Best small Business ideas online in hindi 2021, कम पूँजी में सफल व्यपार
business ideas online in hindi – क्या आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए विचार कर रहे है। लेकिन आपको समझ मे नही आ रहा कि कौन सा बिज़नेस शुरू किया जाए। इसलिए आप अपना बिज़नेस शुरू कर नही पा रहे है। या आप business ideas list में से अपना बिज़नेस चुनने में कन्फ्यूज है।
क्योकि अभी online मार्किट में आपको बहुत सारे new business ideas और old business ideas मिल जाते है। और हमें उन list में से एक बिज़नेस अपने लिए सलेक्ट करने में काफी परेशानी होती है। इसका एक सबसे बड़ा कारण है। Investment.
इसलिए कभी भी अपने पैसे के हिसाब से ही अपना बिज़नेस चुने। ताकि आपको आगे चलकर परेशानी न हो।
कभी भी अपना बिज़नेस छोटे स्तर से ही शुरू करना सही होता है। मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपसे यही बोलूंगा की आप हमेशा अपना बिज़नेस Low Investment से ही शुरू करे।
आपको बहुत से big business man ऐसे देखने को मिल जाएंगे। जो small business ideas से शुरुआत करके भी आज एक सफल बिज़नेस मैन बन चुके है। जैसे धीरूभाई अंबानी ।
धीरूभाई अंबानी उस समय new business ideas चुनकर मुम्बई में उस समय टेलीफोन बूथ लगाकर अपनी बिज़नेस की शुरुआज कि और आज एक बहुत बड़ा बिज़नेस में बन चुके है। जो भारत के top 10 अमीर आदमी के list में आते है।
और इस आर्टिकल में मैं आपको small business ideas online in hindi के बारे में बताउगा । ताकि आप भी business ideas small scale से शुआत कर सके।
यहाँ आपको business ideas online औऱ offline दोनों तरीके का बिज़नेस के बारे में बताऊंगा। जिससे आप एक successful business man बन सके।
business ideas online in hindi को इस आर्टिकल में इसलिए जोड़ रहा हूँ क्योंकि business ideas online की शुरुआत बहुत हो Low Investment हो सकती है। और अभी बहुत से लोग इस online business को करके अच्छे पैसे काम रहे है।
आइये जानते है small business ideas online in hindi के बारे में विस्तार से।
Top best small online business ideas in hindi 2021
यहाँ मैं आपको कुछ top best चुनिन्दा small business ideas hindi में बताऊंगा। जो Small Business Ideas with Small Investment में हो पायेगा। आप इस पूरे list को ध्यान से पढ़े। और अपना बिज़नेस चुने। क्योकि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अपना ऑनलाइन बिज़नेस चुनने में काफी मदद मिलेगी।
Blogging business ideas online in hindi.
Blogging एक online business ideas है। और small business ideas के अंदर आता है। इसे low investment करके किया जा सकता है। ब्लॉगिंग बिज़नेस को शुरू करने के लिए ज्यादा कौशल होने की आवश्यकता नही होती बस आपको internet की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए। फिर आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है और अच्छे पैसे कमा सकते है।
आप इसे फ्री में भी शुरू कर सकते है। आपका कोई पैसा खर्च नही होगा। इसके लिए आपको blogger. Com पर जाकर एक अपना ब्लॉग बनाना होगा। और उस ब्लॉग पर कंटेंट लिखकर पब्लिश करना होगा। जब आपके ब्लॉग पर लगभग 20 30 पोस्ट हो जाये तो अपने ब्लॉग पर ऐड लगाने के लिए एडसेंस अप्रूवल के लिए अप्लाई कर के अपने ब्लॉग पर ऐड कोड लगाकर पैसे कमा सकते है।
दोस्तो ब्लॉगिंग से आज बहुत से लोग online पैसे कमा रहे है। इससे आप भी पैसे कमा सकते है। लेकिन यह आपको बहुत मेहनत करना होगा।
यदि आप सोच रहे होंगे कि बिना मेहनत किये ही ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है। तो आप गलत है। इसे भी अपना बिज़नेस समझकर पूरी लगन से आपको करना होगा। तब जाके ब्लॉगिंग से अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
और यदि आप कुछ पैसे इनवेस्ट करके professional blog बनाकर blogging से पैसा कमाना चाहते है। तो उसके लिए आपको एक domain name और hosting खरीदनी होगी। जिसमें आपके 7 – 8 हजार रुपये खर्च होंगे।
Blogger par free blog kaise banaye
WordPress blog kaise banaye | 2021 मे ब्लॉग कैसे बनाये।
Successful blog Kaise banaye , best blogger tips in hindi. 2021
blogging kya hai kaise kare in hindi me jankari
Youtube chanel online business hindi.
आज Youtube से बहुत लोग online पैसे छाप रहे है। क्योंकि यूट्यूब हर किसी को ऑनलाइन पैसा कमाने का सुविधा प्रोवाइड करता है। इससे आप भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
लेकिन यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाकर वीडियो उपलोड करना होता है। यहाँ अपने द्वारा बनाये गए वीडियो को ही अपलोड करना होता है। आप किसी दूसरे का बनाया वीडियो उपलोड कर पैसे नही कमा सकते है।
अपने यूट्यूब चैनल पर किसी भी टॉपिक से रिलेटेड वीडियो बनाकर उपलोड किया जा सकता है। जैसे एडुकेशनल वीडियो, टीचिंग वीडियो, टेक वीडियो, नृत्य वीडियो, business ideas video, इत्यादि।
जब आप कुछ वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर देते है। तो आप पैसे नही कमाने लगते। पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब के टर्म एंड कंडीशन को पूरा करना पड़ता है। जो कोई मुश्किल काम नही है।
यूट्यूब के टर्म एंड कंडीशन पूरा करने के लिए आपके चैनल पर 1000 subscriber और 4000 घण्टे का वाच टाइम होना चाहिए। तब जाके आप अपना यूट्यूब चैनल को monetize कर पाएंगे।
4000 घण्टे का वाच टाइम 1000 subscriber आपके चैनल पर एक साल में होने चाहिए । जो काफी इजी है। आपका बस एक चार मिनट का वायरल वीडियो भी इस टर्म एंड कंडीशन को पूरा कर सकता है।
पूरा होने के बाद आप अपने चैनल को monetize करके पैसे कमा पाएंगे। इस business ideas online को 50000 रुपये में शुरू किया जा सकता है । क्योकि इसको professional online business की तरह करने के लिए आपके पास एक laptop, video camera की जरूत होती है। और एक फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्शन भी। यदि आपके पास इतने पैसे नही तो भी आप एक smartphone से भी यह काम किया जा सकता है।
Write Article – दूसरे ब्लॉग के लिए क्वालिटी आर्टिकल लिखे।
यदि आपके पास अच्छी आर्टिकल राइटिंग स्किल है। और आप अच्छा लिख लेते है। तो आप दूसरे ब्लॉग के लिए क्वालिटी आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते है।
अब आपके सोच रहे होंगे कि कौन हमे ब्लॉग आर्टिकल लिखने के लिए पैसा देगा। तो हम आपको बता दे कि बहुत से ऐसे ब्लॉगर है। जिनके पास कई सारे ब्लॉग है। और वह अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल नही लिख पाते क्योंकि उनके पास अपने सभी ब्लॉग के लिए आर्टिकल नही लिख पाते। वो अपने ब्लॉग आर्टिकल लिखवाने के लिए content writer हायर करके blog content लिखवाते है।
इसके लिए article writer एक आर्टिकल के लिए 500 सौ रुपये से 3500 सौ रुपये या इससे भी अधिक चार्ज करते है। और ब्लॉग ऑनर उतने पैसे आर्टिकल राइटर को देते भी है।
आपका एक आर्टिकल का कितना पैसा मिलेगा वो आर्टिकल के क्वालिटी और लेंथ पर निर्भर करता है। ऐसा नही की आप कही और से आर्टिकल को कॉपी पेस्ट करके बनाये और वो आर्टिकल को किसी ब्लॉग ऑनर को दे दिए। ऐसा करने से सिर्फ आपके ही नुकसान होगा। क्योंकि शायद फिर आप पर कोई विश्वास न सके।
इसलिए आप जो भी आर्टिकल लिए जेनविन आर्टिकल लिखे और अपने मन से लिखे। हो सकता है आपको शुरू शुरू आर्टिकल लिखने के थोड़े काम पैसे मिले पर जब आप content writing के लिए मशहूर हो जाएंगे। तब आप ज्यादा पैसे चार्ज कर पाएंगे।
Freelancing
यदि आपके पास क्रिएटिव स्किल है। तो freelancing online business ideas आपके लिए ही है। इसके जरिये अच्छे पैसे कमाए जा सकते है। बस आपके पास कुछ कर गुजरने की जज्बा होना चाहिए।
दोस्तो यदि आपके पास कोई भी कम करने का स्किल है। जैसे video making, photo editing, contents writing, blog seo karna, backlink banana इत्यादि तो आप freelancing website से अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
आपको इंटरनेट पर कई सारे freelancing website मिल जाएंगे जहा आप एकाउंट बनाकर अपना काम शुरू कर सकते है।
यहाँ शुरू में काम मिलने में थड़ा मुश्किल होगा। क्योंकि आप इस फील्ड में नए होंगे। और पैसे भी आपको औरो से काफी कम मिलेंगे। पर आप जैसे जैसे अच्छे से काम करते जाएंगे तो अपको ज्यादा लोग जानने लगेंगे। और उसके बाद आप अपना चार्ज भी बढ़ा सकते है।
Email marketing
Online business ideas में सबसे पॉपुलर इडियास Email marketing है। यह सभी online बिज़नेस में पैसे कमाने के मामले में सबसे बेस्ट हैं। बहुत लोग Email marketing करके 1 से 3 लाख रुपये तक आसानी से कमा लेते है।
Email marketing शुरू करने के लिये आपके पास काम से कम 5 हजार का एक ईमेल कलेक्शन list होना चाहिए। यदि आपके पास कोई ईमेल लिस्ट नही है तो आप Email marketing नही कर पाएंगे।
आपको Email marketing करने के लिये ईमेल कलेक्ट कर एक बड़ा ईमेल लिस्ट तैयार करना होगा।
आप ईमेल कलेक्ट करने के लिए फेसबुक पेज बनाकर उसपर ज्ञान वर्धक पोस्ट पब्लिश करके धीरे धीरे आप दुसरो का ईमेल कलेक्ट कर सकते है।
आप आपके मन सवाल आ रहा होगा कि लोग फेसबुक पेज पर पोस्ट कर देने से दुसरो का ईमेल कैसे कलेक्ट होगा । तो मैं आपको बता दु की आपको उस पोस्ट में उनका हेल्प करने का वादा करना होगा और उनका ईमेल मांगना होगा । यदि आपका पोस्ट उनकी कोई मदत कर पाया तो वक अपना ईमेल जरूर आपको देंगे।
या फिर किसी और से आप ईमेल लिस्ट खरीदकर भी Email marketing करना शुरू कर सकते है। लेकिन इसमें आपके पैसे खर्च होंगे।
Domain name buy and sell
दोस्तो domain name ख़रीदकर बेचना एक best online business ideas है। इसमें आपको एक डोमेन नाम को खरीदने के लिए लगभग 1000 रुपये लगते है। इस बिज़नेस को आज बहुत से लोग करके अच्छे पैसे कमा रहे है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको थोड़ा बहुत इसमे नॉलेज होना भी जरूरी है। अन्यथा आप इससे अच्छे पैसे नही कमा पाएंगे । क्योंकि आप गलत डोमेन खरीदेंगे तो वक कभी बिकेगा ही नही और आपका ही नुकसान होगा।
Online shop or store
Business ideas online in hindi में ऑनलाइन शॉप भी एक बेहतर ऑप्शन है। यदि आप एक दुकान है। तो उसे आप ऑनलाइन शॉप में कन्वर्ट करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
दोस्तो अभी के समय मे online shop का चलन काफी बढ़ा है। और आनेवाले दिनो में इसका चलन और बढ़ने वाला है। आज कई ऐसे online shoping website है जो हर जगह समान डिलीवरी नही कर पाती। क्योकि उस website का online order इतना ज्यादा होता है। की उनको हर जगह समान पहुचना संभव नही है। आप उन जगहों का लिस्ट बनाकर आप अपना एक ऑनलाइन शॉप चालू करके वह समान पहुँचाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
अंतिम शब्द business ideas online के बारे में।
दोस्तो आप business ideas online in hindi को फॉलो करें या offline business ideas को पर उससे कोई भी फर्क नही पड़ता। मैं आपको यही बोलूंगा की आप कोई भी business करे। उसे पूरे लगन और मेहनत के साथ करे। यदि आप केवल टाइम पास के लिए बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप कोई बिज़नेस शुरू ही न करे। business ideas hindi एन्ड।