• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

hindi tech blog

website

Computer all full information in hindi – कंप्यूटर की जानकारी.

9:50 अपराह्न by admin

Computer all full information in hindi – कंप्यूटर की जानकारी.

Computer information in hindi – आपने कभी न कभी कंप्यूटर का उपयोग किये ही होंगे. पर क्या आपको इसका पूरी जानकारी ( full information ) क़े बारे मे पता है.

यदि नहीं तों आप इस लेख को जरूर पढ़े. यहाँ हम आपको Computer all full information in hindi मे बताने वाले है. जिसे पढ़कर आप कंप्यूटर क्या है.

इसका इस्तेमाल किसलिए किया जाता है, और कुछ रोचक बाते भी आपको जानने को मिलने वाली है

.इसलिय आप computer की जानकारी क़े लिए इस post को जरूर पढ़े.

आज computer का उपयोग करना काफ़ी आसान हो गया है. यही कारण है की अब मोबाइल की तरह ही कंप्यूटर का भी उपयोग हो रहा है.

अब कंप्यूटर का उपयोग छोटे स्टोर से लेकर बड़ी बड़ी कम्पनिया भी कर रही है. क्योंकि बहुत से काम जो पहले करने मे कई दिन गुजर जाते थे।

वही काम अब computer से बहुत जल्द ही किये जा सकते है. तों चलिए जान लेते है computer information in hindi क़े बारे मे.

Computer in hindi

what is computer information in hindi.

दोस्तों कम्प्यूटर एक electronic machine है. जो यूजर द्वारा किये गए इनपुट को प्रोसेस कर आउटपुट क़े रूप मे हमें प्रेरिणाम देता है.

इसमें यूजर क़े द्वारा किये गए इनपुट को प्रोसेस करने क़े लिए उसे माइक्रोप्रोसेसर से होकर गुजरना पड़ता है. कंप्यूटर मे कोई भी छोटे बड़े काम किये जाते है तों उसे प्रोसेसर से होकर गुजरना पड़ता है. तब जाके आउटपुट मे परिणाम हमें मिलता है.

आपकी information क़े लिए बता दू की computer processor को कंप्यूटर का दिमाग़ भी कहा जाता है इसके बिना computers मे कोई भी काम करना संभव नहीं है।

Information of computer history in hindi.

Computer information hindi – दोस्तों कंप्यूटर का अविष्कार का श्रेय Charles Babbage को जाता है. चर्ल्स बैबेज पेशे से एक मेकेनिकल इंजीनियर और एक अच्छे गणितज्ञ भी थे.

इन्होने सन 1830 मे कंप्यूटर बनाने की शुरुआत की थी. पर कुछ आर्थिक परेशानी क़े कारण इसे पूरा नहीं किया जा सका और सन 1871 मे Charles Babbage की मौत हो गई.

लेकिन उसके ठीक चालीस साल बाद सन 1911 मे Charles Babbage  क़े बेटे Henry Babbage ने अधूरे काम को पूरा किया.

इनके द्वारा बनाये गए सबसे पहला कंप्यूटर सभी तरह क़े Calculations करने मे सक्षम था.

उसके बाद सन 1937 मे Clifford Berry और John Vincent Atanasoff ने कंप्यूटर को और बेहतर करते हुए ABC (Atanasoff-Berry Computer) का अविष्कार किया.

जो computer काफ़ी बड़ी आकार क़े होते थे. जिसे असेंबल करने के लिए एक रूम जितनी जगह की जरूरत पडती थी.

और इसे चलाने क़े लिए काफ़ी बिजली की खप्त होती थी. लेकिन computer पर लगातार रिसर्च होने क़े कारण इसके कमियों को दूर किया जाता रहा.

और computer की विकास की ओर बढ़ते हुए सन 1975 मे पुरे दुनिया का सबसे पहला Personal Computer, Altair 8800 Ed Robert क़े द्वारा पेश किया गया.

पर कई लोगो द्वारा पेश किया गया सन 1971 मे Kenbak-I को ही दुनिया का पहला पर्सनल कंप्यूटर माना जाता है।

जिसे आज हम सॉर्ट नाम pc से जानते है. इस कंप्यूटर क़े आने से computer चलना काफ़ी सस्ता हो गया. क्योंकि इसमें बिजली की खप्त काफ़ी काम होती थी.

लेकिन पर्सनल कंप्यूटर को चलाने क़े लिए बिजली की जरूत होती थी और इसे केवल एक जगह रखकर ही यूज़ किया जा सकता था.

इसकी आकार बड़ा होने की कारण एक जगह से दुशरे जगह ले जाने मे भी काफ़ी परेशानी होती थी. और इसे बिना बिजली की चलना भी संभव नहीं था.

और इस कमी को पूरा किया Adam Osborne ने इन्होने सन 1981 मे सबसे पहला लैपटॉप का अविष्कार किया.

जिसको उपयोग करने की लिए एक्सटर्नल चीजों की आवश्यकता नहीं होती थी. क्योंकि इसमें कीपैड, माउस, बैटरी और स्पीकर प्रीबिल्ट आते थे.

इस लैपटॉप को कही भी असानी से ले जाया जा सकता था और इसमें बैटरी प्रीबिल्ट होने के कारण इसे बिना बिजली की भी चलाया जा सकता था.

इस computer का उपयोग बहुत सारी Calculations करने क़े लिए किया जाने लगा था.

मुझे उम्मीद है की अब आप computer information in hindi क़े बारे मे अच्छे से समझ चुके होंगे. फिर भी यदि आपको कोई परेशानी आ रही हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते तों आप कमैंट्स क़े माध्यम से बेझिझक पूछ सकते है. आपकी हेल्प जरूर करेंगे.

FAQ

आज का लेख Computer information in hindi – कंप्यूटर की जानकारी इन हिन्दी मे आपको पसंद आये तों इसे आपने दोस्तों क़े साथ और सोशल मीडिया प्लेटफार्म वेबसाइट जैसे फेसबुक, ट्विटर पर share जरूर कर दे. और facebook page like कर दे.

एसईओ की जानकारी hindi मे पाने की लिए hinditech पर आए.

Primary Sidebar

Website ranking checker tools

Website ranking checker tools | ऐसे करें अपने keyword rank check

manufacturing business ideas

Unique manufacturing business ideas in india in hindi

Skymovies in or com

Skymovies in 2023 | leaked mkv movies download by skymovies com

Paytm ka atm bc agent Registration| पेटीऍम का एटीएम apk app download

Paytm ka atm agent Registration | पेटीऍम का एटीएम apk app download

Mpl pro mod apk free download latest version

Mpl pro mod apk free download latest version | play and win money .

katmovies

katmovies hd 2023 latest movies download in katmovie.

श्रेणियां

Copyright © 2023 · hinditech.net