google question hub kya hai. question hub क़े फायदे जाने hindi मे।
Google question hub – आज क़े इस लेख मे हम बात करने वाले हैँ google questions hub क्या हैँ। क़े बारे मे आप मे से बहुत से लोगो को मालूम भी होगा की google question hub Kya hai। और इसकी जरूत हमें क्यों पडती हैँ। यदि आप एक blogger हैँ और blogging करते हैँ लेकिन question hub क़े बारे मे नहीं जानते हैँ तो यह लेख आपकी काम का हो सकता हैँ।
Google question hub kya hai?
Google questions hub एक google का ही free सिर्विस हैँ। जहाँ यूजर क़े द्वारा google search पर किये सवालों क़े सही जबाब न मिलने पर उस सवाल को question hub मे डाल दिया जाता हैँ। ताकि उस सवाल का सही जबाब दिया जा सके।
आये दिन google पर करोड़ों की संख्या मे यूजर अपने सवालों क़े जबाब ढूंढने क़े लिए google search engine का इस्तेमाल करते हैँ। और सभी सवालों का जबाब भी लगभग सभी यूजर को मिल जाता हैँ। पर कुछ यूजर क़े सवालों क़े जबाब गूगल search पर नहीं मिल पाते हैँ तो उस सवाल को questions hub मे डाल देता हैँ।
Question hub क़े फायदे।
यदि आप एक blogger हैँ और blogging करते हैँ। लेकिन अपने site पर seo टेक्निक करने क़े बाद भी आपके site पर organic traffic नहीं आ रही हैँ। तो आप question hub का इस्तेमाल कर अपने blog, website पर organic traffic ला सकते हैँ।
क्योंकि गूगल वही सवाल question hub मे डालता हैँ। जिसका जबाब google search पर मौजूद नहीं होते। यदि आप उस सवाल का जबाब देते हैँ तो खुद google है आपके website पर organic traffic भेजेगा। पर आपको किसी साल का जबाब देने से बहले चेक जरूर कर ले की उस सवाल को कितने दिन पहले question hub मे डाला गया हैँ। आप वही सवाल का जबाब दे जिसे एक या दो दिन पहले है question hub मे डाला गया हो।
यदि आप एक हप्ते या महीनों पहले question hub मे डाले गए सवाल का जबाब देते हैँ। तो आपके blog पर organic traffic आने का काम चांस हो जाता हैँ। क्योंकि हो सकता हैँ की उस सवाल का जवाब कोई और दूसरा blogger दे चूका हो।
Google question hub का इस्तेमाल कैसे करें।
गूगल question hub का इस्तेमाल करने क़े लिए आपको question hub पर जाके Email से sign up करना होगा। question hub पर sign up करते समय ध्यान रखे की आप वहाँ वही email id का इस्तेमाल करें जिससे आप गूगल search console का इस्तेमाल करते हैँ।
क्योंकि आपको question hub मे से किसी भी सवाल का जबाब देने क़े लिए आपको अपनी blog और website को question hub मे link करना होता हैँ। यदि आप ऐसा नहीं करते हैँ और गूगल question hub मे सवालों को जबाब क़े लिए अपने blog, website post का link ऐड करने की कोशिश करते हैँ तो आपका link question hub मे ऐड नहीं हो पायेगा।
Note – यदि अपने new blog create की हैँ और आपको अपने niche से रेलेटेड आर्टिकल लिखने क़े लिए new टॉपिक ढूंढ़ रहे हैँ तो question hub आपके लिए फायदेमंद साबित हो सका हैँ। क्योंकि यदि आप question hub क़े सवालों का जबाब देते हैँ तो आपको अपने blog, website की seo पर ज्यादा ध्यान देना नहीं होता और आपका blog post भी गूगल मे बहुत जल्द ही रैंक करने लगता हैँ।
आज का लेख Google question hub kya hai. आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों क़े साथ और social media जैसे Facebook, Tweeters पर share जरूर कर दे। यदि आपकी कोई question hub से सम्बंधित कोई और सवाल हो तो आप हमसे बेझिझक पूछ सकते हैँ। Facebook Page Lake कर दे।