blogging for beginners 2021, Bloggings, blogger tips, in hindi. जाने पूरी जानकारी हिन्दी मे ।
blogging for beginners 2021 – आज क़े समय मे bloggings एक नौकरी करने क़े बराबर से कही ज्यादा popular होता जा रहा हैँ। क्योंकि internet पर हर रोज काफ़ी संख्या मे new blogg open हो रही हैँ। और blogging मे आपको किसी क़े अंदर रहकर काम नहीं करना होता यहाँ आप स्वयं ही बॉस होते हैँ। इसलिए आज क़े इस पुरे लेख मे हम बात करने वाले हैँ blogger tips, in hindi क़े बारे मे।
यदि आप अभी अभी blogging स्टार्ट किये हैँ। या करने वाले हैँ तो यह लेख आपके काम का हो सकता हैँ। क्योंकि यदि आपको blogging क़े बारे मे सही जानकारी रहेगी तो आपको अपने blogg को search engine मे rank कराने मे मदत मिलेगी। और आप इस लेख को पूरा पढ़ने क़े बाद blogging for beginners 2021 क़े बारे मे अच्छे से समझ पाएंगे। और एक successful blogger बनकर blogging क़े छेत्र मे अपना career असानी से बना पाएंगे।
आगे बढ़ने से मै आपको बता दू की जितना blogging को लोग आसान समझते हैँ उतना आसान हैँ नहीं। क्योंकि यहाँ पर आपको कैसे रूल को follow करके काम करना पड़ता हैँ। और धैर्य क़े साथ काम करना होता हैँ। और काम करंटे रहने क़े साथ आपको समय का इंतजार भी करना होता हैँ।
Blogging मे कोई shortcut नहीं होता हैँ। यहाँ आपको धीरे धीरे आगे बढ़ना होता हैँ। ऐसा नहीं की आप आज ही blogging करना स्टार्ट किये और एक महीने मे ही काफ़ी फेमस हो गए। फेमस होने मे थोड़ा समय लगता हैँ। इसलिए आप घबराये नहीं। आप अपना काम करते रहे।
blogging for beginners 2021, in hindi.
यहाँ new blogging for beginners क़े लिए कुछ hindi मे tips दे रहा हूँ। जिसे आप अपने blog पर apply कर अपने blog का ग्रोथ कर एक successfull blogger बन सकते हैँ तो आइये जानते हैँ। Successful blogger कैसे बने क़े बारे मे।
Successful blogger कैसे बने tips in hindi मे जाने।
ब्लॉगिंग मे सफलता पाने के लिए मैं आपको कुछ नीचे hindi मे tips दे रहा हु जिसे आप फोलोव कर एक अच्छे ब्लोग्गेर्स बन सकते है।
अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर बनाए।
यदि आप ब्लॉगिंग के लिए सीरियस है और अपना carers ब्लॉगिंग के छेत्र मे ही एक सफल ब्लॉगर के रूप मे बनाना चाहते है तो अपना blogg सेल्फ होस्टेड वर्डप्रेस पर ही बनाए। क्योकि आपको वर्डप्रेस पर हजारो की संख्या मुफ्त पलुगिंस और थीम्स मिल जाते है। जो आपके blog क़े सारे काम को करने मे काफ़ी मदद करते हैँ।
आप free blogger blog भी blogger. Com पर जाके free blog बना सकते हैँ। लेकिन यहाँ पर आपको अपने blog पर एक्स्ट्रा फिचर ऐड करने क़े लिए plugins नहीं मिलते हैँ। और यहाँ पर आपको प्रोफेशनल ब्लॉग़ बनाने क़े लिए html, css यानि कॉडिंग का ज्ञान होना चाहिए। बल्कि wordpress पर प्रोफेशनल ब्लॉग बनाने क़े लिए कॉडिंग का ज्ञान न हो तो भी आप यहाँ एक बेहतर wordpress blog सकते हैँ। जाने blogger vs wordpress | koun sa platform best हैँ hindi मे पूरी जानकारी पढ़े।
Search engine ( webmaster ) मे ब्लॉग को ऐड करें।
एक ब्लॉग बनाने क़े बाद आपका अगला कदम सभी search engine जैसे google, bing, yahoo, duckduckgo इत्यादि मे अपने ब्लॉग को ऐड करें। इससे आपको यह फायदा होगा की आप जब भी अपने ब्लॉग पर एक new post लिखकर पब्लिश करते हैँ। तो वह search result मे आने क़े चांसेस होते हैँ। और आप अपने ब्लॉग का प्रदर्शन सभी search engine मे देख पाते हैँ।
अगर अपने ब्लॉग को search मे ऐड नहीं करेंगे तो कोई भी search engine आपके ब्लॉग को नहीं ढूंढ़ पायेगा। और न ही आपकी ब्लॉग post कभी search result मे आ पाएंगे। इसलिए आप अपने ब्लॉग को बारी बारी से सभी search engine मे ऐड करें।
Keywords research करें।
Keywords किसी भी ब्लॉग क़े लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैँ। क्योंकि एक अच्छा keyword किसी भी site को rank असानी से करा सकता हैँ। इसलिए अपने ब्लॉग का पोस्ट लिखने से पहले आप अच्छे से कीवर्ड रिसर्च कर क़े एक बेहतर कीवर्ड चुने। और 3 या 4 रेलेटेड कीवर्ड भी चुने।
लॉन्ग टेल कीवर्ड क़े ऊपर काम करें।
New ब्लॉग क़े ऊपर काम करने क़े लिए हमेशा लॉन्ग टेल कीवर्ड को ही सलेक्ट करें। क्योंकि शुरू मे ब्लॉग का कोई अथॉरिटी न होने क़े कारण short कीवर्ड पर किसी पोस्ट को rank कराना काफ़ी मुश्किल होता हैँ। जैसे bloggings क़े बजाये blogging for new blogger in hindi या blogging for beginners 2021 एक अच्छा लॉन्ग टेल कीवर्ड हैँ।
Quality contents लिखें
आप अपने ब्लॉग क़े लिए high क्वालिटी कंटेंट लिखें। और किसी भी लेख को अधूरा लिखकर पब्लिश न करें। कभी भी आप अपने ब्लॉग क़े लिए post लिखें तो उसे पूरा लिखने क़े बाद ही post को पब्लिश करें। और अपने यूजर क़े लिए उपयोगी कंटेंट ही लिखें।
किसी दूसरे site से आर्टिकल कॉपी कर अपने ब्लॉग पर पेस्ट न करें। ऐसा करने से आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता हैँ। अगर ऐसे आर्टिकल google मे rank भी कर जाते हैँ। और google को पाता चल जाता हैँ। तो आपके ब्लॉग को google penalize कर सकता हैँ।
Sitemaps sabmit करें।
अपने ब्लॉग क़े लिए एक Sitemaps बनाकर सभी webmaster tools ( search engine ) मे सबमिट करें। इससे आपके ब्लॉग पर लिखें गए post को सभी search engine को क्राल कर पाएंगे। और आपके ब्लॉग post search engine मे show होने लगेंगे। जिससे आपकी ब्लॉग की अथॉरिटी और रैंकिंग दोनों ही increase होंगी जो आपके ब्लॉग क़े लिए काफ़ी फायदेमंद हो सकते हैँ।
किसी भी ब्लॉग क़े लिए domain authority और page authority बहुत मायने रखते हैँ। क्योंकि कोई भी ब्लॉग post एक high अथॉरिटी वेबसाइट या ब्लॉग से किया जाता हैँ तो वह post google search engine मे बहुत जल्द ही rank कर जाता हैँ। वही अगर कोई काम अथॉरिटी वाले ब्लॉग पोस्ट करते हैँ। तो उनको google search engine मे rank करने मे टाइम लगता हैँ।
यह भी पढ़े 👇
WordPress plugin install कैसे करें।
9+ Free wordpress themes install करें।
WordPress website optimization kaise kare
ब्लॉग डिज़ाइन करें।
अपने ब्लॉक का प्रोफेशनल लुक डिजाइन करे और मोबाइल फ्रेंडली थीम का इस्तेमाल करे ताकि आपका ब्लॉग मोबाइल फ़ोन में भी अच्छे से खुल सके ! क्योकि अभी ज्यादातर ( 50 प्रतिशत ) यूजर आपके ब्लॉग पर मोबाइल से ही आते है ! यदि आपका कंटेंट कितना भी हाई क्वालित क्यों न हो तो भी अगर वह मोबाइल पर सही से ओपन नहीं होगी तो भी आपके ब्लॉग पर आये हुए यूजर भी आपका ब्लॉग को स्किप कार आगे किसी दूसरे साइट पर चले ही जाते है।
इसलिए आप अपने ब्लॉग को सिंपल design क़े साथ साथ मोबाइल friendly भी बनाये।
Premium WordPress themes का उपयोग करें।
WordPress ब्लॉग क़े लिए एक free themes क़े मुकाबले एक premium WordPress theme काफ़ी अच्छे माने जाते हैँ। अगर आप एक प्रीमियम थीम एफोर्ड कर सके तो आप प्रीमियम वर्डप्रेस थीम ही अपने ब्लॉग पर उपयोग कर सकते हैँ। क्योंकि आपको free themes क़े मुकाबले paid theme मे अपने ब्लॉग का एक बेहतर लुक दे सकते हैँ।
यदि अपने अभी अभी ही bloggings करना स्टार्ट किये हैँ तो आप free wordpress theme यूज़ कर सकते हैँ। क्योंकि new ब्लॉग को rank होने मे टाइम लगता हैँ। इसलिए आप सिर्फ अपने ब्लॉग क़े लिए अच्छे और क्वालिटी कंटेंट लिखने पर ही केवल फोकस करें।
आकर्षक टाइटल लिखें।
जब आप अपने ब्लॉग क़े लिए post लिखते हैँ तो उस post का title बेहतर तरीके से लिखें। आप अपने ब्लॉग का title मे नंबर का यूज़ जरूर करें। यदि आप एक अच्छा title लिखेंगे तो आपके ब्लॉग post पर अच्छा click भी आएगा। क्योंकि जब आपका ब्लॉग पोस्ट search engine मे show होता हैँ। तो यूजर क़े सामने सबसे पहले आपके ब्लॉग का title ही आता हैँ। यदि वह ब्लॉग title यूजर को अच्छा लगता हैँ तभी वह आपके ब्लॉग पर click कर आता हैँ। इसलिए किसी भी ब्लॉग को पॉपुलर और successful बनने मे ब्लॉग टाइटल का भी अहम योगदान होता हैँ।
अच्छा post description लिखें।
अपने हर एक ब्लॉग पोस्ट क़े लिए एक अलग डिस्क्रिप्शन जरूर लिखें। और डिस्क्रिप्शन मे अपने keyword का इस्तेमाल करें। क्योंकि सर्च रिजल्ट मे आपके ब्लॉग पोस्ट क़े टाइटल और डिस्क्रिप्शन ही यूजर को दिखाई देते हैँ। और यूजर आपके ब्लॉग टाइटल और डिस्क्रिप्शन को पढ़ कर ही आपके ब्लॉग पोस्ट पर click कर आपके ब्लॉग पर आता हैँ। इसलिए आप अपने ब्लॉग पोस्ट से रेलेटेड डिस्क्रिप्शन लिखें। क्योकि यदि आप पोस्ट से अलग डिस्क्रिप्शन लिखते हैँ। यूजर जब आपके ब्लॉग पर आता हैँ और उसे डिस्क्रिप्शन से रेलेटेड पोस्ट नहीं मिलता तो वह तुरंत वापस चला जाता हैँ। इससे आपके ब्लॉग का बॉउंस रेट बढ़ जाता हैँ।
अपने पोस्ट मे heading ऐड करें।
अपने ब्लॉग पोस्ट लिखें समय h2, h3, h4 हेडिंग का इस्तेमाल करें। और उस हेडिंग मे अपने मेन keywords और रेलेटेड keyword का उपयोग करें। क्योंकि कभी कभी ब्लॉग का हेडिंग भी google search engine मे rank कर जाता हैँ। और हमारे ब्लॉग पर traffic आने लगते हैँ। जो हमारे ब्लॉग क़े लिए काफ़ी महत्वपूर्ण होते हैँ।
Media का उपयोग करें
जब भी आप अपने wordpress ब्लॉग क़े लिए कोई न्यू पोस्ट लिखें हैँ तो आप उस पोस्ट मे media जैसे imeges, videos का उपयोग करें। क्योंकि एक imeges को 1000 वर्ड क़े बराबर होते हैँ। और हमें media से भी ब्लॉग पर traffic मिलता हैँ। आप अपने ब्लॉग पर जब भी imeges को ऐड करें तो alt tag मैं अपने मेन keyword को लिखें।
Url को छोटा रखे
आप अपने ब्लॉग पोस्ट क़े url को अत्यधिक लम्बा न रखे। अपने wordpress पोस्ट क़े url को हमेसा छोटा रखने की कोशिश करें। क्योंकि seo क़े अनुसार अपने पोस्ट क़े url को छोटा रखना बेहतर माना जाता हैँ। और अपने पोस्ट क़े url मे अपने मेन keywords को जरूर लिखें।
Inter linking करें।
किसी भी ब्लॉग पोस्ट मे इंटर लींकिंग करना काफ़ी फायदेमंद साबित होता हैँ। क्योंकि यदि आपकी एक पोस्ट पर traffic आने लगता हैँ तो उस पोस्ट मे link किये गए दूसरे पोस्ट पर भी धीरे धीरे traffic आने लगता हैँ। इसलिए आप जब अपने ब्लॉग क़े लिए कोई पोस्ट लिख रहे हो तो उस पोस्ट मे अपने रेलेटेड ब्लॉग पोस्ट को इंटर लींकिंग कर दे।
outbound link ऐड करें।
एक अच्छे ब्लॉग पोस्ट बनाने क़े लिए outbound links करना भी बेहतर माना जाता हैँ। outbound link seo क़े हिसाब से भी काम से काम एक ब्लॉग पोस्ट मे एक outbound link करना ही चाहिए। पर अपने ब्लॉग पर किसी high authority website का link ही अपने पोस्ट क़े लिए outbound link करें।
Blog promotion करें।
किसी भी ब्लॉग को सफल बनाने क़े लिए ब्लॉग का प्रमोशन करना भी जरुरी होता हैँ। क्योंकि internet पर हर रोज हजारों की संख्या मे new blogg open होते हैँ। पर उन्हें कोई नहीं जनता हैँ। इसलिए आप अपने ब्लॉग का प्रमोशन करने क़े ऊपर भी ध्यान दे। यदि आप एफोर्ड कर सके तो paid ब्लॉग प्रमोशन भी कर सकते हैँ।
Social midea पर blogg account create करें।
आप अपने ब्लॉग क़े free प्रमोशन करने क़े लिए social media प्लेटफार्म का उपयोग करें। आप facebook पर अपने ब्लॉग का पेज बनाकर उस पेज पर अपने ब्लॉग का url share करें। facebook क़े जैसे और भी social मिडिया प्लेटफार्म हैँ जहाँ पर आप अपने ब्लॉग का प्रमोशन free मे कर सकते हैँ। जैसे Tweeters, Instagram, Pinterest इत्यादि।
blogging for new beginners 2021
आज का लेख blogging for new beginners 2021 in hindi. आपको पसंद आये तो आप इस लेख को अपने दोस्तों क़े साथ और social media जैसे Facebook, Tweeters, Instagram, LinkedIn इत्यादि पर share जरूर कर दे यदि आपके मान मे कोई सवाल हो तों आप हमसे comments क़े माध्यम से पूछ सकते हैँ । जाते जाते facebook page like कर दें। blogging for new blogger tips in hindi और blogging for beginners एन्ड।