Google play store 2021, play store app install, download. जाने hindi मे पूरी जानकारी विस्तार से।
Google play store 2021 – आज क़े लेख मे हम बात करने वाले हैँ google play store app install और download for android क़े बारे मे। इसके बारे मे सभी android phone यूजर को जानना बहुत जरुरी होता हैँ। क्योंकि इसी से आप किसी भी एंड्राइड मोबाइल मे बड़ी ही असानी क़े साथ apps को download कर install कर पाएंगे।
यदि आप भी android phone use करते हैँ तो यह लेख आपकी काम का हो सकता हैँ। तो चलिए जानते हैँ google play store क्या हैँ। क़े बारे मे।
Google play store kya hai ? Hindi me.
Play store गूगल का एक free service हैँ। जिसे 6 मार्च सन 2012 मे लांच किया गया था। play store को शुरू शुरू मे android market क़े नाम से जाना जाता था फिर इसका नाम बदलकर play store कर दिया गया। यहाँ पर आपको 1.45 मिलियन से भी अधिक apps अपने mobile phone पर download करने क़े लिए मिल जायेंगे।
गूगल प्ले स्टोर पर आपको free apps क़े साथ साथ paid apps भी मिल जाते हैँ। जिसे अपने android mobile phone मे download करने लिए खरीदना पड़ता हैँ। आपको जिस apps की जरूरत हो उसे play store से download कर install करके यूज कर सकते हैँ।
यदि आप एक new android mobile phone खरीदते हैँ तो उस phone मे play store by default install किया हुआ होता हैँ। और play store apps को आप किसी भी android mobile phone और tablet मे download कर install किया जा सकता हैँ।
पर play store app download और install कर अपने mobile phone मे यूज़ करने क़े लिए आपके पास Gmail का account होना अनिवार्य होता हैँ। क्योंकि आप बिना gmail Email ID क़े google play store app का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
Play store app download कैसे करें।
अब तक आपको मालूम हो गया होगा की play store पर कितना app मौजूद हैँ। इसलिय आपको यहाँ से अपना पसंद का apps download करना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैँ। पर कोई बात नहीं आज हम इस लेख बताएँगे की आप असानी से कैसे अपनी पसंद का apps download कर पाएंगे। आइये निचे मे जानते हैँ।
1. Play store से app download और install करने क़े लिए आपके phone मे दिए गए google play store app को open करें।
2. सबसे ऊपर मे दिए गए सर्च box मे अपने apps का नाम type करके search करें। आप जो भी apps download करना चाहते हैँ उसका केवल नाम डाले।
3. Search करने क़े बाद आपके सामने apps आ जायेगा। उसमे से जो भी आप apps download करना चाचते हैँ उसे चुने।
4. Apps क़े niche दिए गए install क़े बटन पर click करें।
5. आपके install क़े बटन पर click करते ही apps download होना शुरू हो जाता हैँ। और जैसा आपकी mobile की नेट speed रहता हैँ उसके अनुसार apps download हो जाता हैँ।
6. Apps क़े downlod और install होने क़े बाद आप अपने phone मे app को देख सकते हैँ।
Note – आप सभी apps को play.google.com पर भी जाके download कर सकते हैँ।
यह भी पढ़े 👇
update google play services apk
nokia 7610 5g smartphone lanch date.
आज का लेख Google play store 2021 | Play store app install, Download आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों क़े साथ और social media जैसे facebook, tweeters पर share जरूर कर दे। यदि आपके मान मे कोई सवाल हो तो आप हमसे बेझिझक पूछ सकते हैँ। और facebook page like कर दे।