Kyc full form in hindi. kyc ka matlab kya hota hai bank mein पूरी जानकारी केवाइसी से जुडी हर जाने हिन्दी मे विस्तार से
क्या आप जानते है की kyc ka matlab kya hota hai bank mein ( what is kyc in hindi )और Kyc full form क्या होता है in hindi मे.
यदि आप नहीं जानते तों कोई बात नहीं क्योंकि यहाँ आज हम आपको बताएँगे kyc kya hota hai और Kyc full form क्या होता है ( what is kyc in hindi ) के बारे मे.
इस बारे मे आप भी जानना चाहते है तों इस लेख को पुर पढ़कर kyc kya hota hai के परे मे पूरी जानकारी hindi मे प्राप्त कर सकते है.
चलिए इस लेख को शुरु करते है और सबसे पहले जानते है. Kyc full form in hindi मे क्या होता है के बारे मे.
Kyc full form in hindi. केवाइसी का फुल फॉर्म क्या होता है.
Kyc ka full form “Know Your Customer” होता है. और kyc का प्रयोग ग्राहकों की पते व पहचान सत्यापित करने के लिए किया जाता है.
दोस्तों आज के समय मे लगभग सभी लोग के पास बैंक मे खाते है. क्योंकि अब हर किसी के लिए बैंक खाते का होना अनिवार्य हो गया है. आप आपने आस पास देखते भी होंगे की आजकल स्कुल के द्वारा बच्चों का भी बैंक मे अकाउंट खुलवाए जाते है.
आपको बैंक या किसी भी फाइनेंशियल क्षेत्र मे सभी सुविधाएं के लाभ लेने के लिए भी kyc करना जरुरी कर दिया गया है.
यदि आप kyc किये बिना ही आप आपने बैंक खाते का लाभ नहीं ले सकते क्योंकि आप अपना समय से किस के प्रक्रिया को पूरा नहीं करते तों
आपके खाते को कुछ समय के लिए बंद कर दिए जाते और किस पूरा करने के बाद फिर से आपके खाते को चालू कर दिए जाते है.
दोस्तों पर आज भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हे Kyc kya hai के बारे मे पता नहीं होता और वह kyc के नाम से भी डरे है.
दोस्तों उनका डर भी एक तरह से सही होता है. क्योंकि आप जानते भी होंगे की अभी cyber crime कितना बाद गया है.
इसलिए यदि आपको भी online kyc के लिए कोई कॉल करता है और आपसे OTP ( ONE TIME PASSWORD ) मांगता है तों आप सावधान हो जाये.
क्योंकि एक OTP से आपके बैंक अकाउंट से सारे पैसे गायब किये जा सकते है. और कोई भी बैंक या फाइनेंशियल क्षेत्र आपसे आपका otp kyc करने के लिए नहीं मांगता.
अभी आपने Kyc full form in hindi के बारे मे जाना अब जान लेते है. Kyc क्या होता है के बारे मे hindi मे.
Kyc kya hota hai. ( what is kyc in hindi )
दोस्तों kyc का प्रयोग बैंक और फाइनेंशियल क्षेत्र की संस्थाए आपने ग्राहकों की एड्रेस और उनकी पहचान को सत्यापित करने के लिए करती है.
Kyc के द्वारा बैंक व फाइनेंशियल क्षेत्र की कंपनीया एड्रेस व पहचान सत्यापित करने के लिए kyc document के साथ आपसे एक फार्म भरवाकर आपकी पहचान और एड्रेस सत्यापित करती है.
दोस्तों सिधे शब्दों मे कहु तों kyc एक ऐसी प्रकिया होता है. जिसमे आपके पहचान और एड्रेस को वेरीफाई किया जाता है. इसी प्रक्रिया को केवाइसी कहा जाता है.
इस kyc प्रकिया को सभी बैंक और फाइनेंशियल क्षेत्र के ग्राहकों को लाभ लेने के लिए पूरा करना होता है. अन्यथा आपकी सिर्विस बंद कर दिए जाते है.
आपको कुछ बैंको और फाइनेंशियल क्षेत्र की कंपनी घर बैठे online kyc की service की सुविधा भी प्रोवाइड करती है. जिससे आपकी केवाइसी कराने के लिए कही जाने की जरूरत नहीं होती है.
Kyc क्यों जरुरी है.
दोस्तों आप जानते ही होंगे की अब कितना डिजिटल धोखा धड़ी कितना बाढ गया है. इसी को काम करने के लिए kyc का होना बहुत जरुरी होता है.
Kyc बैंको द्वारा कभी कभी किया जाता जिसमे आपको डॉक्यूमेंट के रूप मे अपना पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ देना अनिवार्य होता है.
ताकि आपका पहचान और एड्रेस सत्यापित किया जा सके.
kyc के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या है.
kyc के लिए सिर्फ पहचान और एड्रेस प्रूफ की जरुरत होती है जो निम्नलिखित डॉक्यूमेंट जरुरी होते है.
- वोटर आईडी – Voter ID
- आधार कार्ड – Aadhaar Card
- पैन कार्ड – PAN Card
- ड्राइविंग लाइसेंस – Driving License
- पासपोर्ट – Passport
इसे भी पढ़े 👇
Upi id kya hai? यूपीआई कैसे बनाये
Bulk sms kya hota hai in hindi
Computer ka full form kya hota hai in hindi
आज हमने आपको kyc क्या होता है ( what is kyc in hindi ) और Kyc full form in hindi मे जानकारी दीं.
मै उम्मीद करता हु की आप kyc kya hai और kyc ka full form kya hota hai in hindi के बारे मे आप अच्छे से समझ चुके होंगे.
यदि फिर भी आपको कही समझ न आया हो या आपका कोई और सवाल हो तों आप हमसे बेझिझक पूछ सकते है. हम आपके सवाल का जबाब जरूर देंगे.
यदि आज का लेख Kyc full form in hindi, kyc ka matlab kya hota hai bank mein. आपको पसंद आया हो तों इस लेख को आपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्विटर पर शेयर जरूर करें. और Facebook Page Like कर दे.