Bihar ration card, kaise banaye, fcs bihar, epds bihar ration card, 2021, क़े बारे मे पूरी जानकारी hindi मे।
आज हम आपको बताने वाले है। की आप bihar ration card kaise बना सकते है। यहाँ पर आपको कुछ सरल प्रक्रिया भी बताएंगे जिसे आप बड़ी असानी क़े साथ fcs bihar, epds bihar ration card, बना पाएंगे। तों आइये शुरू करते है।
Bihar ration card 2021 – रासन कार्ड एक पहचान पत्र क़े तरह ही काम करता है। इससे आपको सरकारी काम मे भी बहुत फायदे मिलते है। कुछ सरकारी form तों ऐसे होते है जो बिना ration card क़े उसे आप अप्लाई ही नहीं कर पाएंगे। क्योंकि उस फॉर्म को भरने क़े लिए आपके पास रासन कार्ड का होना अनिवार्य होता है।
रासन कार्ड की जरूरत वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, और जाती, निवास, आय प्रणाम बनवाने क़े लिए होता है। और इसके होने से आपको हर महीने रासन भी सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर मिलता है।
अब bihar ration card बनवाने क़े प्रकिया को काफ़ी आसान कर दिया गया है। अब आपको epds bihar ration card बनाने क़े लिए सरकारी दफ़्तरो की चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि fcs bihar यानि बिहार सरकार क़े आधिकारिक वेबसाइट पर जाके आप online bihar ration card apply कर सकते है।
Bihar ration card list क़े प्रकार।
Ration card सभी व्यक्ति क़े लिए होता है। चाहे वो व्यक्ति ज्यादा अमीर हो या सबसे गरीब। ration card bihar मे हर व्यक्ति क़े आय पर निर्भर करता है की उसको कौन सा रासन कार्ड दिया जायेगा।
जैसा की आपको मालूम ही होगा की रासन कार्ड पुरे देश क़े लिए होता है। और यह सरकारी दस्तावेज क़े रूप मे उपयोग किया जाता है। और राशन कार्ड को बनाने क़े प्रकिया हर राज्य क़े लिए अलग अलग होता है। और bihar राज्य मे ration card bihar राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड (BSFC) सरकार द्वारा प्रबंधन किया जाता है।
Ration card bihar मे मुख्यतः चार प्रकार क़े जारी किये जाते है। जिसका list आप निचे मे देख सकते है।
- Apl ration card
- Bpl ration card
- AAy ration card
- Anpurna ration card
Apl ration card – एपीएल राशन कार्ड बिहार मे उन वयक्ति को दिया जाता जिनकी आय 24000 रूपये से ऊपर होती है। और इस का रंग
Bpl ration card – बीपीएल राशन कार्ड क़े उन व्यक्तियो प्रदान किये जाते है। जिनकी वार्षिक आय 24000 क़े निचे होती है। इस कार्ड क़े धारक को और कुछ सरकारी सुविधाएं मे भी काफ़ी छूट दीं जाती है
AAy ration card – अंत्योदय अन्न योजना कार्ड बिहार क़े उन व्यक्ति को जारी किए जातेेे है। जो बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और गरीबी रेखा से नीचे आते हैं।
Anpurna ration card – अनपूर्णा राशन कार्ड बिहार उन लोगो को जारी किये जाते है। जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक की होती है। इस योजना से जुड़े लोगो को 1000 रुपये हर महीने पेन्सन क़े रूप मे भी दिए जाते हैं।
Fcs bihar ration card apply करने क़े लिए दस्तावेज।
राशन कार्ड बनाने हेतु आपके पास कुछ दस्तावेज की जरुरत होती है। जो निम्नलिखित है।
- राशन कार्ड क़े लिए आवेदन कर्ता मूल्य रूप से बिहार क़े स्थाई निवासी होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- Address प्रमाण प्रत्र
- Mobile no
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज 2 फोटो
Epds bihar gov in से राशन कार्ड कैसे बनाये।
राशन कार्ड बनवाने हेतु परेशानियों को देखते हुए बिहार सरकार ने इसे और भी आसान कर दिए है अब राशन कार्ड बनाने क़े आपको सरकारी कार्यालय क़े चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। बल्कि अब आप बिना सरकारी office के चक्कर कटे बड़ी आसानी के साथ बिहार राशन कार्ड बना सकते है । तो आइए जान लेते है । fcs bihar ration card Kaise banaen के बारे में।
Epds bihar gov in से राशन कार्ड मुख्यतः दो तरीके से बनाये जा सकते है।
- online
- Offline
Online ration card कैसे apply करें।
ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको बहुत सारे blog बताते है पर जब आप बिहार सरकार क़े ऑफिसियल website epds.bihar.gov.in पर जायेंगे तों आपको online ration card apply करने क़े लिए भी ऑप्शन नहीं मिलेगा। क्योंकि अभी तक ration card apply करने क़े लिए बिहार मे online सुविधा का शुरआत नहीं किया है। पर आप यहां से राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉर्म डाउनलोड ( online ration card form download )जरूर कर पाएंगे।
Offline ration card apply कैसे करें।
बिहार ration card बनवाने क़े इच्छुक कोई भी लाभार्थी offline ration card क़े लिए आवेदन कर सकता है। लेकिन आपको राशन कार्ड आवेदन करने क़े लिए आपके पास अवश्यक़ दस्तावेज होना चाहिए। यदि आपके पास सभी दस्तावेज है। तों निचे दिए गए निर्देशों का पालन करके ऑफलाइन राशन कार्ड आवेदन कर सकते है।
- आप अपने जिले क़े कार्यालय तहसील / अंचल पर जाके राशन कार्ड आवेदन करने हेतु ration card form प्राप्त करें।
- राशन कार्ड फॉर्म को पूरा भरे जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि
- फार्म को पूरा करने क़े बाद सभी आवश्यक दस्तावेज लगाए।
- सभी दस्तावेज क़े साथ अपने जिले क़े कार्यालय तहसील / अंचल पर जमा करें।
- राशन कार्ड आवेदन फार्म को जमा करने पर आपको रिसीविंग स्लिप दिए जाते है।
- आप आपके राशन कार्ड बनने तक रिसीविंग स्लिप के जरिए राशन कार्ड स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
- यदि आप अपने राशन कार्ड की स्थिति चेक करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
Ration card का उपयोग।
राशन कार्ड का उपयोग हर सरकारी कार्य क़े लिए किया जा सकता है। जो निम्नलिखित है।
- ration card से आप सरकारी मूल्य पर राशन प्राप्त कर सकते है। जैसे चावल, गेहूं, कीरोसीन, चीनी इत्यादि।
- Ration card से आप पोसपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे अहम दस्तावेज बनाने क़े लिए उपयोग कर सकते है।
- राशन कार्ड को एक सरकारी दस्तावेज क़े रूप मे भी उपयोग कर सकते है।
- New बिजली कनेक्शन लेने क़े लिए राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है।
- पहचान क़े रूप मे भी राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है।
New ration card apply क़े लिए उपयोगी links.
fcs bihar, epds bihar ration card, Officel website
यदि आज का लेख bihar ration card, kaise banaye, fcs bihar, 2021, epds bihar ration card, आपको पसंद आये तों इसे share जरूर कर दे। और hinditech क़े लेटेस्ट पोस्ट अपने email पर पाने क़े लिए सब्सक्राइब जरूर करें।