google assistant kya hai in hindi, गूगल असिस्टेंट क्या है।
क्या आपको मालूम है। की google assistant kya hai, कैसे काम करता है। और इसका यूज़ कैसे करते है। यदि आपको नही पता तो कोई बात नही क्योकि आज के इस लेख में हम जानेगे। What is Google Assistant and How to use it – Full Information in Hindi. के बारे में।
जिसे आप पढ़कर google assistant kya hai in hindi के बारे में अच्छी तरह समझ पाएंगे।
आज हम सभी एक टेक्नोलॉजी भारी जिन्दगी जी रहे है। पूरी दुनिया मे ही आज ज्यादातर काम तकनोलॉजी का इस्तेमाल करके ही किया जाता है। हम उस टेक्नोलॉजी की बात कर रहे है। जो हमने कभी सोचा भी नही था।
आज बहुत से कम घर बैठे बैठे ऑनलाइन ही कर लेते है। हमे कही और जाने की जरूरत भी नही होती। जैसे कि देश दुनिया मे क्या हो रहा है। और मौसम कैसा रहेगा इत्यादि।
चलिए शुरू करते है और जानते है। google assistant क्या है इन हिंदी में।
google assistant kya hai in hindi. [ गूगल असिस्टेंट क्या है ]
दोस्तो google assistant एक गूगल के द्वारा बनाया गया voice assistant है। जो आपके आवाज को सुनकर काम करता है। यह आपको हर स्मार्टफोन और स्मार्ट होम डिवाइस में आपको मिल जाएगा।
google assistant के मदत से बोलकर भी आप बहुत से काम आसानी के साथ कर सकते है। जैसे मौसम का हाल पता करना , google पर बोलकर कुछ सर्च करने, वीडियो सर्च करना, डेट पता करना, किसी की जानकारी हासिल करना इत्यादि।
यदि आप सोच रहे होंगे कि यह कोई apps है। तो मैं आपसे यही बोलूंगा की गूगल असिस्टेंट कोई आप नही है। पर यह हर एंड्राइड मोबाइल में उपलब्ध होता हूं।
गूगल असिस्टेंट एक ऐसा फीचर है। जिसे वर्ष 2016 में गूगल के सीईओ C.E.O “Mr.Sundar Pichai” के द्वारा लांच किया गया था। इसके लांच होने के पहले भी गूगल कई voice डिवाइस बनाये थे। जैसे गूगल वॉइस और गूगल नाउ। पर यह भरत में ज्यादा सफल नही हो पाए थे। क्योकि इनका इस्तेमाल करना थोड़ा कठिन था।
इसलिए गूगल असिस्टेंट को भारत मे बोले जाने वाली भाषा और यहाँ बोले जाने वाली अंग्रेजी भाषा की शैली को ध्यान में रखते हुए बनाया गया । ताकि इसका इस्तेमाल भारत के लोग आसानी से कर सके। उन्हें google assistant का इस्तेमाल करने में तकलीफ न हो।
google assistant उपयोग कैसे करे [ गूगल असिस्टेंट ka use kaise kare ]
गूगल असिस्टेंट को शुरू करने के लिए आपको अपने मोबाइल के होम बटन को प्रेस करके कुछ सेकेंड होल्ड करेंगे तो आपके फोन में मौजूद google asisstent ओपन हो जाएगा।
गूगल असिस्टेंट के ओपन होने के बाद इसे आप बोलकर कोई भी कमांड दे सकते है। जैसे कुछ लोग ये बोलकर कमांड देते है। कि google assistant ka naam kya hai,
hello google assistant tumhara naam kya hai, google assistant ka matlab kya hai, hello google assistant aap ka naam kya hai इत्यादि।
पर आप ऐसा न करे गूगल असिस्टेंट से केवल अपना काम करे। क्योकि यदि आप फालतू का प्रश्न गूगल असिस्टेंट से करेंगे तो केवल आपका ही समय का नुकसान होगा।
इसका इस्तेमाल आप अपने फ़ोन में मौजूद किसी भी अप्प्स को ओपन करने के लिए , इंटरनेट पर कुछ सर्च करने के लिये, कॉल करने के लिए और मौसम का हाल जानने के लिये और अलार्म सेट करने के लिए किया जा सकता है।
Jio phone next kya hai.
आज का लेख google assistant kya hai in hindi | गूगल असिस्टेंट क्या है। आपको पसंद आया हो तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्वीटर्स पर शेयर जरूर कर दे। और फेसबुक पेज लाइक कर दे।