Crypto currency kya hai जाने | digital currency kya hota hai in hindi.
क्या आपको पता है digital currency kya hota hai यदि आप भी Crypto currency kya hai और क्रिप्टो करेंसी क्या है in hindi मे जानने क़े लिए इंटरनेट पर सर्च कर रहे है।
तों यह लेख आपकी काम का हो सकता है क्योंकि आज क़े इस लेख मे हम आपको बताएँगे crypto currency kya hai in hindi मे।क्रिप्टो करेंसी क्या है हिंदी में।
Crypto currency kya hai क़े बारे मे बताने से पहले मै आपको बता दू की क्रिप्टो करेंसी भी एक तरह डिजिटल करेंसी है। जिसका उपयोग और करंसी की तरह ऑनलाइन और ऑफलाइन सामान खरीदने क़े लिए किया जा सकता है।
तों आइये अब जान लेते है की क्रिप्टो ( crypto ) करेंसी क्या है और digital currency kya hota hai in hindi मे विस्तार से।
crypto currency kya hai, क्रिप्टो करेंसी क्या है in hindi.
Crypto currency एक digital करेंसी होता है। जिसे आप छू नही सकते। यह एक वित्तीय लेन देन का जरिया है। क्रिप्टो करेंसी बी भरिये रूपये और अमेरिकी डॉलर क़े सामान है।
फर्क सिर्फ इतना है की crypto currency आभासी है। और यह दिखाई नहीं देती और न ही आप क्रिप्टोकरेंसी को छू सकते है।
इसे केवल महसूस किया जा सकता है। ये केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होते है। इसलिए crypto currency का सारा कारोबार online ही होते है।
और इसलिए crypto currency को digital करेंसी क़े नाम से भी जाना जाता है।
Type of crypto currency in hindi.
दोस्तों पुरे विश्व मे आज क्रिप्टो करेंसी मशहूर हो चूका है। शायद आप भी इसके बारे मे पहले से जानते भी होंगे। पर सारे cryptocurrency मे आज सबसे ऊपर स्थित है bitcoin.
Bitcoin को साल 2009 मे Satoshi Nakamoto ने बनाया था। जोअभी बिटकॉइन सारे crypto करेंसी मे सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
और आज 1000 से भी ज्यादा crypto currency का चलन है। आप top 10 popular crypto currency list निचे देख सकते है।
Top 10 popular crypto currency list in hindi
- Bitcoin (BTC)
- Ethereum (ETH)
- Litecoin (LTC)
- Dogecoin (Doge)
- Faircoin (FAIR)
- Dash (DASH)
- Peercoin (PPC)
- Ripple (XRP)
- Monero (XMR)
अभी आपने Top 10 popular crypto currency list को देखा। अब जान लेते है crypto currency ke fayde और नुकसान क़े बारे मे।
Crypto currency क़े फायदे क्या है?
- Crypto currency खरीदना और बेचना काफ़ी आसान है।
- इसके लिए बहुत सारे digital wallet उपलब्ध होते है।
- क्रिप्टोकरेंसी invest क़े लिए अच्छा विकल्प है।
- क्रिप्टो करेंसी मे किसी बैंक की जरूरत नहीं होती।
- cryptocurrency काफ़ी secure है।
- इससे बैंक की तरह ऑनलाइन कोई भी सामान order किया जा सकता है
दोस्तों crypto currency क़े और भी कई फायदे है। पर इसका कुछ नुकसान भी है। आप खुद भी जानते होंगे की किसी चीज से हमें फायदे होते है तों उससे कुछ नुकसान भी होते है। तों चलिए जान लेते है। Cryptocurrency से हमें नुकसान kya hai क़े बारे मे।
cryptocurrency क़े नुकसान क्या है।
दोस्तों जैसे की क्रिप्टो करेंसी की कीमत साल 2010 मे cryptocurrency एक बिटकॉइन ( Bitcoin ) की कीमत सिर्फ 22 पैसे थी पर आज वही एक बिटकॉइन की कीमत सुनकर आप दंग रह जायेंगे।
इससे भी आप क्रिप्टो करेंसी क़े नुकसान का अंदाज लगा सकते है। निचे और भी कुछ भी है उसे पढ़ ले।
- यदि आप आपने crypto currency wallet’s क़े यूजर id और पासवर्ड खो जाने पर आपकी सारी cryptocurrency डूब जाएगी।
- क्रिप्टो करेंसी मे मूल्य गिरने से भी आपका भारी नुकसान हो सकता है।
- यदि आपके साथ कोई धोखाधड़ी हो जाती है तों आप कही कालेम नहीं कर सकते।
- cryptocurrency मे रिवर्स का ऑप्शन नहीं है। इसलिय यदि आपसे कोई गलत ट्रांजेक्शन हो जाता है तों आपको काफ़ी भारी नुकसान हो सकता है।
- क्रिप्टो करेंसी को कोई देश, संस्था, कम्पनी, मालिक या सरकार क़े द्वारा संचालित नहीं किया जाता जो इसका सबसे बड़ा disadvantage है।
इसे भी पढ़े 👇
Kya भारत मे crypto currency बैन hai
दोस्तों crypto currency को RBI क़े द्वारा भारत मे साल 2018 मे बन किया गया था। पर मामला कोर्ट मे जाने पर कोट ने मार्च 2020 cryptocurrency पर से बैन हटा दिया।
इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता पर जल्द ही क्रिप्टो करेंसी बिल सांसद मे पेश होने वाला है। उसके बाद ही पता चल पायेगा की crypto currency को भारत सरकार मान्यता देती है। या इसपर सदा क़े लिए बैन लगाती है।
मुझे उम्मीद है की अब आपको digital currency kya hota hai और क्रिप्टो करेंसी क्या है in hindi मे आपको अच्छे से समझ मे आ गया होगा। फिर भी आपको कोई दिकत है तों हमें जरूर बताए।
आज का लेख Crypto currency kya hai जाने, digital currency kya hota hai in hindi mein आपको पसंद आया हो तों इसे आपने दोस्तों क़े साथ और सोशल मीडिया साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर पर शेयर जरूर कर दे और फेसबुक पेज लाइक करें।