google keyboard app, kya hai, google keyboard download, kaise kare in hindi मे जाने पूरी जानकारी।
google keyboard app – इस लेख मे हम आज आपको बताने वाले है। google keyboard app kya है। और आप इसे kaise downlod कर सकते है। क्योंकि यह एक काफ़ी पॉपुलर और यूजर क़े लिए एक बेहतर android app है जिसे आप असानी से यूज़ कर सके।
Internet पर आपको बहुत सारे android keyboard apps download करने को मिल जायेंगे। पर उन apps को यूज़ करेंगे तों आपको google keyboard app वाला फिलिंग नहीं मिल पायेगा। तों आइये बिना देर किये अपने लेख की ओर चलते है और जानते है kya है Google keyboard Hindi मे।
Google keyboard app kya hai in Hindi.
Google keyboards apps एक android app है। जिसे google क़े द्वारा बनाया और लांच किया गया है। जो बेस्ट android keyboards apps मे से एक है। इसमें आपको बहुत सारे फिचर भी मिलते है। जैसे लेआउट सेटिंग, kayboard tamplate सेटिंग, इमोजी सेटिंग इत्यादि।
आप इस google keyboard app का इस्तेमाल अपने android mobile phone और android tablet पर download करके install करने क़े बाद इस apps को यूज़ असानी से कर पाएंगे।
इमसे आपको voice typeing का भी ऑप्शन मिल जाते है। जिसे आप सबसे ऊपर राइट साइड मे माइक का आइकॉन देख सकते है। आप इसपर click करके बोलकर कुछ भी लिख सकते है। या Google Gboard मे आप handwriting कीबोर्डस को चालू कर जो आप type करना चाहते है उसे लिखकर भी type कर सकते है।
अभी अपने Google Gboard kya hai क़े बारे मे जाना अब हम जान लेते हैं google keyboard download kaise kare in hindi मे।
google keyboard download, kaise kare.
अभी तों कुछ android mobile और tab मे Google Gboard बाई डिफाल्ट install किया हुआ ही आता है। इसलिए पहले आप अपना mobile phone चेक करें की आपके phone मे Google Gboard apps इनस्टॉल है या नहीं। और यदि आपके mobile मे google keyboard app इनस्टॉल नहीं है। तों apps इनस्टॉल करने क़े लिए निचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करें।
- अपने mobile मे दिए गए google play store को ओपन करें।
- सर्च बॉक्स मे google gboard या google keyboard app टाइप करके search करें।
- इनस्टॉल पर क्लिक करें।
इनस्टॉल पर क्लिक करने क़े बाद google gboard apps आपके mobile मे डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा। डाउनलोड पूरा होने क़े बाद आप उस app को अपने अपने फोन apps लिस्ट मे देख सकते है।
मुझे उम्मीद है की आपलोग google keyboard download apps क़े बारे मे पूरी तरह समझ चुके होंगे इसलिए इस लेख मे आगे चलते है और जानते है। google gboard app setting kaise करें।
Google gboard setting kaise करें।
google gboard app setting करने क़े लिए आपको सबसे पहले इस कीबोर्ड को डिफाल्ट कीबोर्ड क़े रूप मे सलेक्ट करना होगा। इसलिए इसे पहले अपने mobile मे डिफाल्ट कीबोर्ड क़े रूप मे सेट करने क़े लिए निचे दिए निर्देशों का पालन करें।
- अपने मोबाइल का सेटिंग ओपन करें।
- Additional settings को ओपन करें।
- Keyboard & input method को क़े ऊपर क्लिक करें।
- अपना कीबोर्ड सलेक्ट करें।
- फिर उसे डिफाल्ट कीबोर्ड क़े रूप मे सेव करें।
- कीबोर्ड को डिफाल्ट सेट करने क़े बाद कुछ massages type करक़े देख ले आपका google gboard सेट हुआ है कि नही।
यह भी जरूर पढ़े👇
vidmate apk download install in hindi.
youtube video downloader apps.
Google gboard app को डिफाल्ट keyboard सेट करने क़े बाद अब इस keyword का सेटिंग कर सकते है। इसे दो जगहों से सेटिंग किया जा सकता है। पहले phone setting ओपन करके या फिर कुछ massages टाइप करने क़े लिए keyboard ओपन करके। आप निचे मे दिए गए imeges को देख सकते है।
आप यहाँ से भी सेटिंग क़े बने आइकॉन पर क्लिक कर google gboard की सेटिंग को ओपन कर अपने keyboard apps की टेम्पलेट, लेआउट इत्यादि जैसे सभी setting बड़ी ही असानी क़े साथ कर सकते है।
आज का लेख google keyboard app kya hai, google keyboard download, kaise kare in hindi मे आपको पसंद आया हो तों आप इस लेख को अपने दोस्तों क़े साथ और social media website जैसे Facebook, Tweeters पर share जरूर कर दे। और Facebook Pages like करें। यदि आपका कोई सवाल या सुझाव हो तों भी हमें जरूर बताए।