एटीएम कार्ड से पैसे चोरी कैसे होते है एटीएम फ्रॉड के तरीके जानिए हिंदी मे।
क्या आपको पाता है की Atm कार्ड से पैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे चोरी होते है। अभी क़े समय मे बहुत लोग एटीएम से ठगी का शिकार हो जाते है। पैसा ठगी करने वाले लोग नए नये टेक्निक निकल कर लोगो से पैसे ठग लेते है। इसलिए मैंने सोचा की आज क़े इस लेख मै क्यों न् एटीएम कार्ड से पैसे कैसे चोरी होते है इसके बारे मे आप सभी को जानकारी दे दू।
एटीएम से गलत तरीके का इस्तेमाल कर दूसरे का पैसे निकाल लेना कोई नई बात नहीं है। आये दिन आपको अखबार मे एटीएम से फ्रॉड क़े तरीके क़े बारे न्यूज़ छपते ही रहते है। फिर भी ठग एटीएम क़े द्वारा पैसे ठग ही लेते है।
ठग आपके एटीएम से पैसे चुराने क़े लिए नये नये तरीके अपनाते हुए पैसे चोरी करते है ये ठग अपने आप कभी बैंक का कर्मचारी बताकर आपकी एटीएम की सारी जानकारी हासिल कर आपके बैंक अकाउंट क़े सारे पैसे चुरा लेते है। यदि आप बैंक मे कम्प्लेन करते भी है तो बैंक वाले आपको ट्रांजेक्शन हिस्ट्री दिखा कर बोलते है की आपने अपने पैसे खुद ही निकले है।
अब हम जो एटीएम मशीन को पैसे निकलने क़े लिए use करते है। उस मशीन मे भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगाकर ठग हमारे सभी एटीएम डाटा कलेक्ट कर हमारे पैसे चुरा लेते है। ठगी बहुत तरीके से की जा रही है इसलिए आप हमेंशा सतर्क रहे।
एटीएम से पैसे चुराने वालो से कैसे बचे।
यदि आप बैंक क़े द्वारा दिए गए एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आप हमेशा सावधानी से ही उसका उपयोग करें। यदि आप एटीएम मशीन मे पैसे निकलने क़े लिए जाते है तो आप उस एटीएम मशीन को अच्छे से चेक करने क़े बाद ही अपना एटीएम कार्ड उस मशीन मे डाले। यदि आपको लगता है की मशीन मे छेड़छाड़ हुई है तो इसकी सुचना जल्द ही बैंक को दे। और उस मशीन मे अपना एटीएम कार्ड न् डाले।
अगर आपके पास कोई फ़ोन कॉल आता है और कॉल करने वाला व्यक्ति अपने आप को बैंक क़े कर्मचारी बताकर आपसे एटीएम कार्ड की डिटेल मांगता है तो आप सगज़ हो जाये क्योकि सारी बैंक आपसे एक ही बात कहता है की आप अपना एटीएम कार्ड डिटेल और ओटीपी ( one time password ) किसी क़े साथ मे share न करें। बैंक आपसे आपके एटीएम कार्ड डिटेल या ओटीपी नहीं मांगता है।
यदि कोई कॉल करके आपके एटीएम कार्ड क़े डिटेल मांगता है तो आप समझ जाये की वो आपके पैसे चुराने वाला है। इसलिय उसे अपने कार्ड का डिटेल न दे। कभी कभी कोई व्यक्ति आपको कॉल करके आपको पैसे या लॉटरी की लालच देकर भी आपकी कार्ड डिटेल मागने की कोशिश करता है यदि आप उसके झांसे मे आ गए तो आपके पैसे वो उड़ा ले जायेगा। इसलिए आप हमेशा सावधान रहे।
quora se paise kaise kamaye 2021 | quora space kya hai
आज का लेख एटीएम कार्ड से पैसे चोरी कैसे होते है एटीएम फ्रॉड के तरीके जानिए हिंदी मे आपको कैसा लगा हमें कमेंट्स क़े जरिये जरूर बताए। यदि आपको यह लेख पसंद आये तो इसे social media site पर share करें और facebook page like करें।