List of winners of icc t20 world cup in hindi, आईसीसी वर्ल्ड कप cricket की जानकारी इन हिंदी।
यदि आपको क्रिकेट खेल में दिलचस्पी है। तो आप टी20 cricket के बारे में अच्छे से जानते होंगे। और यदि आप नही भी जानते है। तो भी कोई बात नही क्योकि आज के इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको मालूम पड़ जायेगा कि आईसीसी वर्ल्ड कप क्या है। , पहला टी-20 विश्व कप कौन जीता था , T20 वर्ल्ड कप कितने साल में होता है , सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम कौन सी है। और list of winners of t20 world cup .
क्रिकेट के शुरुआती दौर में ज्यादा ओवर का cricket मैच खेला जाता था। उस समय 50 , 60 ओवर का मैच होता था। और हमे देखने को वही मैच मिलता था। लेकिन समय के साथ क्रिकेट मैच में भी बदलाव किया गया । और काम ओवर का मैच का आयोजन किया गया। उसे दर्शको ने भी ज्यादा पसंद किया।
काम ओवर का मैच दर्शको को ज्यादा पसंद आने के कारण Icc ने वर्ष 2005 में T20 cricket मैच का आयोजन किया। वर्ष 2005 में आईसीसी के द्वारा आयोजित टी20 क्रिकेट मैच को दर्शको ने खूब सारा प्यार दिए।
T20 को दर्शको का खूब सारा प्यार मिलने के कारण वर्ष 2007 में Icc ने 20 – 20 ओवर का T20 world cup का आयोजन किया। सन2007 में आयोजित पहला टी20 विश्व को सभी क्रिकेट प्रेमियों ने खूब सारा प्यार दिया । और आज टी20 विश्व कप का एक अलग पहचान बन गया है। जिसे एक बहुत से क्रिकेट प्रेमी टी20 विश्व कप का शुरू होने का बेसब्री से इंतजार करते है।
पहला टी-20 विश्व कप कौन जीता था ।
विश्व का पहला Icc T20 world cup सन 2007 में फाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारत ने जीता था। जिसमे उपविजेता पाकिस्तान रहा । उस विश्व कप में कुछ ऐसे रोमांचक पल आए। जीसे टी20 विश्व कप प्रेमी आज तक नही भूल पाए।
जैसे युवराज सिंह ऑलराउंडर द्वारा स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छको का मरना।
बॉल आउट के कारण हुए भारत पाकिस्तान के बीच टाई मैच का फैसला भारत के पक्ष में होना। और श्रीशांत का लास्ट कैच । जिसे दर्शक आज तक नही भूल पाए।
T20 वर्ल्ड कप कितने साल में होता है।
Icc T20 वर्ल्ड कप हर दो साल बाद आयोजित की जाती है। लेकिन अब Icc T20 world cup का आयोजित हर चार साल बाद आयोजित करने की उमीद है। टी20 विश्व कप में कई देश हिस्सा लेते हैं। इसमे 20 – 20 ओवरों का मैच खेला जाता है। इसमे भारत, पाकिस्तान के अलावा इंग्लैंड or वेस्टइंडीज ने भी जीत हासिल की है।
सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम
सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम वेस्टइंडीज है। जिसने साल 2012 में श्रीलंका को 36 रन्स से हराकर पहली बार जीत हासिल की थी। और साल 2016 में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की थी। अभी तक वेस्टइंडीज ने 2 बार icc टी20 विश्व कप जीते है।
List of winners of t20 world cup.
Years
2007
2009
2010
2012
2014
2016
2020
2021
Country
Pakistan
Pakistan
Englaind
Westindies
Sri lanka
Westindies
–
–
Country
India
Sri lanka
Australia
Sri lanka
India
Englaind
–
–
winners
India
Pakistan
Englaind
Westindies
Sri lanka
Westindies
–
–
आप ऊपर में List of winners of icc t20 world cup in hindi में देख सकते है।
2020 -21 में होने वाले Icc T20 world cup को रद कर दिया गया इसलिए List of winners of icc t20 world cup के लिस्ट में उस साल के विजेता और खेलने वाले का नाम नही है।
आज का लेख t20 world cup list of winners इन हिंदी आपको पसंद आए तो इसे सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक और ट्वीटर्स पर शेयर जरूर कर दे। और फेसबुक पेज लाइक कर दे।