blogger बनाम wordpress koun sa platform best hai 2021 मे जाने
blogger vs wordpress koun sa platform best hai – क्या आप भी एक ब्लॉग , वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे है! और आप निश्चित नही कर पा रहे है। कि site wordpress पर बनाये या blogger पर ! तो हम आपकी कुछ मद्दत कर सकते है! ताकि आप अपना खुद का website open कर सके ।
Internet पर बहुत सारे website है। जो हमे ब्लॉग बनाने की सुविधा देती है ! पर इनमे से सबसे ज्यादा पॉपुलर वोर्डपेस और ब्लॉगर ही है। ये दोनों ही आपको ब्लॉग बनाने की सुविधा देते है। पर दोनों के काम करने के तरीके अलग अलग है।
आज इस लेख में wordpress vs blogger की तुलना करेगें! और आपको उन अन्तरो को दिखाने की कोशिश करेंगे ! जो आपके लिए मायने रखते हैं ! हमारा लक्ष्य आपको यह तय करने में मदद करना है कि आपके कौन बेहतर है।
क्या है आपके blog प्लेटफॉर्म में देखने के लिए?
इससे पहले हम wordpres vs blogger की तुलना शुरू करे ! इससे पहले ब्लॉग प्लेटफॉर्म चुनते समय कुछ बातों पर ध्यान दे।
godaddy nameservers (dns ) कैसे change है।
- Monetization options – क्या आप blog बनाकर Internet से पैसा कमाना चाहते है! यदि है तो आप एक ऐसा प्लेटफॉर्म चुने जिसमे Monetization के बहुत सारे options हो।
- Easy to use – आपको अपने ब्लॉग को जल्द setup करने , contents add करने , audience grow करने के लिए एक सरल आसान प्लेटफॉर्म का उपयोग करना चाहिए ।
- Support – आपको अपना ब्लॉक बनाते डिजाइन करते या सेटिंग करते समय सपोर्ट की जरूरत पड़ सकती है! यदि आप कहीं फस गए या आपका कोई प्रश्न है! तो आप जल्द से जल्द सपोर्ट चाहेंगे।
- Flexibility – आपको एक ऐसा प्लेटफार्म चुनना चाहिए जो आपके ब्लॉग बढ़ने पर उसमें अधिक संसाधन जोड़ते या उपयोग करने का अनुमति दें
2021 WordPress vs blogger [ वर्डप्रेस बनाम ब्लॉगर ]
- Easy to use ( उपयोग में आसानी)
- Ownership ( स्वामित्व )
- Desing ( डिजाइन )
- control ( नियंत्रण )
- Security ( सुरक्षा )
- Sapport ( सहयोग)
- Update
- Seo
2021 वर्डप्रेस बनाम ब्लॉगर – Overview blogger vs wordpress
जैसा कि हमने ऊपर में जाना वर्डप्रेस औऱ ब्लॉगर दुनिया में सबसे ज्यादा यूज होने वाले प्लेटफार्म हैं ।
बिल्टविथ के आकड़ो के अनुसार वर्डप्रेस दुनिया मे सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला प्लेटफॉर्म है और wordcamp साइट के अनुसार अभी 75 million से अधिक website wordpress पर रन कर रही है।
एक रिपोट के अनुसार one million सीटो में blogger का हिस्सा 1 प्रतिसत के दुनिया मे दूसरे no पर है!
Esey to use उपयोग में आसानी
ज्यादा तर लोग जो ब्लॉग बनाते है उन्हें html, css की जानकारी नही हो । वो सिर्फ अपनी नॉलेज को ऑनलाइन share करने के लिए । या अपने बातो को साझा करने के लिए करते है।
blogger – इस पर ब्लॉग बनाना काफी आसान होता है! बस आपके पास gmail का email id होना चाहिए क्योंकि बिना id के आप ब्लॉगर पर login नही कर सकते है। इसका interface काफी यूजर फ़्रेंडली होता है! और इसका डिजाइन भी अच्छा होता है। पर किसी को इसका डिजाइन पसंद नही आता तो उसे चेंजेस करने के लिए html की जानकारी होना जरूरी होता हैं
wordpress – वर्डप्रेस ब्लॉग सेटअप करना काफी सरल प्रकिया है। इसमे किसी भी तरह की कोडिंग की जानकारी की आवश्यकता नही होती ! क्योंकि इसका सारा काम लगभग प्लुगिन्स के द्वारा ही होता है! और आप अपने साइट का जैसा डिजाइन चाहे चेंजेस कर सकते हैं! इसमे आपको html, css की जानकारी होना आवश्यक नही होती।
Ownership स्वामित्व
blogger – इसका पूरा डेटा google के server में store होता है! आप जब चाहे अपनी id से ब्लॉग open कर सकते है। पर इसके सर्वर को access नही कर सकते ! चुकी blogger.com googgle की प्रॉपर्टी है। और ये अपना बहुत सारे प्रोडक्ट को पहले ही बंद कर चुका है ! इसका क्या गारंटी है कि फ्यूचर में इसे बंद नही करेगा।
wordpres – इसका डेटा सेल्फ होस्टिंग में स्टोर किया जाता है! जिसका मालिक खुद आप होते है ! आप जब तक चाहे इसे चला सकते या फिर बैंड कर सकते है। आपका डेटा आपके पास ही रहेगा !
Desing डिजाइन
blogger- Template वेबसाइट की डिजाइन होता है। पर blogger पर काफी low क्वालिटी के template होते है ! जो ब्लॉगर या यूजर को पसंद नही आते ! कुछ कंपनियां है जो फ्री theme प्रोवाइड करती है। पर वह कुछ हद तक ही सही होती है।
wordpress – यहाँ पर आपके वेबसाइट के लिए बहुत सारे फ्री प्रीमियम टेम्प्लेट मौजूद है। इसपर आप अपने वेबसाइट का अपने मन मुताबिक लुक दे सकते है जो कि काफी आसान है।
control नियंत्रण
ब्लॉगर में एक सिंपल सा मैनेजिंग सिस्टम आता है ! जिसे आपको यूज़ करना होगा ! अगर आप इसमें कुछ एक्स्ट्रा फीचर ऐड करना चाहे भी तो ऐड नही कर सकते है ! इसमें जो है उसी से आपको काम चलाना पड़ेगा।
What is seo in hindi एसईओ क्या है?
वर्डप्रेस एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है ! जो आपको अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडिफाई करने की सुविधा देती है। इसमें आप जो चाहे ऐड कर सकते है।
Security सुरक्षा
ब्लॉगर google का प्रोडक्ट है! और google का सिक्योरिटी सबसे अच्छी होती है। और जब आप ब्लॉग बनाते है तो आपका डेटा गूगल के सर्वर में स्टोर होता है। इसलिए ब्लॉग को कोई भी हैकर हैंग नही कर सकता।
वर्डप्रेस भी बहुत सेक्यूर होता है । लेकिन हमें भी इसके लिए ध्यान देना होता है। आसान शब्दों में कहे तो ब्लॉगर की सेक्युरिटी वर्डप्रेस से ज्यादा होती है।
Sapport सहयोग
ब्लॉगर पर sapport न के बराबर होता है वही वर्डप्रेस में आपको काफी sapport काफी अच्छी मिलती है।
Update
ब्लॉगर new फीचर ऐड करने में या नई अपडेट लाने में बहुत ही पीछे है। इसमें कभी कभार नई फीचर ऐड होते है ! जो न के बराबर होते है।
wordpress open सोर्स सॉफ्टवेयर है ! इसलिए यह किसी एक के ऊपर डिपेंड नही है। इसे आप भी मॉडिफाई कर सकते है। यही कारण है कि इसके अपडेट बहुत ज्यादा आते रहते है।
Seo
ब्लॉगर seo के मामले में पहले से ज्यादा बेहतर हो गया है ! पर उतना भी नही जो हमारी जरूरतों को पूरा कर सके।
वर्डप्रेस seo friendly होता है और इसमे बहुत सारे फ्री प्रीमियम प्लुगिन्स होने के कारण आप अपने वेबसाइट seo को बेहतर कर साकते है।
निष्कर्ष- दोस्तो मेरे हिसाब से blogger vs wordpress में वर्डप्रेस सबसे बेस्ट प्लेटफॉर्म है। लेकिन आप blogging सीखना चाहते है तो आपको blogger से ही शुरुआत करनी चाहिए
आज का टॉपिक blogger vs wordpress koun sa platform best hai आपको कैसा लगा हमे comments के द्वारा जरूर बताएं