मिलती है। और एलईडी बल्ब लम्बे समय तक चलता है। और किसी दूसरे प्रकार के बल्ब के मुकाबले इसका लाइट बिल खर्च भी कम आता है।
ऐसे में Led bulb manufacturing business ideas आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस बिज़नेस को low investment में शुरू किया जा सकता है। और इसका अभी काफी डिमांड भी है। और भविष्य में इसका डिमांड काफी बढ़ने वाला है।
इसकी जरूत हर घर मे होती है। इसलिए इसे सेल करने में भी परेशानी नही होती। यदि आपका बनाया हुआ led bulb की quality अच्छी रही तो आपके पास led बल्ब बनाते ही पूरा माल बिक जाएगा। उसे सेल करने के लिए ग्राहक ढूंढने की कोई आवश्यकता है।
इस business को village area में भी अच्छे से किया जा सकता है। और इसे वहाँ अपने लोकल मार्केट में सेल भी किया जा सकता है। और इस बिज़नेस में माल खराब होने की संभावना बहुत कम होती है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको led bulb making उपकरण औऱ raw material की आवश्यकता होगी जो आपके order करने पर आपके घर पर भेज दिया जाता है। आपको कही और जाने की जरूरत नही होती।
इस बिज़नेस को एक घर के कमरे में भी छोटे स्तर पर काम शुरू किया जा सकता है। पर आप बिज़नेस शुरू करने से पहले लोकल रिसर्च जरूर कर ले।
बादाम पट्टी ( चिक्की ) बनाने का बिज़नेस शुरू करे।
Manufacturing business ideas in hindi में सबसे अच्छा बिज़नेस चिक्की यानी बादाम पट्टी बनाने का है। इस बिज़नेस को ग्रामीण इलाके में अच्छे तरीके से किया जा सकता है। इस बिज़नेस में प्रॉफिट भी ठीक ठाक होता है। और इसे सेल करने में भी परेशानी नही होती।
इस बिज़नेस को घर की महिलाओं द्वारा भी किया जा सकता है। जो महिलाएं घर पर खाली रहती है। और कोई बिज़नेस करने के लिए सोच रही है। तो उनके लिए भी यह अच्छा विकल्प हो सकता है।
चिक्की बनाने का बिज़नेस को छोटे व बड़े दोनों स्तर पर किया जा सकता है। क्योंकि इसमें लगने वाला उपकरण काप्सिटी के आधार बार मिलता है। इसलिये इसे low investment में भी किया जा सकता है।
यदि आप इस manufacturing low investment business को करने के लिए इच्छुक है। तो पहले आप लोकल रिसर्च करले। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके एरिये चिक्की की कितनी डिमांड है। और इस बिज़नेस को करने पर आपको क्या क्या परेशानियां आ सकती है।
यदि आपको इसमे आने वाली परेशानियों के बारे में पहले से पता होगा। तो इस बिज़नेस को करने के बाद आप इसमें आने वाली परेशानीयो को सामना करने लिए तैयार रहेंगे।
दोस्तो चिक्की बनाने का बिज़नेस को शुरू एक लाख रुपये में किया जा सकता है। पर इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास थोड़ी जगह भी होनी चाहिए।
नमकीन मिक्चर Manufacturing business ideas in hindi.
नमकीन मिक्चर बनाने का बिज़नेस low investment में शुरू किया जा सकता है। इस business को छोटे स्तर व बड़े दिनों स्तर पर किया जा सकता है। क्योकि इसमे लगने वाला उपकरण काप्सिटी के अनुसार मिलता है। इसलिए आप बिज़नेस शुरू करने से पहले निश्चित करले की आप कितना माल बनाने के लिए उपकार लेना चाहते है।
क्योकि उसको तुरंत बदला नही जा सकता। इसलिये आप बिज़नेस के लिए उपकरण खरीदने से पहले अच्छे से विचार करके ही उपकरण को खरीदे।
दोस्तो नमकीन मिक्चर का मार्केट में काफी डिमांड होता है। और इसमे प्रॉफिट भी अच्छा होता है। आप इसे सेल करने के लिए अपने नजदीकी बाजार पर बात करके सेल कर सकते है।
यदि आपके द्वारा बनाये नमकीन मिक्सर की क्वालिटी अच्छी है। तो ऐसे सेल करने में कोई परेशानी नही होगी। सेल सिर्फ आपके माल की क्वालिटी के ऊपर निर्भर होता हैं।
इसलिए आप कोई भी new business start करे। तो अपने द्वारा बनाये गए माल की quality अच्छी रखे। हो सकता है अपनी माल की क्वालिटी अच्छी रखने से आपको प्रॉफिट थोड़ा कम हो। पर उसे सेल करने में कोई दिक्कत नही होगी।
अगरबत्ती manufacturer करे।
भारत आये दिन new त्योहार आते रहते है। इसलिये ऐसे त्योहारों का देश भी कहा जाता है। यहाँ बहुत से धर्म को मानने वाले धार्मिक लोग रहते है। जो पूजा पाठ करते है। और पूजा पाठ में अगरबत्ती का उपयोग किया जाता है।
ऐसे में अगरबत्ती manufacturing business ideas भी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। क्योंकि इसका हर समय इसका काफी डिमांड रहता है और इस business को low investment में भी किया है।
आप चाहे तो अगरबत्ती का बिज़नेस करने के लिए ट्रेनिंग भी ले सकते है। और पूरी जानकारी होने के बाद बिज़नेस शुरू कर सकते है। Small business ideas in hindi for village के लिए यह best बिज़नेस है।
इस बिज़नेस को केवल 50000 हजार रुपये में शुरू किया जा सकता है। और इससे अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।
अगरबत्ती बनाने में काम आने वाले उपकरण भी प्रोडक्शन काप्सिटी के अनुसार मिलते है। इसे आप अपने अगरबत्ती प्रोडक्शन के अनुसार छोटा या बड़ा ले सकते है।
थर्मोकोल प्लेट कटोरी manufacturing.
Manufacturing business ideas in hindi के लिये थर्मोकोल प्लेट, कटोरी बनाना कभी अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि इसका इस्तेमाल अभी बहुत ज्यादा हो रहा है। इसका हर समय काफी डिमांड रहता है। और शादी ब्याह के सीजन में सेल इसका और बढ़ जाता है। आप किसी भी शादी में जाइये वहाँ आपको खाने के लिए प्लेट थर्मोकोल की ही मिलेगी।
और तो बहुत से होटल में भी इसका इस्तेमाल हो रहा है। यदि आप कही घूमने जाते रोड पर फ़ास्ट फ़ूड खाते है। तो आपको फ़ास्ट फ़ूड भी थर्मोकोल की बनी कटोरी में दी जाती है। यानी इसका चलन काफी ज्यादा है। और हर जगह इस्तेमाल हो रहा है।
ऐसे में आपके पास इसके बिज़नेस करने का विकल्प है। इसे low investment में किया जा सकता है। और यह best business ideas in village area के लिए बलकुल सही है।
यदि आप इस बिज़नेस शुरू करना चाहे तो आप कम पैसे में भी शुरू कर सकते है। बिज़नेस शुरू करने के लिए plate making machine खरीदना पड़ेगा। और raw material आपको बाहर से मांगना होगा। और आपके पास काम करने की थोड़ी जगह होनी चाहिए। यदि आपके पास थोड़ी जगह नही है। तो आप एक रूम में भी काम चला सकते है।
बेकरी प्रोडक्ट Manufacturing business ideas in hindi.
दोस्तो Bakery and Cake Shop आपके लिए best business ideas in village area के लिए सही विकल्प हो सकता है। Bakery प्रोडक्ट का हमेशा मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड रहता है। और Bakery and Cake making Shop के पास बहुत सारे आर्डर होने के कारण वो उस को पूरा नही कर पाते।
खुद मैं कई ऐसे Bakery and Cake making Shop पर विजिट किया। और वहाँ जाके मुझे पता चला कि पहले वहाँ कई सारे प्रोडक्ट बनते थे। पर सभी का आर्डर इतना ज्यादा हो जाता था कि वो इसे पूरा नही कर पाते थे। इसलिए उन्होंने केवल एक प्रोडक्ट बनाना शुरू किया।
Bakery and Cake making Shop में कई सारे प्रोडक्ट बनाये जा सकते जैसे पावरोटी, रस्क, बिस्कुट, केक, पेटिस इत्यादि।
आपको इसमे पैसे कमाने का चांस अधिक होता है। यदि बेकरी प्रोडक्ट में अच्छी मार्जिन पर काम किया जाता है।
शुरुआज में जब आप Bakery and Cake making Shop open करते है। तो इसमें आपको काफी मेहनत करनी होती है। क्योंकि आपको कोई जानता नही। इसलिए शुरू में आपको अपने नजदीकी मार्केट में जाकर अपना बनाया हुआ माल बेचना होता है।
और जब आपको लोग जानने लगते है। तो आपको कही जाने की जरूरत नही होती। आपका माल आपके बेकरी शॉप से ही बुक हो जाते है।
इस bakery business को 1 लाख और 2 लाख रुपये के बीच small business के रूप में शुरू किया जा सकता है। पर इसे शुरू करने के लिए आपके पास 100 square feet का जगह होना चाहिए।
यह भी पढ़े।
Small business ideas in hindi for village
अंतिम शब्द manufacturing business ideas in hindi के बारे में।
दोस्तो मैंने manufacturing business ideas in hindi in village में आपको कुछ अच्छे बिज़नेस के बारे में बताया हूँ । पर बिज़नेस करना या न करना आपके हाथ मे है। पर यदि आप कोई भी बिज़नेस शुरू करते है। तो उस बिज़नेस को पूरे मेहनत और लगन से करे। सफलता आपके कदम चूमेगी । और आप अपने बिज़नेस को कभी छोटा समझने की भूल न करे। क्योकि हर एक सफल बिज़नेस की शुरुआज छोटे से ही होती है।
आज का लेख Manufacturing business ideas in hindi, सबसे ज्यादा कमाई वाला बिजनेस, यूनिक बिजनेस आइडियाज इन हिंदी आपको पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक ट्वीटर्स पर शेयर कर दे और फेसबुक पेज लाइक करे।