Top small Business ideas in hindi 2021, करे काम पैसे में अच्छे व्यपार। लघु उद्योग के साथ।
‘ business ideas in hindi ‘ – क्या आप अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए विचार कर रहे है। लेकिन आपको समझ मे नही आ रहा कि कौन सा बिज़नेस शुरू किया जाए। इसलिए आप अपना बिज़नेस शुरू कर नही पा रहे है। या आप business ideas list में से अपना बिज़नेस चुनने में कन्फ्यूज है।
क्योकि अभी online मार्किट में आपको बहुत सारे new business ideas मिल जाते है। और हम मौजूद बिज़नेस list में से एक बिज़नेस अपने लिए सलेक्ट नही कर पाते। इसका एक सबसे बड़ा कारण है। Investment.
दोस्तो एक बिज़नेस शुरू करने के लिये छोटे स्तर से शुरुआत करना लाभदायक होता है। आप अपने new बिज़नेस की शुरुआत काम पूंजी करे।
एक बिज़नेस छोटे स्तर से ही शुरू करना सही होता है। मैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपसे यही बोलूंगा की आप हमेशा अपना बिज़नेस Low Investment ही अपना बिज़नेस शुरू करे।
आपको बहुत से big business man ऐसे देखने को मिल जाएंगे। जो small business ideas से शुरुआत करके भी आज एक सफल बिज़नेस मैन बन चुके है। जैसे धीरूभाई अंबानी ।
आपको इंटरनेट पर कई ऐसे उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। जो छोटे व्यपार करके आज बहुत बड़े बिज़नेस मैन बन चुके है। यदि आप ऐसा सोचते है। कि इस काम को करूँगा तो लोग क्या कहेंगे तो आप अपनी जिंदगी में कुछ भी नही कर पाएंगे। इसलिये आप लोगो के बारे में न सोचें सिर्फ अपने काम पर फोकस करे।
आज के आर्टिकल में मैं आपको small business ideas in hindi के बारे में बताउगा । ताकि आप भी business ideas small scale से शुआत कर सके।
यहाँ आपको business ideas offline तरीके का बिज़नेस के बारे में बताऊंगा। जिससे आप करके एक successful business man बन सके।
आइये जानते है “small business ideas in hindi “के बारे में विस्तार से।
Top best small business ideas in hindi 2021
यहाँ मैं आपको कुछ top best चुनिन्दा small business ideas hindi में बताऊंगा। जो Small Business Ideas with Small Investment में हो पायेगा। आप इस पूरे list को ध्यान से पढ़े। और अपना बिज़नेस चुने। क्योकि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अपना बिज़नेस चुनने में काफी मदद मिलेगी।
Bakery and Cake making Shop
दोस्तो Bakery and Cake Shop आपके लिए अच्छा business ideas हो सकता है। Bakery प्रोडक्ट का हमेशा मार्किट में काफी ज्यादा डिमांड रहता है। और Bakery and Cake making Shop के पास बहुत सारे आर्डर होने के कारण वो उस को पूरा नही कर पाते।
खुद मैं कई ऐसे Bakery and Cake making Shop पर विजिट किया। और वहाँ जाके मुझे पता चला कि पहले वहाँ कई सारे प्रोडक्ट बनते थे। पर सभी का आर्डर इतना ज्यादा हो जाता था कि वो इसे पूरा नही कर पाते थे। इसलिए उन्होंने केवल एक प्रोडक्ट बनाना शुरू किया।
Bakery and Cake making Shop में कई सारे प्रोडक्ट बनाये जा सकते जैसे पावरोटी, रस्क, बिस्कुट, केक, पेटिस इत्यादि।
आपको इसमे पैसे कमाने का चांस अधिक होता है। यदि बेकरी प्रोडक्ट में अच्छी मार्जिन पर काम किया जाता है।
शुरुआज में जब आप Bakery and Cake making Shop open करते है। तो इसमें आपको काफी मेहनत करनी होती है। क्योंकि आपको कोई जानता नही। इसलिए शुरू में आपको अपने नजदीकी मार्केट में जाकर अपना बनाया हुआ माल बेचना होता है।
और जब आपको लोग जानने लगते है। तो आपको कही जाने की जरूरत नही होती। आपका माल आपके बेकरी शॉप से ही बुक हो जाते है।
इस bakery business को 1 लाख और 2 लाख रुपये के बीच small business के रूप में शुरू किया जा सकता है। पर इसे शुरू करने के लिए आपके पास 100 square feet का जगह होना चाहिए।
Dry food shop
Dry food business भी एक विकल्प है। अभी बहुत से ऐसे जगह मिल जाएंगे जहा पर ड्राई फ़ूड शॉप मौजूद नही है। आप ऐसे जगह पर dry food shop open करके इसे अपना बिज़नेस बना सकते है।
Dry food का काफी डिमांड रहता है। लोग अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए dry food का सेवन करते है। पर उन्हें अच्छा dry food नही मिल पाता। ऐसे में आप dry food shop ओपन कर उनकी मदत कर सकते है।
आप इस बिज़नेस को small business के तौर पर शुरआत कर सकते है। और जब आपका small business चलने लगे। तो आप dry food का बड़ा शॉप खोलकर अच्छे पैसे कमा पाएंगे।
इस बिज़नेस का small shop खोलने के लिए आपके काम से कम 2 लाख लगेंगे।
Chinese food shop
दोस्तो Chinese food का चलन भारत मे भी काफी ज्यादा है। यहाँ के लोग Chinese food खाना काफी पसंद करते है। कुछ लोग आपको ऐसे मिल जायेंगे जो Chinese food खाने के काफी दूर जाते है। क्योंकि उनके नजदीक में कोई Chinese food shop नही होता।
यहाँ के लोग तो Chinese food खाना पसंद करते है। पर यहाँ Chinese food shop बहुत कम ही देखने को मिलेंगे। ऐसे में आपके पास ऑपर्चुनिटी है। बिज़नेस ओपन करने का।
Chinese food shop एक ऐसा बिजनेस है। जिसे शहरों, कस्बो और गाओ में किया जा सकता हूं। और इस बिज़नेस में कम पैसे भी लगते है। इस बिज़नेस को आप पचास हजार रुपये में शुरू कर सकते है।
Tea Business in hindi.
यदि आप Small Investment Business Ideas से अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है। तो Tea Business एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इससे आप हजारों रुपये पर डे कमा सकते है।
पर कुछ लोगो का मानना है की मैं चाय का बिज़नेस क्यों करू तो मैं आपको बता दूं। Tea Business एक ऐसा बिजनेस है। जिसमे लागत खर्च बहुत कम आता है। और प्रॉफिट इसमे ज्यादा होता हूं।
आपको एक चाय बनाने में 2 से तीन रुपये का लागत खर्च आएगा। पर वो सेल 10 रुपये में होगा।आप हिसाब लगा सकते है। यदि अपने 1 दिन में 100 चाय भी बेची तो आपको 700 रुपये का प्रॉफिट होगा।
यह कोई जरूरी नही है कि दिनभर में आप 100 चाय ही बेच पाएंगे। जो टीस्टाल साम के 4 बजे ओपन होते है। वो 300 से 500 चाय केवल शाम के समय मे ही बेच देते है। चाय की बिक्री उसकी क्वालिटी के ऊपर निर्भर होती है।
Card Printing Business ideas
Card Printing Business ideas in hindi – Card Printing बिज़नेस को छोटे शहरों और गाओ में किया जा सकता है। इस बिज़नेस में कमाई भी काफी अच्छी हो जाती है।
यहाँ आये दिन कुछ न कुछ कार्य क्रम होते ही रहते है। जैसे बर्थडे,शादी कार्ड, मुंडन, भंडारा और मैरिज एनीवर्सरी इत्यादि इसमे लोगो को आमंत्रित करने के लिए कार्ड प्रिंट करवाना होता है।
ऐसे और भी कई कार्य व मौके होते है। जिनमे कार्ड छपवानी पड़ती है। जैसे विजिटिंग कार्ड, बिल बुक, केशमोमो अथवा चुनाव के बैनर पोस्टर, स्टिकर आदि की छपाई करके भी अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।
दोस्तो इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए लैपटॉप और लेजर प्रिंटर की जरूरत होती है। यदि आपके पास काम पैसे है और इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है। तो आप एक लैपटॉप लेकर भी शुरू कर सकते है। पर कार्ड के लिये मैटर अपनी नजदीकी सिटी से जाकर बनवा सकते है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको कंप्यूटर की थोड़ी बहुत जानकारी होना अनिवार्य है। अन्यथा आप इस काम को नाही कर पाएंगे।
Mobile repair shop
unique business ideas in hindi के तहत Mobile repair shop भी आपके लिए बेहतर business ideas option हो सकता है। इसमें में आपको अच्छे खासे पैसे मिलते है।
आज हर किसी के पास मोबाइल फ़ोन है। और फ़ोन की जरूरत भी हर किसी को है। चाहे वो गरीब हो या फिर अमीर। जब हर किसी के पास मोबाइल है तो वह खराब होगा। उसे रिपेयर भी करना होगा।
ऐसे में मोबाइल रिपेयर बिज़नेस इडियास business करने के लिए अच्छा विकल्प है। क्योंकि आज लगभग सभी मोबाइल स्क्रीन टच और बड़े होते है। ये सभी मोबाइल जमीन पर गिरते ही खराब हो जाते है। क्योंकि जब ये मोबाइल जमीन पर गिरते है। तो इनका टच और डिस्प्ले टूटना आम बात है।
लोगो के आये दिन मोबाइल खराब होते है। और रिपेयर शॉप पर जाने पर अछि खासी भीड़ रहती और हमे कई घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। तब जाके हमारे मोबाइल बनाकर मिलते है।
इससे आप समझ सकते है। कि मोबाइल रिपेयर शॉप का डिमांड कितना है। पर इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको मोबाइल रिपेयर करनी आनी चाहिए। अथवा आप एक मोबाइल रिपेयरिंग करनेवाला आदमी को हायर कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है।
small business ideas online in hindi
अंतिम शब्द small Business ideas in hindi के बारे में ।
दोस्तो कोई भी काम छोटा नही होता। जो किसी काम को छोटा बोलते है। वो उनका वहम है और कुछ नही मैं आपसे यही बोलूंगा आप जोभी काम करे। पूरे मेहनत और लगन से करे। आपको अपनी मेहनत के बदौलत कामयबी हासिल होगी।
आज का लेख Top small Business ideas in hindi 2021, करे काम पैसे में अच्छे व्यपार। आपको पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया वेबसाइट जैसे फेसबुक ट्वीटर्स पर शेयर कर दे और फेसबुक पेज लाइक करे।