• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
Hinditech net blog

hindi tech

hindi tips and tricks

  • Home
  • About
  • Online money
  • Application
  • हमसे संपर्क करें.
  • Gest post
You are here: Home / Jankari / What is cpu in computer in hindi – सीपीयू क्या होता है.

What is cpu in computer in hindi – सीपीयू क्या होता है.

22/02/2022 by Ranjit Kumar

What is cpu in computer in hindi - सीपीयू क्या होता है.

What is cpu in computer in hindi – सीपीयू क्या होता है.

दोस्तो कंप्यूटर केवल एक उपकरण का नाम नहीं होता इसे बनाने की लिए अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की आवश्यकता होती है.

उन सभी उपकारणों मे से एक बहुत महत्वपूर्ण उपकरण होता CPU. इसके बिना कंप्यूटर का उपयोग कर पाना संभव नहीं है.

यदि आप भी CPU क्या है , CPU कैसे काम करता है . के बारे में जानकारी HINDI में चाहते है तो इस पुरे लेख को जरुर पढ़े. इसे पढने के बाद आपको पूरी तरह से ता चल जायेगा की सीपीयू KYA HAI [ What is cpu in computer in hindi ] और KAISE काम करता है .

आज हम जानेंगे-

  • Cpu क्या है? What is computer cpu in hindi.
  • Memory
  • Motherboard in hindi
  • Fan
  • Smps

Cpu क्या है? What is computer cpu in hindi.

सीपीयू कंप्यूटर का एक काफ़ी महत्वपूर्ण पार्ट होता है. जिसे computer processor, micro processor व cpu की नाम से जाना जाता है. यें कंप्यूटर से जुड़े सभी जैसे हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर तथा यूजर की द्वारा दिए गए कार्यों को संभालता है. यानि नियंत्रित करता है.

और यूजर द्वारा दिए गए इनपुट को भी cpu के द्वारा ही process करके ही आउटपुट की रूप मे परिणाम दिए जाते है।

तथा कंप्यूटर मे चलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम को भी cpu के द्वारा ही कंट्रोल किये जाते है. इसलिए सीपीयू को computer उपयोग मे सबसे महत्वपूर्ण पार्ट माना जाता है। आप cpu को computer का दिमाग़ कह सकते है.

क्योंकि cpu भी इंसान की दिमाग़ की तरह ही काम करता है फर्क बस इतना है की सीपीयू यूजर के द्वारा निर्देशों को समझकर work करता है.

सीपीयू भी कुछ उपकरण का समूह का नाम है. यह केवल अकेला work नहीं करता इसे काम करने के लिए कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरणो की आवश्यकता होती है. जिसे आप निचे देख सकते है.

  1. Memory
  2. Motherboard
  3. Fan
  4. SMPS

Memory

Memory को cpu का store रूम कहा जा सकता है. कोई सीपीयू की सारी गतिविधियों का data मेमोरी मे ही store होकर रहता है.

इसमें सारे कंप्यूटर की data को store किये जाते है. यहाँ तक की computer मे चलने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी मेमोरी मे ही store होता है. और computer saftwere की सारी data भी.

यदि मेमोरी को cpu से निकाल दिया जाये तों यह work नहीं कर पायेगा. क्योंकि इसे चलाने के लिए सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है. और memory के न होने के कारण इसमें कोई भी saftwere और operating system नहीं install किये जा सकते.

इसे भी पढ़े 👇

Computer information in hindi

Microprocessor kya hota hai in hindi

Computer generation kya hota hai

Motherboard in hindi

motherboard cpu का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है. इसमें मे सीपीयू चिप यानि micro processor लगाए जाते है.

इसके अलावा इसमें कई कई सारे इलेक्ट्रिकल device लगाए जाते है. पर सबसे महत्वपूर्ण डिवाइस मदरबोर्ड मे माइक्रो processor ही और memory ( Ram ) ही होता है.

Fan

Coumputer को लगातार कई घंटे चलने के कारण cpu मे लगे micro processor हिट हो जाता है. इसलिए इस हिट को निकलने के लिए ही cpu मे processor के ऊपर एक छोटे फैन लगाए जाते है.

और उस हिट को बाहर करने के cpu से बाहर निकलने किये और एक या दो फैन और लगाए जाते है. इस फैन का काम केवल अंदर के हिट को बाहर निकलना होता है.

Smps

एक cpu मे smps का इस्तेमाल इसलिए किया जाता है. ताकि सीपीयू को पावर सप्लाई अच्छे से मिल सके. Smps का काम पावर को कंट्रोल करना होता है.

मुझे उम्मीद है की अब आपको Cpu क्या है? ( What is computer cpu in hindi ) के बारे मे अच्छे से पता चल गया होगा. यदि फिर भी आपके मन मे कुछ डाउट है. तों आप हमसे पूछ सकते है. आपको आपको उसका सलूशन बताएंगे.

आज का लेख What is cpu in computer in hindi – सीपीयू क्या होता है आपको पसंद आये तों इसे आपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्वीटर पर शेयर जरूर करें और फेसबुक पेज लाइक कर दे.

Filed Under: Jankari

Primary Sidebar

Featured post

What is cpu in computer in hindi - सीपीयू क्या होता है.

What is cpu in computer in hindi – सीपीयू क्या होता है.

Computer information in hindi - कंप्यूटर की जानकारी.

Computer information in hindi – कंप्यूटर की जानकारी.

Microprocessor kya hota hai in hindi | what is माइक्रोप्रोसेसर हिन्दी मे.

Microprocessor kya hota hai in hindi | what is माइक्रोप्रोसेसर हिन्दी मे.

Categories

Subscribe Now

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Copyright © 2022 hinditech