best web hosting india 2021 | top wordpress,, hosting in india, in hindi. में पूरी जानकारी।
best web hosting india 2021 – किसी वेबसाइट के पॉपुलर होने में एक अहम योगदान hosting service का भी होता है। यदि आप भी अपने ब्लॉग के लिए होस्टिंग खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह लेख आपके काम का हो सकता है। क्योंकि आज के इस लेख में हम बात करने वाले है। top WordPress, hosting companies in india के बारे में।
Web hosting एक प्रकार का internet hosting service है। जो किसी व्यक्ति या कंपनी को internet पर online होने की सुविधा प्रदान करता है।
आपको हजारों की संख्या मे इंटरनेट पर hosting provider companies मिल जाएगी। इसलिए आज एक सही hosting चुनना काफ़ी मुश्किल सा लगता है। क्योंकि यदि हमें hosting companies का गलत चुनाव किया तों हमें बहुत नुकसान हो सकता है।
क्योंकि hosting किसी भी वेबसाइट को successful बनाने मे काफ़ी योगदान देता है। तों आइये शुरू करते है।
best web hosting india 2021 in hindi.
हम आपको यहाँ पर केवल भारत क़े लिए सबसे best hosting companies क़े बारे मे बताने वाले है जिसका लिस्ट आप निचे देख सकते है।
- Hostinger in india
- Hostgatore in india
- Big Rock in india
Best web hosting in india.
Best hostinger
सभी hosting सर्विस कम्पनी मे से Hostinger को मैंने no 1 पर रखा है। क्योंकि यह hosting india क़े लिए सबसे अच्छा है। और इसका uptime भी 99.99 है। पर इसका data सेंटर india मे स्थित नहीं है। फिर भी इसकी speed इंडिया मे काफ़ी अच्छी है। जो आपके blog और website क़े लिए काफ़ी अच्छा है।
अगर होस्टिंगर वेब होस्टिंग की प्राइस की बात करें तों यह आपको सिंगल साइट क़े लिए 79 रुपये पर मंथ मे मिल जायगी जो एक काम ट्रैफिक साइट क़े लिए काफ़ी अच्छा या आप अपनी blog wordpress पर शुरु करना चाहते है तों भी आप इस प्लान को खरीद सकते है।
Hostgatore web
हॉस्टगेटर भी काफ़ी बढ़िया होस्टिंग प्रोवाइडर है जो india मे बेस्ट होस्टिंग सर्विस देता है। इस वेब होस्टिंग पर काफ़ी पॉपुलर और बड़ी वेबसाइट भी होस्ट है। इसका शुरूआती प्लान 139 रूपये प्रति महीने मे मिल जायेंगे। जिसमे आप अपना सिंगल डोमेन होस्ट कर सकते है।
इसका data सेंटर india और usa दोनों जगह मे है। इसलिए यदि आपकी साइट india क़े यूजर क़े लिए है तों आप indian सर्वर ही सलेक्ट करें। और आप usa क़े यूजर को टारगेट करके वेबसाइट या ब्लॉग बना रहे है तों होस्टिंग सर्वर भी usa का ही चुने। आप जहाँ का सर्वर सलेक्ट करते है वहाँ आपकी साइट काफ़ी fast ओपन होती है।
हॉस्टगेटर मे आपको 10 gb ssd डिस्क space, 100 GB Transfer, 5 Email Account(s), Unlimited डाटाबसेस, और फ्री ssl सर्टिफिकेट मिल जायेंगे। जो एक न्यू blog और website क़े लिए बेस्ट है।
Bigrock hosting in india
Bigrock भी एक अच्छा hosting service provider है। जिसपे आप अपना blog और website को असानी से होस्ट कर सकते है। यदि आप एक fast होस्टिंग कंपनी की तलाश कर रहे है। आप इसका इस्तेमाल कर सकते है। इसका शुरुआती होस्टिंग प्लान आपको 139 रुपये पर महीने मे मिल जाते है। जिसमे आप एक वेबसाइट को होस्ट कर सकते है। और आपको यहाँ 20 gb disk space or 100 GB Transfer, FREE SSL Certificate 5 Email(s) मिलते है। यहाँ uptime 99.99 आपको मिलेगा।
दोस्तों बिगरॉक का कास्टमर सपोट भी कभी अच्छा है। इसमें आप डायरेक्ट मोबाइल फ़ोन से कॉल करके और चैट क़े द्वारा मदद ले सकते है। इसका data सेंटर india और usa दोनों जगह मे है। इसलिए यदि आपकी साइट india क़े यूजर क़े लिए है तों आप indian सर्वर ही सलेक्ट करें।
नोट – आप ऊपर दिए गए किसी भी hosting को buy कर सकते है। लेकिन होस्टिंगर का speed काफ़ी अच्छा है।
wordpress plugins install kaise kare.
best wordpress plugins for seo
होस्टिंग खरीदने से पहले आप उसके बारे मे पूरी तरह रिसर्च कर ले उसके बाद मे ही कोई वेब hosting ख़रीदे। क्योंकि यदि आप कोई गलत hosting buy करते है। तों उससे आपके blog और वेबसाइट पर काफ़ी ख़राब असर होता है।