Backlink kya hai ( what is backlink for seo in hindi ) बहुत से new blogger के मन मे अक्सर यह सवाल होता हैं कि बैकलिंक क्या है ! और एसईओ के लिए क्यों जरूरी होता हैं ! इसलिए आज के इस लेख में हम जानेंगे backlink kya hai और seo के लिए क्यों जरूरी है। के बारे में।
हालांकि जो blogging के फील्ड में पहले से है तो उन्हें पता ही होगा कि backlink क्या है और seo ( search engine optimization ) के लिए कितना जरूरी होता है! पर जो अभी अभी blogging के fild में आये है ! उन्हें नही पता होता कि Backlink kya hai और इसका एसओ में क्या रोल होता है।
मैं एक बात क्लियर कर देना चाहता हूँ कि कोई भी ब्लॉगर ब्लॉगिंग के छेत्र में शुरू शुरू में ही एक्सपोर्ट नही बन जाता है ! पहले वह ब्लॉगिंग करने के लिए सीखता है! और उसका ज्ञान धीरे धीरे बढ़ता तो वह कुछ समय सीखने के बाद एक blogging एक्सपर्ट बन जाता है।
जब वह एक ब्लॉगिंग एक्सपर्ट बन जाता है तो वह किसी भी new blog को बड़ी ही आसानी के साथ google search engine में रैंक करा लेता है! इसलिये ब्लॉगिंग के छेत्र में सीखना बहुत ही जरूरी होता है! यदि आप सीखेंगे नही तो आप अपने ब्लॉग पर new टेक्नीक कैसे apply कर पाएंगे।
चाहिए इन सब बातों को छोड़कर अपने टॉपिक की ओर चलते है और जानते है backlink क्या है के बारे में।
Backlink kya hai और seo के लिए क्यों महत्वपूर्ण हैं।
Backlink seo यानी search engine optimization सबसे ज्यादा use होने वाले शब्दों में से एक हैं! बैकलिंक एक webpage से दूसरे webpage पर आने वाले incoming link होते है! जब कोई वेबसाइट किसी अन्य webpage के साथ लिंक होता हैं तो उसे हम back link कहते है।
आसान भाषा मे बोले तो एक website या webpage को दूसरे website से जोड़ने की प्रक्रिया ही बैकलिंक कहलाती है! या एक website को दूसरे website से जोड़ने के लिए हम एक लिंक create करते है! उसे ही backlink कहते है! आप अपने वेबसाइट के लिंक बनाने के लिए एक webpage का लिंक या आप अपना डोमेन नेम लिंक use कर सकते है।
किसी भी website or blog के webpage को search engine में rank करने के लिए उसमें back link का होना बहुत जरुरी होता हैं! अगर कोई website या webpage जिसके बैकलिंक बहुत ज्यादा होते है तो वह पेज सभी search engine में सबसे top पोजीशन पर होता है! यही backlink का मतलब भी होता है।
मुझे उमीद है अब आप बैकलिंक के बारे में काफी हद तक समझ गए होंगे! लेकिन इसे और अच्छे से समझने के लिए आपको बैकलिंक बैकलिंक कितने प्रकार के होते है के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है ! तो आइए जानते है।
बैकलिंक कितने प्रकार के होते है। type of backlink in hindi.
बैकलिंक मुखयत दो प्रकार के होते है।
- Dofollow backlink
- Nofollow backlink
Dofollow backlink – यह वह बैकलिंक होता है जो एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट को link juce पास करता है ! यानी एक website से दूसरे website में जाने का रास्ता देता है उसे dofollow बैकलिंक कहते है! Buy default सारे लिंक dofollow ही होते है! यदि आप अपने ब्लॉग के लिए backlink बनाते है ! तो वह backlink यदि dofollow होता है तो वह आपकी ब्लॉग की ranking में काफी मदद करता है।
Nofollow backlink – यह वह backlink होता जिसमे nofollow tag लगा हुआ होता है! जिसकी वजह से यह link juce पास नही कर पाता है! यानी एक website से दूसरे वेबसाइट में जाने के रास्ते को ब्लॉक् करता है! और यह backlink आपके ब्लॉग को ranking में कोई मदद नही कर पाता फिर भी seo ( search engines optimization ) के लिए जरूरी होता है! यदि आप अपने website के लिए 80 प्रतिशत dofollow backlink बनाते है तो आपको 20 प्रतिशत nofollow backlink बनाना होगा ।
अभी अपने dofollow औऱ nofollow backlink के बारे जाना और अब कुछ और बैकलिंक के बारे में बात करते है जो seo के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।
High Quality Backlinks – आपको अपने niche से releted किसी high ranking वाली website से dofollow back link आना ही High Quality Backlinks कहलाता है ! इसमें वह वेबसाइट शामिल होती हैं ! जिनका da ( domain athority ) और pa ( page athority ) high हो यानी पूरा 100 हो या लगभग इसके करीब हो! ऐसे backlink seo के लिए काफी फायदेमंद साबित होते है! जो आपके वेबसाइट के da और pa को बढ़ाने में help full होते है|
Low Quality Backlink – ऐसे बैकलिंक जो किसी अनजान व unreleted niche तथा कमजोर वेबसाइट से आती है। वो Low Quality Backlinkकहलाते है! ऐसे backlink आपके वेबसाइट को कोई भी फायदा न करके सिर्फ और सिर्फ नुकसान ही पहुचते है! इससे आपके website का बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है !जैसे आपकी साइट की search engine ranking गिर जाना, spam score बढ़ जाना इत्यादि ! इसलिये आप ऐसे back link बनाने से बचे।
anchor text backlink – वह text जिसे हम hyperlink के लिए use करते है! वही anchor text backlink कहलाता है! इस तरह के बैकलिंक का उसे अपने website के particular keywords keywords को search इंजिन में रैंक करने के लिए हम करते है।
Backlink seo के लिए क्यो महत्वपूर्ण है। in hindi, kya hai.
यदि आप blogging कर रहे है तो आपको ब्लॉगिंग में सफलता पाने के लिए बहुत सारी quality backlink बनानी होगी! क्योंकि बिना back link कोई भी साइट सर्च इंजिन में रैंक नही कर पायेगी ! और आपका blog post कभी भी search engine के search result में no – 1 पर रैंक नही कर पायेगा! जिससे आपको ऑर्गेनिक ट्रैफिक नही मिल पाएगी।
आपको अपने वेबसाइट पर backlink बनाने के बहुत से फायदे होते है! जो आपके website को google में highger रैंक दिलवा सकता है! Site का अच्छा seo सिर्फ backlink पर ही निर्भर करता है! आपकी ब्लॉग वेबसाइट पर जितनी ज्यादा बैकलिंक होगी उतनी ही आपकी साइट का seo मजबूत होगा! इसलिए आप हमेशा बैकलिंक को महत्व दे! और कैसे भी करके अपने साइट के लिए क्वालिटी बैकलिंक बनाते रहे! क्योकि बैकलिंक बनाने की कोई सीमा नही होती।
Backlink के कुछ सबसे बड़े फायदे के बारे में जानते है।
Backlink से फायदे। Benifit of back link . seo in hindi
ऊपर में अपने बैकलिंक से फायदे के बारे में आप कुछ तो समझ ही चुके होंगे! लेकिन अब हम बात करेंगे सबसे बड़े फायदे के। तो आइए जानते है।
Orgenic traffic– बैकलिंक आपको search engine में better ranking पाने में बहुत हेल्प करती है! यदि आपका content orgenic click पा रहा है! तो सर्च इंजन की रैंकिंग में आपकी साइट का naturally higher rank हो जाएगा! जिससे आपकी साइट के visitor की संख्या में बृद्धि हो जाएगी।
Domain Authority व Page Authority – किसी भी ब्लॉग और वेबसाइट पॉपुलरटी की पहचान होता है उस site DA ( domain athority) or PA (page athority ) और da या pa को बढ़ाना है तो बैकलिंक से ही बढ़ सकता है।
Blog traffic – बैकलिंक बनाने के कारण आपके ब्लॉग की traffic में दिनों दिन बृद्धि होती है ! और आपकी ब्लॉग की search engine में भी अच्छी खासी रैंक कर जाती है! और आपका ब्लॉग पोस्ट जल्द ही इंडेक्स होने लगती है।
Refral traffic – जब आप किसी site पर जाकर कोई भी बैकलिंक क्रिएट करते है तो आपका उस साइट पर एक लिंक बन जाता है ! और जो यूजर उस लिंक पर click करके आपके साइट पर आता है तो वह रेफरल ट्रैफिक होता है ! इसलिए यदि आपके साइट का बैकलिंक बहुत ही ज्यादा होगा तो आपको उतना ज्यादा ही रेफरल ट्रैफिक मिलेगा।
मैं आशा करता हु आपको backlink क्या है और seo के लिए क्यों महत्वपूर्ण है के बारे में पूरी तरह समझ चुके होंगे! फिर भी यदि आपका कोई प्रशन हो तो आप comments के द्वारा पूछ सकते है। और यह लेख आपको पसंद आये तो इसे facebook और tweeter पर share जरूर करे! Facebook page Like करे।