क्या आप भी atm kya hota hai के बारे में जानना चाहते हैं यदि हा तो आप इस पूरे लेख को अंत तक पढ़े । क्योंकि इस पूरे लेख में हम एटीएम क्या है के बारे पूरी जानकारी देने वाले है । और एटीएम का फुलफॉर्म क्या( atm fullform ) होता है। और इसकी शुरुआत कहा से और कब हुई।
Atm kya hai in hindi
Atm का फुलफॉर्म ( fullform ) या पूरा नाम Automated Teller Machine आटोमेटेड टेलर मशीन होता है जिसे हम हिंदी में स्वचलित गणक मशीन और ऑटोमैटिक बैंकिंग मशीन ( automatic banking machine ) कहते है। यह हमें पैसे withdraw और cash deposit करने में हमारी मदद करता है।
mobile phone se paise kaise kamaye
एटीएम को आसान भाषा में समझे तो यह वह automatic banking machine होता है जो हमे बैंक से पैसे निकालने और पैसे जमा करने के लिए 24 घंटे सेवा प्रदान करता है। यदि आपको बैंक से पैसे निकालने है तो आपको अपने बैंक पर जाकर उसके खुलने का इंतेज़ार करना होता है। और जब बैंक ओपन हो जाए तो आपको पैसे withdraw का फार्म भरकर घंटों लाइन में खड़ा होने के बाद आपके पैसे निकालते है वहीं आप atm card की मदत से आप अपने पैसे चंद मिनट मे ही निकाल सकते है।
Automated Teller Machine kya hai In Hindi
Automated Teller Machine यानी atm एक ऐसी machine है जो हमारी बैंकिंग सम्बंधी कार्यों को और अधिक आसान कर दिया है। क्योंकि अब आपको अपने बैंक में पैसे जमा करने तथा पैसे निकलने के लिए आपको लाइन में खड़े रहकर इंतजार करना नहीं है। बस आप 🏧 जाइए और बैंक account से पैसे निकालिए या फिर जमा कीजिए।
Atm का इतिहास क्या है in hindi
Atm का पहला उपयोग 27 जून 1967 को लंदन के बार्केले बैंक के द्वारा किया गया था ! इसलिए माना जाता है कि एटीएम का पहला प्रयोग लंदन मे ही किया गया था! शुरुआत में atm machine को बैंकोग्राफ के नाम से जाना जाता था।
Paytm kya hai kyc kaise kare in hindi
Atm के आविष्कार का श्रेय जॉन शेफर्ड बैरन (John Shepherd Barron) को दिया जाता है! जिनका जन्म ब्रिटिश शासन कल भारत में 23 जून 1925 को मेघालय में स्थित शिवलाग में हुआ था! श्रेय जॉन शेफर्ड बैरन atm का पिन शुर शुरु में 6 अंको का रखना चाहते थे! पर उनकी पत्नी का मानना था कि 6 अंको का पिन नंबर को याद रखना थोड़ा मुश्किल होगा इसलिए उन्होंने अपने पति जॉन शेफर्ड बैरन को एटीएम पिन नंबर को 4 अंको का रखने को कहा। जो कि आज भी हमारा एटीएम का पिन 4 अंको का ही होता है।
Atm Card kya hai hindi me
Atm card एक plastic का कार्ड होता है जो आपको आपके बैंक के द्वारा दिया जाता है ! यह एटीएम card आपके बैंक account से link किया हुआ होता है ! card का उपयोग आप अपने बैंक से पैसे निकालने के लिए किसी भी atm machine में कर सकते है! इसके अलावा आप एटीएम card से online shopping, offline shoping कर सकते है! एटीएम card का यूज करने के लिए आपके bank account में पैसे होना चाहिए। यदि आपके bank account में पैसे नहीं है तो आप एटीएम का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
Atm card से पैसे कैसे निकले।
एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको अपने नजदीकी atm machine में जाए।
- सबसे पहले आप अपना atm card machine में डाले।
- अपना भाषा सलेक्ट करे। जैसे हिंदी and English
- अब आप withdraw के ऑप्शन को सलेक्ट करे।
- अब आप अपना अकाउंट टाइप सलेक्ट करे । जैसे saving account, carent account इत्यादि।
- इसके बाद अपना पैसे निकालने के लिए अमाउंट टाइप करके ओक करे।
- लास्ट ऑप्शन मे आप अपने एटीएम के 4 अंको का गुप्त कोड टाइप करके ओक करते ही आपके पैसे निकलने का प्रॉसेस शुरू हो जाएगा।
- जब आपका पैसे निकाल जाए तो cancle के बटन को दबा दे ।
Atm से पैसे कैसे जमा करते है।
यहां आप atm से पैसे जमा करने को लेकर आप कंफ्यूज न हो ! क्योंकि पैसे जमा करने के लिए एक अलग atm machine होता है! जिसमे आप बड़ी ही आसानी के साथ पैसे जमा कर सकते हैं! पर हर बैंक का Cash deposit atm machine अलग अलग तरह के होते है।
कुछ बैंक अभी cash deposit card देते है जो एटीएम कार्ड की तरह होते है! उसे एटीएम डिपॉज़िट मशीन में डालकर भी आप पैसे जमा कर सकते है! यदि आपके पास कार्ड नहीं है ! तो मोबाइल नंबर और बैंक account number type करके भी पैसे जमा कर सकते है।
आज का टॉपिक atm kya hota hai एटीएम क्या हैं in hindi me आपको कैसा लगा ! हमे comments के द्वारा जरूर बताए । और हमारा facebook page like व share करे।