free time me paise kaise kamaye फ्री टाइम मे पैसे कैसे कमाए क़े कुछ आसान तरीके।
क्या आप भी अपने खाली समय मे काम करके पैसे कमाने क़े लिए free time me paise kaise kamaye क़े बारे मे internet पर जाकर google search मे search करते है। तो यह लेख आपकी काम का हो सकता है। क्योंकि आज क़े इस लेख मे हम जानने वाले है की अपने फ्री टाइम मे काम करके paise kaise kamaye क़े बारे मे।
यदि आप भी अपने खाली समय मे काम करके paise कमाना चाहते है तो यहाँ पर बताए गए तरीके से पैसे कमा पायंगे। और अपने काम करके kamaye हुए पैसे को अपने बैंक account मे भी जमा कर पाएंगे।
Internet पर कुछ ऐसे भी website है जो आपके काम करने क़े बदले मे पैसे देने का तो वादा तो करती है। पर जब आप वहाँ पर काम कर लेते है। तो वह site आपके kamaye हुए paise आपको नहीं देती है। लेकिन आज हम आपको ऐसे कुछ site क़े बारे मे बताने वाले है जो आपके द्वारा काम करके कमाए हुए paise आपको हैंडरेट परसेंट देती है।
दोस्तों अब जान लेते है की यहाँ पर कौन से log काम कर सकते है।
फ्री टाइम मे कौन से लोग काम करके पैसे कमा सकते है।
यहाँ पर कोई भी online काम करके पैसे कमा सकता है। जैसे स्टूडेंट, शिक्षक, हॉउस वाइफ, इत्यादि काम करके यहाँ से अच्छे पैसे कमा पाएंगे। मै अपको बता दू की आप यहाँ पार्ट टाइम और full टाइम दोनों ही कर सकते है। और आपको काम करने क़े लिए कही भी जाने की भी जरूरत नहीं है। आप जहा पर भी है वही से अपना काम शुरू कर सकते है। यदि आप अपने घर मे ही बैठकर काम करना चाहते है तो आप कर सकते है।
Free time pase kamaye in hindi
काम करने क़े लिए जरूरी सामान।
ऑनलाइन काम करने क़े लिए आपको कुछ चीज़ो की जरुरत होती है। जैसे आपके पास लैपटॉप, कंप्यूटर या एक स्मार्ट phone होना चाहिए और एक फ़ास्ट internet कनेक्शन भी। यदि आपके पास ये चीजे मौजूद है तो आप online काम शुरू कर सकते है अन्यथा नहीं।
free time me paise kaise kamaye क़े बारे मै बताने से पहले मै आपको बता दू की यदि आप सोचते होंगे की हम आज काम शुरू किये और कल से ही आपको अच्छे पैसे मिलने लगेंगे तो यह संभव नहीं है। क्योंकि इससे पैसे कमाने क़े लिए समय लगता है।
आपको ऑनलाइन पैसे कमाने क़े लिए कड़ी मेहनत, लगन और धैर्य से काम करना होगा। और कुछ समय तक इंतजार भी आपको करना होगा। और फिर जब आपको पैसे यहाँ से मिलने लगते है तो आप काम करना न छोड़े अपना काम करते रहे।
free time me paise kaise kamaye.
अपने फ्री टाइम मे पैसे कमाने क़े लिए निचे दिए गए चार ऑप्सन मे किसी भी एक को चुनकर ऑनलाइन काम शुरू कर सकते है।
- Megatypers
- Fiverr
- Blogging
- Youtube
Megatypers से पैसे कैसे कमाए।
Megatypers एक डाटा एंट्री website है। यहाँ पर आपको अपना account क्रिएट करने क़े बाद log in करके अपना online काम शुरू कर सकते है। यहाँ आपको शब्द चित्र को type box क़े अंदर एक निश्चित समय मे ही type करने होते है। और आपके द्वारा type किये गए एक हजार शब्द चित्रों क़े बदले मे यहाँ $0.45 डॉलर से लेकर $1.5 डॉलर तक मिलते है।
यहाँ से आप बड़ी असानी से $200 से $300 डॉलर तक हर महीने कमा पाएंगे। और अपने कमाए हुए पैसे को भी Debit Cards, Bank Checks, Paypal WebMoney, Perfect Money, Payza and Western Union क़े द्वारा अपने बैंक account मे जमा कर पाएंगे।
Fiverr से पैसे कैसे कमाए।
Fiverr एक freelancer website है जहाँ पर आप अपने कौशल क़े दम पर पैसे कमा सकते है। लेकिन शुरू शुरू मे यहाँ काम मिलना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है। लेकिन जब आपको एक काम मिल जाता है तो उस को आप अगर अच्छे से करते है or आपके द्वारा किये गए काम से काम देने वाला संतुष्ट होता है तो आपको वो वहाँ पर रेटिंग करता है।
उसके द्वारा रेटिंग किया गया आपके बहुत ही काम आती है क्योंकि यहाँ पर हर कोई यूजर रेटिंग चेक करके ही काम देता है। fiverr पर आप किसी छेत्र क़े कौशल रखते हो जैसे seo, backlink, photographs, video editing, photo meking, website making इत्यादि तो आप यहाँ से अच्छे पैसे कमा सकते है।
यहाँ पर कोई भी काम करने क़े लिए आपको $5 डॉलर मिलेंगे। अगर आपके पास ज्यादा काम आने लगे तो आप पैसे भी ज्यादा बढ़ा सकते है।
Free time me paise kaise kamaye. क़े बेहतर तरीके।
Blogging से पैसे कैसे कमाए।
पैसे कमाने क़े लिए blogging करना आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। आपको blogging करने क़े लिए एक ब्लॉग बनाना होगा। आप ब्लॉग बनाने क़े लिए ब्लॉगर या वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर ब्लॉग बना सकते है।
जब आपका ब्लॉग बन जाये तो अपने ब्लॉग पर post लिखकर पब्लिश कर लोगो तक अपनी बात बहुचा सकते है। लेकिन आपको ब्लॉग से पैसे कमाने क़े लिए भी कुछ समय ऐसे ही काम करते रहना होगा। कुछ समय क़े बाद आप google adsense se approval लेकर अपने ब्लॉग पर ads लगार पैसे कमा सकते है।
यह भी पढ़े 👇
Blogger par free blog website kaise banaye
Youtube से पैसे कैसे कमाए।
यूट्यूब से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते है। क्योंकि बहुत सारे log youtube से लाखो रुपये हर महीने कमाते है। ऐसे मे आपके पास भी एक बेहतरीन मौका है यूट्यूब से पैसे कमाने का। आपको यूट्यूब से पैसे कमाने क़े लिए एक youtube channel बनानी होंगी।
जब आपका चैनल बन जाये तो आप किसी भी टॉपिक पर video जैसे teaching video, comedi video, funny video, technology video, dance video इत्यादि बनाकर उस यूट्यूब चैनल पर उपलोड करके और उस video को monetize करके उससे बड़ी ही असानी से पैसे कमा सकते है।
Note – youtube पर video monetize करने क़े लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 subscriber होने चाहिए और 4000 घंटे का video देखने का टाइम होने चाहिए 12 महीने मे तब ही आप अपने चैनल पर ads लगा पाएंगे।
यह भी पढ़े 👇
आज का लेख free time me paise kaise kamaye आपको पसंद आये हो इसे अपने दोस्तों क़े साथ और social media site पर जरूर share कर दे। या आपके मान मे कोई सवाल हो तो भी हमें बेझिझक बताए। और facebook page like कर दे।