2021 मे ब्लॉग कैसे बनाये? WordPress blog kaise banaye
क्या आप भी blog बनाने के बारे में Internet पर search कर रहे है! तो यह post जरूर पढ़ ले। क्योकि आज हम बात करने वाले है । wordpress blog kaise banaye hindi me के बारे में जानकारीक्या आप भी blog बनाने के बारे में Internet पर search कर रहे है! तो यह post जरूर पढ़ ले। क्योकि आज हम बात करने वाले है । wordpress blog kaise banaye hindi me
Dosto आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कोई भी इंसान अपनी income से खुश नही है! और यही वह वजह है। जो इंसान को मजबूर कर देता है ! अपनी इनकम बढ़ाने को और उसके बाद इंसान Internet पर search में लग जाता है। internet से पैसे कैसे कामये के बारे में! इसलिए आज का टॉपिक है ! वर्डप्रेस पर ब्लॉग कैसे बनाये।
ऐसे तो Internet से पैसे कमाने के कई तरीके है! जिससे आप पैसे कमा सकते है! पर इनमे से सबसे ज्यादा पॉपुलर है ब्लॉगिंग (blogging) जी हाँ ब्लॉगिंग से आज के समय मे लाखो लोग घर पर ही बैठकर अच्छी खासी कमाई कर रहे है।
Blogging करने के लिए हमे एक website बनाना होता है। या फिर कहे ब्लॉग बनाना होता है ।
अब आप सोच रहे होंगे कि website, blog बनाने के लिए तो कोडिंग (coding) की जानकारी होनी चाहिए । तब ही हम ब्लॉग (blog) या वेबसाइट (website) बना सकते है। पर अब आपको परेशान होनी की जरूरत नही है। क्योंकि इसका निदान है। वर्डप्रेस (wordpress)
दोस्तो wordpress एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप बिना कोडिंग की जानकारी के website या blog बड़ी ही आसानी से बना सकते है ।
What is seo in hindi me एसईओ क्या है?
ब्लॉग बनाने के लिए WordPress एक पॉपुलर साइट में से एक है और फ्री है पर हमें wordpress पर ब्लॉग बनाने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है। जैसे domain name, hosting तो आइए हम जानते है कैसे वर्डप्रेस ब्लॉग बनाये (kaise wordpress blog banaye )
वर्डप्रेस पर ब्लॉग ( wordpress blog ) कैसे बनाये।
वर्डप्रेस वेबसाइट kaise banaye in hindi me
1. एक डोमेन नेम (domain name) खरीदे अपने वेेेबसाइट ब्लोग के लिए।
वर्डप्रेस ब्लॉग ( wordpress blog) या वेबसाइट बनाने के लिए हमे एक नाम की जरूरत होती है। जिसे हम domain name कहते है ! डोमेन नेम वेबसाइट या ब्लॉग का एक नाम होता है । जैसी की हमारे वेबसाइट का नाम hinditech.net है।इसी तरह आपके ब्लॉग के लिए एक name जरूरत होगी। जिसे आप godaddy से या कही और से एक या दो साल के लिए खरीद सकते है। और समय पूरा होने से पहले पैसे देकर dete को बढ़ा सकते है।
2. वेब होस्टिंग (web hosting) खरीदे ब्लॉग वेबसाइट के लिए।
domain name खरीदने के बाद जरूरत होती है। वेब होस्टिंग ( web hosting) की यह Internet पर एक जगह (space) होती है जहाँ पर आप अपने file डाक्यूमेंट जो ब्लॉग बनाने use होती है ! वो सारी फ़ाइले वेब होस्टिंग में ही स्टोर होती है। दोस्त वेब होस्टिंग खरीदने के लिए internet पर बहुत सारी वेबसाइट आपको मिल जाएगी। जिनमे से कुछ पोपुलर नाम है। ब्लूएहोस्ट (bluehost), होस्टगटोर (hostgator), गोड़ाड्डी (godaddy) यहाँ से आप वेब होस्टिंग खरीद सकते है। web hosting थोड़ा महंगा होता है । आप अपने जरूरत के अनुसार होस्टिंग ख़रीदे।
अभी आप worpress blog websites kaise banaye या kaise banate है के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।
3. डोमेन नेम को hosting से कनेक्ट करे
अपने ब्लॉग को ऑनलाइन करने लिए डोमेन नेम और होस्टिंग को आपस मे जोड़ना हो। जैसे कि मानलीजिए मेरा डोमेन नेम godaddy पर है और होस्टिंग कही और तो इसे जोड़ने के लिए godaddy के dns management में जाकर server name को चेंज करना होगा। उसके बाद हमारा domain name और hosting आपस मे कनेक्ट हो जाएगा।
4. कन्ट्रोल पैनल ओपन करके वर्डप्रेस इनस्टॉल करे
जब आप होस्टिंग खरीदते है तो आपके ईमेल ईडी पर एक cpanel open करने का link और साथ मे user id or password भी भेजा जाता है ! आप उस link पर क्लिक करके cpanel को ओपन कर सकते है! या अपने होस्टिंग एकाउंट से भी ओपन कर सकते है।
अपना user id और password डालकर login करे। user id aur password को किसी के साथ share न करे। अब आपको wordpress blog बनाने के लिए वर्डप्रेस को install करना होगा! इसके लिए आपको कंट्रोल पैनल में softaculous app इंस्टालर ऑप्शन पर क्लिक करके वर्डप्रेस install कर ले।
5. अब अपना वर्डप्रेस ( wordpress ) ब्लॉग ओपन करे
अब आपका ब्लॉग बनकर तैयार हो चुका है। इसे ओपन करने के लिए आपके ईमेल पर एक लिंक आया होगा उस पर क्लिक करे!और admin में यूजर आईडी नीचे पासवर्ड लिखकर login करे। अब अपना वर्डप्रेस ब्लॉग (wordpress blog) पूरी तरह Internet पर online हो चुका है। आप चाहे तो यहाँ पर article लिखकर publish कर सकते है।
6. Theme install करे अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए
आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट (wordpress website ) को अच्छे लुक के लिए डिजाइन करना होगा ! इसके लिए आप एक अच्छी थीम चुने ! वर्डप्रेस पर आपको हजारो की संख्या में फ्री थीम अबलेबल है ! फिर भी अगर आपको फ्री थीम पसंद नही आता है ! तो आप एक प्रीमियम थीम (paid theme ) ख़रीदकर वर्डप्रेस पर इनस्टॉल कर सकते है।
थीम को सेट करने के लिए आपको वर्डप्रेस डैशबोर्ड (wordpress dashbord ) में जाकर Appearance के ऊपर क्लिक करे ! और उसके बाद थीम के ऊपर क्लिक करके आप अपना वर्डप्रेस थीम ( wordpress थीम ) को install करके activate कर सकते है।
7. अपने वर्डप्रेस वेबसाइट ब्लॉग के लिए प्लगइन इनस्टॉल करे।
अब आपको अपने जरूत के अनुसार प्लुगिन्स इनस्टॉल करे ! क्योकि वर्डप्रेस ब्लॉग का पूरा काम लगभग प्लुगिन्स से ही होता है! जैसे ब्लॉग का seo करने के लिए yoast या all in one seo pack plugins होता है ! आप वर्डप्रेस पर फ्री और paid दोनो तरह के प्लुगिन्स का इस्तेमाल कर सकते है।
8. अपने वर्डप्रेस ब्लॉग वेबसाइट के लिए Widgets का इस्तेमाल करे
वर्डप्रेस ब्लॉग ( wordpress blog ) को बेहतर लुक देने के लिए Widgets का इस्तेमाल कर सकते है ! इसका प्रयोग करके आप एक प्रोफेशनल वर्डप्रैस ब्लॉग बना सकते है।
Widgets का प्रयोग करने के लिए वर्डप्रेस डैशबोर्ड में जाकर Appearance के ऊपर क्लिक करके widgets को टच करे! और अपने ब्लॉग के अनुसार विडगेट्स चुने।
इसके बाद आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के डैशबोर्ड में जाकर add new post के ऊपर क्लिक करे ! article लिखकर पब्लिश कर सकते है। क्योकि अब आपका पूरा ब्लॉग बनके पूरी तरह से तैयार हो गया है।
दोस्तो आज अपने wordpress blog kaise ( वर्डप्रेस ब्लॉग कैसे बनाये ) banaye hindi me जाना यह पोस्ट आपको कैसा लगा हमे comments के द्वारा हमे जरूर बताएं। और फेसबुक page like कर दे।