आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है kya new changes a rahe hain यानी क्या बदलाव होने जा रहे है इस नए साल कि शुरुआत में ! ऐसे तो बहुत सारे बदलाव होने वाले है इस नए साल में पर हम आपको उनमें से कुछ महत्वूर्ण बदलावो के बारे में बात करने वाले है ! तो आइए जानते है कि 2021 में kya new changes a rahe hain.
Upi payment में kya new changes a rahe
Phone pe, Google pay और amozon pay से आप कहीं भी भुगतान करते है तो आपको अतिरिक्त चार्जेज देना पड़ सकता है! एनपीएसआई ने इस साल 2021 में थर्ड पार्टी ऐप्स प्रोवाइडर कि और से चलाई जाने वाली UPI payment services पर अतिरिक्त चार्जेज लगाने का फैसला किया है । जिसके बाद एनपीसीआई ने नये साल पर थर्ड पार्टी ऐप के ऊपर 30% का कैप लगा दिया है। वहीं paytm इस दायरे से बाहर है।
Jeevan Bima policy में क्या new chenges a rahe hain
इस साल में जीवन बीमा policy खरीद रहे लोगों को अपनी बीमा policy चुनने में राहत मलेगी। क्योंकि IRDAI के तहत काम कर रही सभी जीवन बीमा policy company को IRDAI ने निर्देश दिया है। सरल जीवन बीमा policy को लांच करने के लिए। जिसकी वजह से जीवन बीमा ले रहे लोगों को जानकारियों के आधार पर अपनी बीमा policy चुनने में मदद मिल सके।
atm kya hota hai एटीएम क्या हैं
car और bike में क्या new chenges a rahe hain.
इस नए साल में car या bike लेने कि जो लोग सोच रहे है उनके लिए ये खबर थोड़ी मुश्किल भरा हो सकता है। क्योंकि इस साल के शुरआत में यानी 1 जनवरी से लाभ भाग सभी नामी automobile कंपनियां कार व बाइक के दामो में वृद्धि कर रही हैं इसलिए यदि आप कार या बाइक खरीदते है तो आपको पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते है।
टेलीकॉम सेंटर में क्या बदलाव हो रहे है।
नए साल के शुरुआत में यानी 15 जनवरी से यदि आप किसी भी लैंडलाइन फोन से किसी दूसरे मोबाइल फोन पर कॉल कनेक्ट करने के लिए आपको मोबाइल नंबर से पहले 0 ऐड करना होगा अन्यथा आपको कॉल कनेक्ट नहीं हो सकेगी । इस सिस्टम को शुरू करने से मोबाइल कम्पनियों को और ज्यादा नंबर बनाने मे मदद हो सकेगी।
Lpg cylinder के दामों में बदलाव
हर महीने के पहली तारीख को गैस सिलिंडर के दामों को सरकारी तेल कंनियों के द्वारा तय किया जाता है । इस दौरान कीमत को बढ़ाया भी जा सकता है और काम भी किया जा सकता है। इसलिए गैस सिलिंडर के दामों में तो बदलाव होना तो एकदम निश्चित है।