Credit card kya h, credit card se kya aashay hai, क्रेडिट कार्ड क्या है इन हिंदी, credit card online apply जाने पूरी जानकारी।
क्या आपको पता है की क्रेडिट कार्ड क्या है, यदि नहीं पता तों आज का इस लेख को पूरा पढ़ ले। क्योंकि इस लेख मे हम आपको बताएँगे की क्रेडिट क्रेडिट क्या है, क्रेडिट कार्ड का उपयोग कैसे करते है, क्रेडिट कार्ड क़े फायदे क्या है और क्रेडिट कार्ड क़े नुकसान क्या है।
तों आइये शुरू करते है। और जानते है क्रेडिट कार्ड क्या है इन हिंदी मे विस्तार से।
What is credit card क्रेडिट कार्ड kya h
क्रेडिट कार्ड एक बैंक क़े द्वारा जारी किया हुआ एक तरह का उधार कार्ड होता है। जिसे उधार खाता भी कहा जाता है। इस कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह क़े शॉपिंग करके बाद मे पैसे का भुगतान किया जा सकता है।
आसान भाषा मे समझें तों क्रेडिट कार्ड एक तरह ऐसा बैंक कार्ड होता है जो एक लिमिट मे आपको बिना पैसे का सामान खरीदने की सुविधा प्रोवाइड करता है।
मानलीजिए आपने क्रेडिट कार्ड से 5000 रुपये की शॉपिंग करा। तों आपको एक बार मे पुरे पैसे न देकर इस कार्ड से शॉपिंग करके आपको थोड़े – थोड़े पैसे हर महीने EMI क़े रूप मे देकर चुकाया जा सकता है।
जैसे आपक़े पास पैसे न होने पर किसी दुकान से सामान उधार लेते है। और उसको पैसे बाद मे थोड़े थोड़े कर क़े या एक साथ पुरे पैसे देते है। ठीक उसी तरह क्रेडिट कार्ड से भी आप शॉपिंग करके पैसे बाद मे दे सकते है।
पर क्रेडिट कार्ड का बिल एक निश्चित समय पर करना होता है अन्यथा आपको फाइन का भी भुगतान करना पड़ सकता है।
अब आप credit crad kya h ? ( what is credit card in hindi ) के बारे मे पूरी तरह समझ चुके होंगे। आइये अब हम जानते है क्रेडिट कार्ड क़े फायदे क्या है क़े बारे मे।
Credit crad ke fayde kya hai ? Benefit off credit card इन हिंदी।
दोस्तों credit card का सबसे बड़ा और सबसे फयदा यह है की यदि आपके पॉकेट मे क्रेडिट कार्ड है। तों आपको एक्स्ट्रा कैश पॉकेट मे लेकर घूमने की जरूर नहीं होती।
आप चाहे हो आपने स्मार्टफ़ोन मे डिजिटल वॉलेट डाउनलोड कर आपने क्रेडिट कार्ड को उससे link कर क़े आप डिजिटल वॉलेट से भी असानी से पेमेंट कर सकते है।
और ऑनलाइन or ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड का उपयोग पर हमें भारी डिस्काउंट भी मिल जाते है।
क्रेडिट कार्ड को आटोमेटिक पेमेंट पर सेट करके बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, d2h रिचार्ज इत्यादि हर महीने असानी से किया जा सकता है। इससे आपको समय पर पेमेंट करने से चूक नहीं होती।
यदि आपके बैंक अकाउंट मे पैसे नहीं है और आपको मोबाइल रिचार्ज, फ्लाइट टिकट या मूवी टिकट लेनी है। तों आप वहाँ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है।
क्रेडिट कार्ड को अच्छे से मेन्टेन करने पर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ता है। यानि आपकी छवि बैंक की नजर मे काफ़ी अच्छी हो जाती है। और उस समय आपको बैंक से लोन की जरुरत होती है तों बैंक बेहिचक आपको लोन दे देता है।
क्रेडिट कार्ड क़े नुकसान क्या है.
जहाँ एक तरफ क्रेडिट क्रेडिट क़े बहुत सारे फायदे है तों कुछ इसके नुकसान भी है। इससे आपके खर्च बढ़ जाते है। जैसे जो चीज़ो की जरुरत नहीं होती उसे भी हम खरीद लेते है। परन्तु यें सभी लोगो पर लागु नहीं होता है।
क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन खरीदारी पर हमें कुछ ब्याज भी देना होता है हलाकि यें आपके प्रोडक्ट और कम्पनी पर निर्भर करता है। किसी प्रोडक्ट क़े लिए कुछ ब्याज देना होता है। तों कुछ क़े लिए नहीं।
कुछ क्रेडिट कार्ड कंपनी आपसे सर्विस चार्ज करती है। यदि आपको credit card use करने क़े लिए बैंक को साल मे कुछ पैसे देने होते है।
यदि आप क्रेडिट कार्ड बनवा रहे है तों आप आपने सभी दस्तावेज को ध्यान से पढ़े और कही गलत लगे तों बैंक क़े कर्मचारी से मिले।
इसे भी पढ़े 👇
Forget my gmail account password
अब आप credit card kya h और इसके फायदे क्या है और नुकसान kya hai क़े बारे मे जाना और अब हम जानेंगे credit card kaise banaye क़े बारे मे।
Credit card kaise banaye in hindi
दोस्तों क्रेडिट कार्ड बनवाने से पहले हमारे मन मे बहुत से सवाल होता है जैसे –
Credit Card Kaise Banaye, credit card kaise banaen, क्रेडिट कार्ड बनवाना है, क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं, credit card Online Apply Kaise Kare, Credit Card Kya Hota h, क्रेडिट कार्ड क्या है इन हिंदी,
दोस्तों क्रेडिट कार्ड बनवाना काफ़ी आसान है। आप सबसे पहले आपने बैंक क़े कस्टमर केयर से फ़ोन करके बात कर पता कर ले की आप क्रेडिट कार्ड क़े लिए एलिजिबल है या नहीं। क्योंकि क्रेडिट कार्ड उन्ही को दिया जाता है जो बैंक क़े कुछ टर्म को पूरा करते है।
या आप आपने बैंक क़े ब्रांच मे जाकर यानि जिस बैंक मे आपका अकाउंट है वहाँ क्रेडिट कार्ड क़े लिए ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है।
यदि आप बैंक मे नहीं जाना चाहते है या किसी दूसरे बैंक का क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है। तों उस बैंक क़े वेबसाइट पर जाकर वहाँ से online credit card apply कर सकते है। आपसे खुद बैंक क़े कर्मचारी सम्पर्क करेंगे। और आपके क्रेडिट कार्ड बनवाने मे भी हेल्प करेंगे।
आप क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु कभी एजेंट का सहारा न ले क्योंकि आप फ्रॉड क़े शिकार हो सकते है।
मै उम्मीद करता हु की आप credit card kya h, credit card kaise banaen, और क्रेडिट कार्ड क़े फायदे व नुकसान क्या है क़े बारे मे पूरी तरह समझ चुके होंगे। पर फिर भी आपको कोई परेशानी आ रही हो तों हमें जरूर बताए। हम आपके प्रॉब्लम को दूर करने की जरूर कोशिश करेंगे।
आज का लेख Credit card kya h, क्रेडिट कार्ड क्या है इन हिंदी मे आपको पसंद आये तों इसे आपने दोस्तो क़े साथ और सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। और फेसबुक पेज लाइक करदे
credit card kya h, क्रेडिट कार्ड क्या है इन हिंदी, credit card kaise banaen