Infosys buyback kya hai infosys results q4 2021 की जानकारी hindi मे जाने।
आज क़े इस लेख मे हम बात करने वाले हैं infosys kya hai | infosys results q4 2021 क़े बारे मे यदि आप भी infosys buyback क़े बारे मे पूरी और सही जानकारी चाहते है तो आप इस पुरे लेख को पढ़ कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Infosys क्या है?
infosys – देश की टॉप 5 आईटी सॉफ्टवेयर कम्पनीयो मे से दुसरे नंबर की कंपनी infosys है। जिसने 14 अप्रैल 2021 को अपने तिनमाही नतीजे को जारी किये है। इस तिमाही नातेजे मे इसबार infosys कम्पनी क़े प्रफिट 2.6 फीसदी की गिरावट आई है। infosys से ब्रोकर शेयर खरीदते है। यहाँ से ख़रीदे गए शेयर को कभी भी भेजा जा सकता है।
Infosys buyback kya hai?
Infosys buyback – जब कोई कम्पनी अपने ही शेयर निवेशकों से शेयर खरीदती हैँ तो इस प्रक्रिया को ही शेयर buyback कहा जाता जाता हैँ।
अब आपके मान ये सवाल आ रहा होगा की कोई कम्पनी अपने ही निवेशकों से शेयर क्यों खरीदती हैँ।
मै आपको बता दू की जब किसी कम्पनी क़े पसंद ज्यादा पैसे होते हैँ और उन पैसे का इस्तेमाल नहीं होता हैँ तो कम्पनी अपने ही निवेशकों से शेयर खरीदती हैँ मना जाता हैँ की किसी भी कम्पनी क़े पसंद नगदी का होना अच्छा नहीं होता हैँ इसलिए Infosys buyback कर रही हैँ।
और कुछ का कहना यह भी होता हैँ की कम्पनी अपनी शेयर का दम बढ़ाने क़े लिए भी शेयर बुयबक करती हैँ
Infosys information in hindi.
Infosys की स्थापना सन 1981 मे की गई थी पर आज इस कम्पनी मे पुरे इंडिया मे लगभग दो लाख पच्चास हजार से भी ज्यादा कर्मचारी infosys आईटी कम्पनी क़े लिए काम कर रहे हैँ। यह देश क़े सभी आईटी कम्पनियो मे से दुशरे no की आईटी कम्पनी हैँ। infosys फाइनेंस द्वारा इंफोसिस को फास्टेस्ट ग्रोइंग टॉप टेन आईटी सर्विसेज ब्रांड क़े रूप मे मान्यता दी गई है। अभी इंफोसिस का राजास्व us $ 13.56 बिलियन हैँ।
Infosys का भारत मे मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है। इसका पुरे दुनिया मे 31 से भी ज्यादा ब्रांच हैँ। और भारत मे इसके 9 विकाश केंद्र भी हैँ। infosys की कर्मचारी की बात करें तो पूरे विश्व बार में एक लाख से भी ज्यादा स्टाप काम कर रहे हैँ।
आज का लेख Infosys buyback kya hai infosys results q4 2021 आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों क़े साथ और social media जैसे facebook, tweeter पर शेयर भी जरुर कर दे। ताकि यह लेकिन और लोगो तक बहुँच सके। साथ ही साथ हमारा facebook page भी like कर दे।